शहडोल। महिला क्रिकेट के लिए आज बड़ा दिन है. पहली विमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है. मुंबई के जिओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह ऑक्शन चल रहा है. जहां अभी कैप्स प्लेयर्स की बोली लगाई जा रही है. ऐसे में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों पर भी इस ऑक्शन पर नजर है. मध्यप्रदेश के भी कई खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल है. जिसमें पूजा वस्त्रकार पर सबकी नजर थी, क्योंकि पूजा भारतीय महिला टीम की एक दमदार आलराउंडर हैं.
पूजा पर लगी करोड़ों की बोलीः भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार जो कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली हैं. महिला प्रीमियर लीग के लिए उन पर भी करोड़ों की बोली लगाई गई है. जैसा कि पहले ही उम्मीद की जा रही थी कि पूजा वस्त्रकार को महिला प्रीमियर लीग में काफी अच्छे दाम मिलेंगे और हर फ्रेंचाइजी टीम उसे अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. चाहे पुरुष आईपीएल हो या विमेंस प्रीमियर लीग दोनों की जगह फटाफट क्रिकेट के फारमेट में हरफनमौला खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर रहती है. पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर हैं, इसीलिए उनकी बोली काफी ऊपर गई.
MP: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ETV भारत से सौम्या की बात, जिस रणनीति पर कर रहे थे काम उससे ही मिली जीत
मुंबई और यूपी की फ्रेंचाइजी में मची रही होड़ः नीलामी के दौरान जैसे ही पूजा वस्त्रकार का नाम आया दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मुंबई की फ्रेंचाइजी टीम के बीच पूजा वस्त्रकार को खरीदने की होड़ मच गई. शुरुआती रुझान में दिल्ली ने पूजा को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उत्तर प्रदेश और मुंबई की फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त बोली देखने को मिली. पूजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दोनों ही फ्रेंचाइजी टीमों ने पूरा दम लगाना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से लगातार पूजा वस्त्रकार के दाम बढ़ते रहें लेकिन आखिर में मुंबई ने इस लड़ाई में जीत हासिल की और मुंबई की फ्रेंचाइजी पूजा वस्त्रकार को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही. अंततः पूजा वस्त्रकार को मुंबई की टीम ने 1.90 करोड रुपए में खरीदा है.
U-19 Women World Cup विजेता टीम की सदस्य सौम्या तिवारी बोली-अगला टारगेट वर्ल्ड कप जीतना
भारतीय महिला टीम की अहम खिलाड़ी हैं पूजाः बता दें की पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. जिनकी बल्लेबाजी भी शानदार है तो वहीं गेंदबाजी भी दमदार है. पूजा वस्त्रकार इन दिनों भारतीय टीम की परमानेंट खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाती हैं. टी-20 के लिए पूजा वस्त्रकार एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वैसे भी क्रिकेट के इस सबसे छोटे फारमेट में जिस टीम के पास सबसे ज्यादा बेहतर हरफनमौला खिलाड़ी होते हैं, वह टीम उतनी ही मजबूत मानी जाती है.
पूजा के क्रिकेट करियर पर एक नजरः पूजा वस्त्रकार के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें. पूजा वस्त्रकार ने गेंदबाजी में दो टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए हैं. जबकि 26 वनडे मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 43 टी-20 मैच में 28 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो दो टेस्ट मैच में इनके 37 रन है. इसके अलावा 26 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 463 रन हैं. इसके अतिरिक्त 43 टी-20 मैचों में पूजा ने 257 रन बनाए हैं, जिसमें 37 नाबाद इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.