उज्जैन। उज्जैन महाकाल लोक पर आधारित गान सुप्रसिद्ध सूफी गायक कार कैलाश खेर द्वारा गाया गया है, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कार्तिक मेला ग्राउंड पर जनसभा के दौरान लॉन्चिंग करेंगे. वहीं प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी मंच पर प्रस्तुति देंगे, इसके लिए आज 34 सेकंड का जय श्री महाकाल प्रस्तुति का एक ट्रेलर जारी हुआ है. इसके बाद यह गान ऑफिशल तौर पर सोशल मीडिया पर जारी किया जाएगा. महाकाल लोक में श्रद्धालु जब 900 मीटर से अधिक कॉरिडोर पर शिव की महिमा को जानेंगे, इस दौरान श्रद्धालुओं को मंत्रों के साथ साथ महाकाल लोक गान भी सुनाई देगा. महाकाल लोक में हर जगह पिलरों पर साउंड सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे शिव भजन और शिव की महिमा भक्तों को सुनाई देगी. (shri mahakal folk anthem)
अलग-अलग लोकेशन पर शूट हुआ है गाना: उज्जैन महाकाल मंदिर के पीछे बने महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शाम करीब 6 बजे किया जाएगा, नवनिर्मित परिसर के नामकरण के साथ ही श्री महाकाल लोक पर आधारित गान भी तैयार किया है. कैलाश खेर द्वारा गाया गया गान के माध्यम से भगवान श्री महाकाल की महिमा का वर्णन किया गया है, महाकाल गान का गायन जिसका एक 34 सेकेंड का ट्रेलर जारी किया गया है और इसे संगीत प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने शेयर किया है. महाकाल गान के बोल के आधार पर महाकाल लोक का फिल्मांकन करने के लिए पिछले दिनों मुबंई से टीम पहुंची थी और महाकाल लोक की विभिन्न लोकेशन पर शूट पूरा किया है. वहीं महाकाल मंदिर में शूटिंग की गई है. (mahakal lok theme song trailer out now)
Ujjain Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, करें भगवान के दिव्य दर्शन