ETV Bharat / bharat

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी 'लोकतंत्र की हत्या' : जेपी नड्डा - Bharatiya Janata Party president statement

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बी. संजय कुमार (Telangana unit chief B. Sanjay Kumar) को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया (Democracy murder) है.

B. Sanjay Kumar
बी. संजय कुमार
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:18 PM IST

नई दिल्ली : तेलंगाना भाजपा इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार (Telangana unit chief B. Sanjay Kumar) की गिरफ्तरी पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party President JP Nadda) ने एक बयान में आरोप लगाया कि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की सरकार के दबाव में पुलिस ने अमानवीय तरीके से बी. संजय कुमार के कार्यालय में घुसकर मारपीट की.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर अंधाधुंध लाठीचार्ज किया गया और अकारण ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. नड्डा ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है. यह तेलंगाना सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या का जीवंत उदाहरण है.

भाजपा तेलंगाना सरकार के इस कुत्सित प्रयास की कड़ी भर्त्सना करती है. ज्ञात हो कि तेलंगाना पुलिस ने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को बी. संजय कुमार को करीमनगर में हिरासत में ले लिया था.

हालांकि नड्डा ने दावा किया कि बी. संजय कुमार शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के मनमाने आदेश का विरोध कर रहे थे और इस दौरान कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे थे.

प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के तबादले के संबंध में जारी एक आदेश के खिलाफ अपने लोकसभा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक रात का जागरण व उपवास रखा था.

नड्डा ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी सरकार इस शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन से भी डर गई. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार हाल के उपचुनावों में भाजपा को मिली जीत और प्रदेश में भाजपा की बढ़ रही लोकप्रियता से बौखला गई है.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा में मामले में चार्जशीट दाखिल, गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मुख्य आरोपी

उन्होंने कहा कि इसलिए हताशा में इस तरह की अमानवीय कार्रवाई कर रही है. भाजपा उनकी इस तरह की घृणित कार्रवाई से डरेगी नहीं बल्कि और जोश एवं ताकत के साथ तेलंगाना की जनता के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ती रहेगी और टीआरएस के दमनकारी शासन का अंत करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : तेलंगाना भाजपा इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार (Telangana unit chief B. Sanjay Kumar) की गिरफ्तरी पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party President JP Nadda) ने एक बयान में आरोप लगाया कि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की सरकार के दबाव में पुलिस ने अमानवीय तरीके से बी. संजय कुमार के कार्यालय में घुसकर मारपीट की.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर अंधाधुंध लाठीचार्ज किया गया और अकारण ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. नड्डा ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है. यह तेलंगाना सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या का जीवंत उदाहरण है.

भाजपा तेलंगाना सरकार के इस कुत्सित प्रयास की कड़ी भर्त्सना करती है. ज्ञात हो कि तेलंगाना पुलिस ने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को बी. संजय कुमार को करीमनगर में हिरासत में ले लिया था.

हालांकि नड्डा ने दावा किया कि बी. संजय कुमार शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के मनमाने आदेश का विरोध कर रहे थे और इस दौरान कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे थे.

प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के तबादले के संबंध में जारी एक आदेश के खिलाफ अपने लोकसभा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक रात का जागरण व उपवास रखा था.

नड्डा ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी सरकार इस शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन से भी डर गई. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार हाल के उपचुनावों में भाजपा को मिली जीत और प्रदेश में भाजपा की बढ़ रही लोकप्रियता से बौखला गई है.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा में मामले में चार्जशीट दाखिल, गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मुख्य आरोपी

उन्होंने कहा कि इसलिए हताशा में इस तरह की अमानवीय कार्रवाई कर रही है. भाजपा उनकी इस तरह की घृणित कार्रवाई से डरेगी नहीं बल्कि और जोश एवं ताकत के साथ तेलंगाना की जनता के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ती रहेगी और टीआरएस के दमनकारी शासन का अंत करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.