ETV Bharat / bharat

India Russia Relations: रूस ने भारत को दिया भरोसा, जारी रहेगी रक्षा सौदों की आपूर्ति - India Russia Relations

भारत में नामित रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने कहा कि हम भारत के साथ रणनीतिक सहयोगी हैं. संयुक्त राष्ट्र में प्रदर्शित संतुलित स्थिति के लिए हम भारत के आभारी हैं. भारत इस संकट की गहराई को समझता है. हमारा सहयोग जारी रहेगा.

Denis Alipov
डेनिस अलीपोव
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: भारत में नामित रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने कहा कि जहां तक ​​भारत को S-400 की आपूर्ति का संबंध है, किसी बाधा की आशंका न करें. इस सौदे को अबाधित जारी रखने के मार्ग हैं. पुराने या नए प्रतिबंधों का इस सौदे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

भारत के साथ रक्षा सौदे (defense deals with india) में प्रतिबंधों के प्रभाव पर भारत के लिए नामित रूसी दूत डेनिस अलीपोव ने भारत को बड़ा भरोसा दिया है. दरअसल, रूस पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध (US Sanctions on Russia) लगाए हैं. रूस के बैंक, पेट्रोलियम, एविएशन, स्पेस, बिजनेस समेत लगभग हर सेक्टर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- PM Modi high-level meeting: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग

आशंका जताई जा रही है कि प्रतिबंधों का असर भारत-रूस रक्षा सौदे और सैन्य उपकरणों की खरीद-फरोख्त पर भी पड़ सकता है. इस बीच दिल्ली में तैनात रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भरोसा दिया है कि भारत (India Russia Relations) को पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद S-400 मिसाइल सिस्टम और दूसरे सैन्य स्पेयर पार्ट्स की निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी. भारत के 70 फीसदी सैन्य हार्डवेयर रूस में बने हुए हैं. ऐसे में इनकी मरम्मत के लिए समय-समय पर रूस से स्पेयर पार्ट्स खरीदे जाते हैं.

नई दिल्ली: भारत में नामित रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने कहा कि जहां तक ​​भारत को S-400 की आपूर्ति का संबंध है, किसी बाधा की आशंका न करें. इस सौदे को अबाधित जारी रखने के मार्ग हैं. पुराने या नए प्रतिबंधों का इस सौदे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

भारत के साथ रक्षा सौदे (defense deals with india) में प्रतिबंधों के प्रभाव पर भारत के लिए नामित रूसी दूत डेनिस अलीपोव ने भारत को बड़ा भरोसा दिया है. दरअसल, रूस पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध (US Sanctions on Russia) लगाए हैं. रूस के बैंक, पेट्रोलियम, एविएशन, स्पेस, बिजनेस समेत लगभग हर सेक्टर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- PM Modi high-level meeting: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग

आशंका जताई जा रही है कि प्रतिबंधों का असर भारत-रूस रक्षा सौदे और सैन्य उपकरणों की खरीद-फरोख्त पर भी पड़ सकता है. इस बीच दिल्ली में तैनात रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भरोसा दिया है कि भारत (India Russia Relations) को पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद S-400 मिसाइल सिस्टम और दूसरे सैन्य स्पेयर पार्ट्स की निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी. भारत के 70 फीसदी सैन्य हार्डवेयर रूस में बने हुए हैं. ऐसे में इनकी मरम्मत के लिए समय-समय पर रूस से स्पेयर पार्ट्स खरीदे जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.