ETV Bharat / bharat

Ujjain Kumar Vishwas: अविश्वास और आघात की कुमार कथा! सरकारी समागम में RSS पर सवाल, कहां तक जाएगा बवाल

कुमार विश्वास की उज्जैन में हुई रामकथा में नई कहानी हो गई. विश्वास की कथा में अविश्वास भी हुआ और आघात भी. सवाल कई खड़े हुए, सरकारी आयोजन में आरएसएस पर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कि, सरकार की नाक के नीचे कैसे ये कारनामा हुआ. जब सामने कतार में संघ की जमीन से आए सरकार के मंत्री सांसद बैठे थे और कुमार विश्वास अपने अंदाज में संघ वालों को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ बता गए.

Ujjain Kumar Vishwas RSS
उज्जैन कुमार विश्वास आरएसएस
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:22 PM IST

भोपाल। आरएसएस अमूमन टिप्पणियों के मामले में इतनी जल्दी मुंह नहीं खोलता, लेकिन बीजेपी से जवाब देने में देरी नहीं हुई, पलटकर नसीहत आई कि, कथा करने आएं हैं कुमार कथा ही करें प्रमाण पत्र ना बाटें. फिर वो सब हुआ जो अमूमन ऐसे प्रसंगों के बाद होता है. कुमार विश्वास की माफी या सफाई जो कह लीजिए वो भी आई और फिर सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी भी लहराई. चिट्ठी का मजमून ये था कि, कुमार विश्वास की आरएसएस को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी की वजह से समाज में रोष व्याप्त है लिहाजा कथा पहले ही खत्म करवा दी गई. हालांकि, बाद में चिट्ठी भी फर्जी ही निकली, खैर इसमें 2 राय नहीं कि चुनावी साल में कुमार विश्वास का ये बयान एमपी में तो बवाल बनेगा. देश तक भी नए सवाल की तरह जाएगा. क्योंकि मामला बीजेपी की जड़ और ज़मीन से जुड़ा है.

कुमार की कथा में कई ट्विस्ट: वीडियो झूठ नहीं बोलते और सोशल मीडिया के इस दौर में बात से पलटना भी आसान नहीं होता. लिहाजा कुमार विश्वास जब माफी मांगते सीन में ये सफाई देते हुए आए कि, संघ को अनपढ़ कहने का संदर्भ असल में उनके यहां काम करने वाला एक लड़का था. जो संघ परिवार से ही आता है, लेकिन ये सफाई भी बेअसर रही क्योंकि जो कुमार विश्वास ने शब्दश कहा वो तो सबका आंखो देखा और कानों सुना था. उस पर विश्वास ने ये भी कह दिया कि जो मैं बोल रहा हूं वही अर्थ समझें नए अर्थ समझेंगे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं.

Ujjain ऐसा क्या हुआ कि डॉ.कुमार विश्वास ने वीडियो जारी कर तंज कसा और मांगी माफी

बीजेपी की सलाह प्रमाण पत्र ना बांटे कुमार: बीजेपी की तरफ से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने ये नसीहत दी कि, कुमार विश्वास कथा करें प्रमाण पत्र ना बांटे. लेकिन पार्टी के ही एक और प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने तो ट्वीट कर कुमार विश्वास की पिटाई की बात तक कह दी. इस कहानी में कांग्रेस की भी एंट्री हुई कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने संघ पर की गई कुमार विश्वास की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि "RSS अनपढ़ है" कुमार विश्वास जी के इस कथन से मैं इत्तफाक नहीं रखता. जिस वि.वि के कुलाधिपति हिटलर- मुसोलिनी हों, अनुचर झूठ को आग की फैला देते हों, सुशिक्षितों को भी मूर्ख बना देते हों वह अनपढ़ कैसे? मिश्रा ने भी कुमार को सबक देते हुए कहा कि कथाकारों को धर्म के घोड़े पर सवार होकर राजनैतिक टिप्पणियां करना भी अनुचित है.

भोपाल। आरएसएस अमूमन टिप्पणियों के मामले में इतनी जल्दी मुंह नहीं खोलता, लेकिन बीजेपी से जवाब देने में देरी नहीं हुई, पलटकर नसीहत आई कि, कथा करने आएं हैं कुमार कथा ही करें प्रमाण पत्र ना बाटें. फिर वो सब हुआ जो अमूमन ऐसे प्रसंगों के बाद होता है. कुमार विश्वास की माफी या सफाई जो कह लीजिए वो भी आई और फिर सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी भी लहराई. चिट्ठी का मजमून ये था कि, कुमार विश्वास की आरएसएस को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी की वजह से समाज में रोष व्याप्त है लिहाजा कथा पहले ही खत्म करवा दी गई. हालांकि, बाद में चिट्ठी भी फर्जी ही निकली, खैर इसमें 2 राय नहीं कि चुनावी साल में कुमार विश्वास का ये बयान एमपी में तो बवाल बनेगा. देश तक भी नए सवाल की तरह जाएगा. क्योंकि मामला बीजेपी की जड़ और ज़मीन से जुड़ा है.

कुमार की कथा में कई ट्विस्ट: वीडियो झूठ नहीं बोलते और सोशल मीडिया के इस दौर में बात से पलटना भी आसान नहीं होता. लिहाजा कुमार विश्वास जब माफी मांगते सीन में ये सफाई देते हुए आए कि, संघ को अनपढ़ कहने का संदर्भ असल में उनके यहां काम करने वाला एक लड़का था. जो संघ परिवार से ही आता है, लेकिन ये सफाई भी बेअसर रही क्योंकि जो कुमार विश्वास ने शब्दश कहा वो तो सबका आंखो देखा और कानों सुना था. उस पर विश्वास ने ये भी कह दिया कि जो मैं बोल रहा हूं वही अर्थ समझें नए अर्थ समझेंगे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं.

Ujjain ऐसा क्या हुआ कि डॉ.कुमार विश्वास ने वीडियो जारी कर तंज कसा और मांगी माफी

बीजेपी की सलाह प्रमाण पत्र ना बांटे कुमार: बीजेपी की तरफ से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने ये नसीहत दी कि, कुमार विश्वास कथा करें प्रमाण पत्र ना बांटे. लेकिन पार्टी के ही एक और प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने तो ट्वीट कर कुमार विश्वास की पिटाई की बात तक कह दी. इस कहानी में कांग्रेस की भी एंट्री हुई कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने संघ पर की गई कुमार विश्वास की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि "RSS अनपढ़ है" कुमार विश्वास जी के इस कथन से मैं इत्तफाक नहीं रखता. जिस वि.वि के कुलाधिपति हिटलर- मुसोलिनी हों, अनुचर झूठ को आग की फैला देते हों, सुशिक्षितों को भी मूर्ख बना देते हों वह अनपढ़ कैसे? मिश्रा ने भी कुमार को सबक देते हुए कहा कि कथाकारों को धर्म के घोड़े पर सवार होकर राजनैतिक टिप्पणियां करना भी अनुचित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.