बाड़मेर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा कि दुख की बात है कि राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस और टैंकर में टक्कर होने से लोगों ने अपनी जान गंवाई. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पीएमओ के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वालों के निकट परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायलों में प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.