ETV Bharat / bharat

Ujjain High Voltage Drama: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी थी महिला! अब पहुंची बालगृह, पति-पत्नी के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर हुआ विवाद - दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला

दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला अब उज्जैन के बालगृह पहुंची, इस दौरान महिला और उसके पति के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर लगभग एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. महिला ने जहां बच्ची की कस्टडी की मांग की है, वहीं पति ने दोनों बच्चों की कस्टडी लेने से इंकार किया है. (Ujjain High Voltage Drama)

ujjain high voltage drama
उज्जैन हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:06 PM IST

उज्जैन। कुछ दिन पहले दो बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिसके बाद पड़ोसियों ने बच्चों का पालन 6 दिन तक किया इसके बाद उन्हें बालगृह पहुंचा दिया गया. आज दोनों पति-पत्नी जब बच्चों से मिलने पहुंचे तो सड़क पर ही दोनों के बीच विवाद हो गया और ये हाई वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा.(Ujjain High Voltage Drama)

उज्जैन में पति पत्नी के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर हुआ विवाद

महिला ने पति पर लगाए आरोप: उज्जैन शादीशुदा महिला द्वारा अपने बच्चों को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ भागने के बाद दोनों बच्चो को 6 दिन तक पड़ोसियों ने बच्चों को अपने घर रखा, जिसके बाद बच्चों को लालपुर स्थित बालगृह भेज दिया गया था. जैसे ही इस बात की खबर बच्चों की मां को लगी तो वह सोमवार को उज्जैन अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंच गई. इधर पीड़ित बच्चों की मां ने पति पर ही बच्चों को सड़क पर छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि "मैं अस्पताल में भर्ती थी, इस दौरान पति मुझसे दोनों बच्चों की देखभाल के लिए लेकर गए और एक दिन रखने के बाद घर के बाहर अकेले ही छोड़ गए. टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर खबर देखने के बाद जब मुझे पता चला की बच्चों को 6 दिन से पडोसी संभाल रहे हैं तो आज मैं दोनों बच्चों को लेने पहुंची." इस दौरान बच्चों की मां और पिता दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, वहीं मां ने अपनी बच्ची की मांग की है और कहा है कि बच्चे की जिम्मेदारी उसके पति को मिले. हालांकि काफी समझाने के बाद भी पति अनिल गुप्ता बच्चों को रखने के लिए राजी नहीं हुआ.

बच्चों की मां की पहले भी एक शादी हो चुकी है, उससे उसको एक लड़का था. करीब पांच साल पहले मेरी शादी इससे हुई तो एक लड़की पैदा हुई, जिसके बाद वो अभिषेक के साथ रहने लगी. एक हफ्ते पहले वो दोनों बच्चों को मेरे घर पर छोड़कर गई थी, जिसके अगले दिन में दोनों बच्चों को उसके देसाई नगर स्थित घर पर छोड़ आया था.
-अनिल गुप्ता, बच्चों का पिता

पति पत्नी के बीच एक घंटे तक चला फैमिली ड्रामा: एक घंटे तक चले फैमिली ड्रामा के बाद महिला अपने पति से बच्ची दिलाने के लिए हाथ जोड़ विनती करती रही. इस बीच पति पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे और विवाद इतना बढ़ गया की सड़क पर ही विवाद होने लगा. जब महिला के पति अनिल गुप्ता ने दोनों ही बच्चों को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया तो बालगृह से अपनी बेटी की रिहाई के लिए मदिला रोने लगी. इस दौरान महिला ने पति के पांव पड़कर बच्चों के लिए गुहार लगाने लगी.

Ujjain Innocent : प्रेम'जाल' में फंसी कलयुगी मां ने नहीं सुनी मासूमों की गुहार, 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार, पड़ोसी कर रहे हैं देखभाल

महिला पर हैं ये आरोप: आरोप हैं कि देसाई नगर क्षेत्र में रहने वाली तलाक शुदा महिला एक युवक के प्रेम जाल में फंसी थी, जिसके चलते वह अपने दो मासूम बच्चों को ही भूलकर उन्हें घर में अकेला रोता छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई थी. घटना के 6 दिनों बाद तक मासूम बच्चों का ख्याल उनके पड़ोसी ही रख रहे थे. देसाईनगर में रहने वाली तलाक शुदा महिला किराए के मकान में दो बच्चों के साथ पिछले 4 महीनों से रह रही थी, उसका प्रेमी अभिषेक मौर्य भी वहीं रहता था. 6 दिन पहले महिला अचानक बीमार हुई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, भर्ती होने से पहले महिला बच्चों को कहकर गई की बड़े पापा आएंगे मैं अस्पताल जा रही हूं, और बच्चों को अकेला छोड़ कर घर से चली गई. (Ujjain Mother Ran with Lover)

