ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi : ये क्या बोल गए राहुल, 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं'

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा वार किया, जिसमें वह यह कहते हुए पाए गए कि दुर्भाग्य से वह सांसद हैं. गुरुवार को मीडिया से बात कहते हुए राहुल ने यह बात कही. उनका इतना कहना था, कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे.

rahul, jairam ramesh
राहुल, जयराम रमेश
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : लंदन से लौटने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिस पर सोशल मीडिया में वह खूब ट्रोल हुए. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से वह एक सांसद हैं. उनका इतना कहना था कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तुरंत उन्हें टोक दिया.

रमेश को लगा कि वे धीरे से अपनी बात कह रहे हैं, इसलिए यह दूसरों तक नहीं पहुंचेगी, लेकिन उनकी यह बात माइक्रोफोन तक आ गई. जयराम रमेश, राहुल गांधी को कह रहे थे कि आपने कहा कि दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं, इस पर आपका मजाक बनाया जा सकता है.

इसके बाद राहुल गांधी संभल गए. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से मैं आपके लिए सांसद हूं और क्योंकि आरोप मंत्रियों पर लगे हैं, इसलिए यह मरेा डेमोक्रेटिक राइट है कि मुझे बोलने का अधिकार दिया जाए. हालांकि, तब तक डैमेज हो चुका था. राहुल की बात सोशल मीडिया पर भी आ गई. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि रमेशजी यह दुर्भाग्य की बात है कि वह इस महान संसद में एक सांसद हैं, जिसकी वह अक्सर उपेक्षा भी करते हैं. पूनावाला ने कहा कि राहुल तो बिना प्रशिक्षण के कुछ बोल ही नहीं सकते हैं.

  • Well Jairam it is unfortunate for us that he is an MP in the August Parliament he so badly undermines & betrays..

    Sad that he can’t even make a statement without being coached! Wonder who coached him for his foreign intervention statement? pic.twitter.com/wOO3nTZ7TO

    — Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि कठपुतली की सबसे बड़ी बदकिस्मती यह है कि उसे पता नहीं की उसे चलाने वाला कौन है. उन्होंने एक फिल्म के इस डायलॉग का इस्तेमाल किया.

  • कठपुतली की सबसे बड़ी बदक़िस्मती यह है कि उसे पता नहीं की उसे चलाने वाला कौन है - A dialogue from #TheTashkentFiles

    pic.twitter.com/XPWEy3uo3M

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच संसद में ठनी हुई है. भाजपा का कहना है कि जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उनकी मांग जारी रहेगी. दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि राहुल द्वारा माफी मांगें जाने का कोई सवाल ही नहीं है. दरअसल, राहुल ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र नहीं है. उनके इस बयान पर ही राजनीतिक तूफान मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi PC : राहुल बोले, 'अडाणी मुद्दे पर पीएम डरे हुए हैं, मुझे नहीं लगता सदन में मुझे बोलने दिया जाएगा'

नई दिल्ली : लंदन से लौटने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिस पर सोशल मीडिया में वह खूब ट्रोल हुए. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से वह एक सांसद हैं. उनका इतना कहना था कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तुरंत उन्हें टोक दिया.

रमेश को लगा कि वे धीरे से अपनी बात कह रहे हैं, इसलिए यह दूसरों तक नहीं पहुंचेगी, लेकिन उनकी यह बात माइक्रोफोन तक आ गई. जयराम रमेश, राहुल गांधी को कह रहे थे कि आपने कहा कि दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं, इस पर आपका मजाक बनाया जा सकता है.

इसके बाद राहुल गांधी संभल गए. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से मैं आपके लिए सांसद हूं और क्योंकि आरोप मंत्रियों पर लगे हैं, इसलिए यह मरेा डेमोक्रेटिक राइट है कि मुझे बोलने का अधिकार दिया जाए. हालांकि, तब तक डैमेज हो चुका था. राहुल की बात सोशल मीडिया पर भी आ गई. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि रमेशजी यह दुर्भाग्य की बात है कि वह इस महान संसद में एक सांसद हैं, जिसकी वह अक्सर उपेक्षा भी करते हैं. पूनावाला ने कहा कि राहुल तो बिना प्रशिक्षण के कुछ बोल ही नहीं सकते हैं.

  • Well Jairam it is unfortunate for us that he is an MP in the August Parliament he so badly undermines & betrays..

    Sad that he can’t even make a statement without being coached! Wonder who coached him for his foreign intervention statement? pic.twitter.com/wOO3nTZ7TO

    — Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि कठपुतली की सबसे बड़ी बदकिस्मती यह है कि उसे पता नहीं की उसे चलाने वाला कौन है. उन्होंने एक फिल्म के इस डायलॉग का इस्तेमाल किया.

  • कठपुतली की सबसे बड़ी बदक़िस्मती यह है कि उसे पता नहीं की उसे चलाने वाला कौन है - A dialogue from #TheTashkentFiles

    pic.twitter.com/XPWEy3uo3M

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच संसद में ठनी हुई है. भाजपा का कहना है कि जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उनकी मांग जारी रहेगी. दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि राहुल द्वारा माफी मांगें जाने का कोई सवाल ही नहीं है. दरअसल, राहुल ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र नहीं है. उनके इस बयान पर ही राजनीतिक तूफान मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi PC : राहुल बोले, 'अडाणी मुद्दे पर पीएम डरे हुए हैं, मुझे नहीं लगता सदन में मुझे बोलने दिया जाएगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.