ETV Bharat / bharat

महिला पुलिसकर्मी ने बेटे संग मिलकर आयाेजित की 'रेव पार्टी', हिरासत में 134 लोग - पुलिस ने छापेमारी

हासन जिले के अलुरु में एक महिला पुलिस ने अपने बेटे के साथ मिलकर रेव पार्टी आयाेजित की. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिला पुलिस के साथ 134 काे हिरासत में लिया है, जबकि उसका बेटा फरार हाे गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

महिला पुलिस
महिला पुलिस
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:28 PM IST

हासन : कर्नाटक के हासन जिले के अलुरु में एक महिला पुलिसकर्मी और उसके बेटे द्वारा रेव पार्टी आयाेजित की गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 134 युवाओं काे हिरासत में लिया है. 11 अप्रैल को आयाेजित इस पार्टी में बेंगलुरु और मंगलुरु के युवा शामिल थे.

मामले की जांच में पता चला कि मंगलुरु के पांडेश्वर में नारकोटिक इकोनॉमिक क्राइम स्टेशन की हेड कांस्टेबल श्रीलता और उसके बेटे अतुल ने यह पार्टी आयाेजित की थी.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : महिला एसपीओ गिरफ्तार, आतंकी गतिविधियाें में संलिप्तता के आरोप

इस बारे में पता चलने पर पुलिस ने महिला हेड कांस्टेबल श्रीलता को हिरासत में लिया लेकिन उसका बेटा भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

raw

जानकारी के मुताबिक, श्रीलता मूल रूप से केरल की रहने वाली है. श्रीलता ने इसके पहले कर्नाटक के पनाम्बुर, सूरतकाल और बाजपे स्थित नारकोटिक स्टेशनाें में पिछले चार वर्षों तक पुलिस अधिकारी के रूप में काम किया है. इस दाैरान उसने मंगलुरु में कुछ युवकाें के साथ दोस्ती कर ली थी.

वहीं श्रीलता का आरोपी बेटा अतुल बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करता है और उसकी ड्रग पेडलर्स के साथ दाेस्ती है. बताया जा रहा है कि अतुल ड्रग पेडलिंग में भी शामिल था. अतुल अपनी मां के साथ सूरतकाल के पास कृष्णापुर में रह रहा था.

अतुल की बेंगलुरु और मंगलुरु में नशा करने वालों से दोस्ती हो गई थी. उसने बेंगलुरु के लड़कों के साथ मिलकर साकलेशपुर में रेव पार्टी आयोजित करने की योजना बनाई थी.

इसी याेजना के तहत मंगलुरु व बेंगलुरु के युवक- युवतियों ने हासन जिले के अलुरु तालुक में आयाेजित पार्टी में हिस्सा लिया था, जहां से छापेमारी कर 11 अप्रैल को पार्टी में शामिल 134 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

हासन : कर्नाटक के हासन जिले के अलुरु में एक महिला पुलिसकर्मी और उसके बेटे द्वारा रेव पार्टी आयाेजित की गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 134 युवाओं काे हिरासत में लिया है. 11 अप्रैल को आयाेजित इस पार्टी में बेंगलुरु और मंगलुरु के युवा शामिल थे.

मामले की जांच में पता चला कि मंगलुरु के पांडेश्वर में नारकोटिक इकोनॉमिक क्राइम स्टेशन की हेड कांस्टेबल श्रीलता और उसके बेटे अतुल ने यह पार्टी आयाेजित की थी.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : महिला एसपीओ गिरफ्तार, आतंकी गतिविधियाें में संलिप्तता के आरोप

इस बारे में पता चलने पर पुलिस ने महिला हेड कांस्टेबल श्रीलता को हिरासत में लिया लेकिन उसका बेटा भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

raw

जानकारी के मुताबिक, श्रीलता मूल रूप से केरल की रहने वाली है. श्रीलता ने इसके पहले कर्नाटक के पनाम्बुर, सूरतकाल और बाजपे स्थित नारकोटिक स्टेशनाें में पिछले चार वर्षों तक पुलिस अधिकारी के रूप में काम किया है. इस दाैरान उसने मंगलुरु में कुछ युवकाें के साथ दोस्ती कर ली थी.

वहीं श्रीलता का आरोपी बेटा अतुल बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करता है और उसकी ड्रग पेडलर्स के साथ दाेस्ती है. बताया जा रहा है कि अतुल ड्रग पेडलिंग में भी शामिल था. अतुल अपनी मां के साथ सूरतकाल के पास कृष्णापुर में रह रहा था.

अतुल की बेंगलुरु और मंगलुरु में नशा करने वालों से दोस्ती हो गई थी. उसने बेंगलुरु के लड़कों के साथ मिलकर साकलेशपुर में रेव पार्टी आयोजित करने की योजना बनाई थी.

इसी याेजना के तहत मंगलुरु व बेंगलुरु के युवक- युवतियों ने हासन जिले के अलुरु तालुक में आयाेजित पार्टी में हिस्सा लिया था, जहां से छापेमारी कर 11 अप्रैल को पार्टी में शामिल 134 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.