अस्पताल में भर्ती होने के बाद मैंने पति को दोनों बच्चे दिए, लेकिन वो घर के बाहर छोड़कर चला गया. इधर मेरी तबियत खराब होने के बाद मैं अभिषेक के साथ यूपी चली गई. खबर मिलते ही मैं बच्चों को लेने आई हूं. लेकिन अब मैं लड़की को रख सकती हूं, लड़के को पति रखे.
- बच्चों की मां

उज्जैन। कुछ दिन पहले दो बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिसके बाद पड़ोसियों ने बच्चों का पालन 6 दिन तक किया इसके बाद उन्हें बालगृह पहुंचा दिया गया. आज दोनों पति-पत्नी जब बच्चों से मिलने पहुंचे तो सड़क पर ही दोनों के बीच विवाद हो गया और ये हाई वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा.(Ujjain High Voltage Drama)

उज्जैन में पति पत्नी के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर हुआ विवाद

महिला ने पति पर लगाए आरोप: उज्जैन शादीशुदा महिला द्वारा अपने बच्चों को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ भागने के बाद दोनों बच्चो को 6 दिन तक पड़ोसियों ने बच्चों को अपने घर रखा, जिसके बाद बच्चों को लालपुर स्थित बालगृह भेज दिया गया था. जैसे ही इस बात की खबर बच्चों की मां को लगी तो वह सोमवार को उज्जैन अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंच गई. इधर पीड़ित बच्चों की मां ने पति पर ही बच्चों को सड़क पर छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि "मैं अस्पताल में भर्ती थी, इस दौरान पति मुझसे दोनों बच्चों की देखभाल के लिए लेकर गए और एक दिन रखने के बाद घर के बाहर अकेले ही छोड़ गए. टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर खबर देखने के बाद जब मुझे पता चला की बच्चों को 6 दिन से पडोसी संभाल रहे हैं तो आज मैं दोनों बच्चों को लेने पहुंची." इस दौरान बच्चों की मां और पिता दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, वहीं मां ने अपनी बच्ची की मांग की है और कहा है कि बच्चे की जिम्मेदारी उसके पति को मिले. हालांकि काफी समझाने के बाद भी पति अनिल गुप्ता बच्चों को रखने के लिए राजी नहीं हुआ.

बच्चों की मां की पहले भी एक शादी हो चुकी है, उससे उसको एक लड़का था. करीब पांच साल पहले मेरी शादी इससे हुई तो एक लड़की पैदा हुई, जिसके बाद वो अभिषेक के साथ रहने लगी. एक हफ्ते पहले वो दोनों बच्चों को मेरे घर पर छोड़कर गई थी, जिसके अगले दिन में दोनों बच्चों को उसके देसाई नगर स्थित घर पर छोड़ आया था.
-अनिल गुप्ता, बच्चों का पिता

पति पत्नी के बीच एक घंटे तक चला फैमिली ड्रामा: एक घंटे तक चले फैमिली ड्रामा के बाद महिला अपने पति से बच्ची दिलाने के लिए हाथ जोड़ विनती करती रही. इस बीच पति पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे और विवाद इतना बढ़ गया की सड़क पर ही विवाद होने लगा. जब महिला के पति अनिल गुप्ता ने दोनों ही बच्चों को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया तो बालगृह से अपनी बेटी की रिहाई के लिए मदिला रोने लगी. इस दौरान महिला ने पति के पांव पड़कर बच्चों के लिए गुहार लगाने लगी.

Ujjain Innocent : प्रेम'जाल' में फंसी कलयुगी मां ने नहीं सुनी मासूमों की गुहार, 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार, पड़ोसी कर रहे हैं देखभाल

महिला पर हैं ये आरोप: आरोप हैं कि देसाई नगर क्षेत्र में रहने वाली तलाक शुदा महिला एक युवक के प्रेम जाल में फंसी थी, जिसके चलते वह अपने दो मासूम बच्चों को ही भूलकर उन्हें घर में अकेला रोता छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई थी. घटना के 6 दिनों बाद तक मासूम बच्चों का ख्याल उनके पड़ोसी ही रख रहे थे. देसाईनगर में रहने वाली तलाक शुदा महिला किराए के मकान में दो बच्चों के साथ पिछले 4 महीनों से रह रही थी, उसका प्रेमी अभिषेक मौर्य भी वहीं रहता था. 6 दिन पहले महिला अचानक बीमार हुई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, भर्ती होने से पहले महिला बच्चों को कहकर गई की बड़े पापा आएंगे मैं अस्पताल जा रही हूं, और बच्चों को अकेला छोड़ कर घर से चली गई. (Ujjain Mother Ran with Lover)

अस्पताल में भर्ती होने के बाद मैंने पति को दोनों बच्चे दिए, लेकिन वो घर के बाहर छोड़कर चला गया. इधर मेरी तबियत खराब होने के बाद मैं अभिषेक के साथ यूपी चली गई. खबर मिलते ही मैं बच्चों को लेने आई हूं. लेकिन अब मैं लड़की को रख सकती हूं, लड़के को पति रखे.
- बच्चों की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.