नई दिल्ली : यूनियन बजट 2022 पेश किए जाने के बाद इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वित्त मंत्री ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी समेत बजट की आलोचना कर रहे लोगों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि वे तर्कपूर्ण बातें सुनने को हमेशा तैयार हैं, लेकिन बिना पढ़े ट्वीट करने की प्रवृत्ति ठीक नहीं.
प्रेस वार्ता में मौजूद वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को शायद समझ में नहीं आया.
इससे पहले पीएम मोदी ने बजट 2022 को आत्मनिर्भर भारत का बजट करार दिया. उन्होंने वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद कहा कि बजट में ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. बजट पर पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा डिफेंस सेक्टर के लिए भी महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट
प्रधानमंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट को आम जन के अनुकूल और प्रगतिशील करार दिया. उन्होंने कहा कि 100 साल की भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है. उन्होंने कहा, यह बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य जन के लिए अनेक नए अवसर बनाएगा.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2022 पर प्रतिक्रिया, पढ़ें किसने क्या कहा
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर निराशा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया कि बजट में युवा, किसान, नौकरीपेशा वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है. बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने बजट को जीरो-सम बजट करार दिया.