ETV Bharat / bharat

किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस! - राकेश टिकैत के खिलाफ मामला दर्ज

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत रैलियों को संबोधित करने मध्यप्रदेश आएंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान एमपी में राकेश टिकैत गिरफ्तार हो सकते हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:09 AM IST

अनूपपुर : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 8 मार्च को मध्यप्रदेश आएंगे. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश के किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए टिकैत एमपी आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एमपी पुलिस टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. राकेश टिकैत के खिलाफ 2016 में एमपी की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया था.

जानकारी देते एसपी मांगी लाल सोलंकी.

राकेश टिकैत मध्यप्रदेश में किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए 8 मार्च को तीन रैलियां करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान टिकैत को यहां गिरफ्तार किया जा सकता है. टिकैत के खिलाफ अनूपपुर जिले की एक अदालत ने 2016 में ही अरेस्ट वारंट जारी किया था. अनूपपुर एसपी ने कहा है कि वे टिकैत के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार हैं.

पहले से मामला लंबित

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का खास असर अब तक प्रदेश में देखने को नहीं मिला है. ऐसे में टिकैत मध्यप्रदेश के श्योपुर, रीवा और देवास में रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के महासचिव अनिल यादव ने बताया कि महिला दिवस के दिन टिकैत राज्य के किसानों से मिलेंगे. वे उन्हें नए कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे.

साल 2012 में दर्ज हुआ था मामला

साल 2012 में अनूपपुर जिले में राकेश टिकैत के खिलाफ हत्या की कोशिश और अव्यवस्था फैलाने के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है. अनूपपुर के जैतहरी इलाके में पावर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने 2012 में टिकैत यहां आए थे.

पढ़ें- असम दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में लेंगे हिस्सा

प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में टिकैत सहित 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ अव्यवस्था फैलाने, हथियारों के साथ अवैध रूप से प्रदर्शन करने, हिंसा फैलाने और हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया था.

कोर्ट ने जारी किया था अरेस्ट वारेंट

टिकैत को 2012 में ही इस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद वे अदालत के सामने कभी पेश नहीं हुए. कई सुनवाइयों में अनुपस्थित रहने के बाद 2016 में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट अदालत ने जारी किया था. वहीं एसपी मांगी लाल सोलंकी का कहना है कि न्यायालय के अरेस्ट वारंट की तामील कराना हमारा काम है और हम अपना काम करेंगे.

अनूपपुर : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 8 मार्च को मध्यप्रदेश आएंगे. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश के किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए टिकैत एमपी आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एमपी पुलिस टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. राकेश टिकैत के खिलाफ 2016 में एमपी की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया था.

जानकारी देते एसपी मांगी लाल सोलंकी.

राकेश टिकैत मध्यप्रदेश में किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए 8 मार्च को तीन रैलियां करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान टिकैत को यहां गिरफ्तार किया जा सकता है. टिकैत के खिलाफ अनूपपुर जिले की एक अदालत ने 2016 में ही अरेस्ट वारंट जारी किया था. अनूपपुर एसपी ने कहा है कि वे टिकैत के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार हैं.

पहले से मामला लंबित

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का खास असर अब तक प्रदेश में देखने को नहीं मिला है. ऐसे में टिकैत मध्यप्रदेश के श्योपुर, रीवा और देवास में रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के महासचिव अनिल यादव ने बताया कि महिला दिवस के दिन टिकैत राज्य के किसानों से मिलेंगे. वे उन्हें नए कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे.

साल 2012 में दर्ज हुआ था मामला

साल 2012 में अनूपपुर जिले में राकेश टिकैत के खिलाफ हत्या की कोशिश और अव्यवस्था फैलाने के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है. अनूपपुर के जैतहरी इलाके में पावर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने 2012 में टिकैत यहां आए थे.

पढ़ें- असम दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में लेंगे हिस्सा

प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में टिकैत सहित 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ अव्यवस्था फैलाने, हथियारों के साथ अवैध रूप से प्रदर्शन करने, हिंसा फैलाने और हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया था.

कोर्ट ने जारी किया था अरेस्ट वारेंट

टिकैत को 2012 में ही इस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद वे अदालत के सामने कभी पेश नहीं हुए. कई सुनवाइयों में अनुपस्थित रहने के बाद 2016 में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट अदालत ने जारी किया था. वहीं एसपी मांगी लाल सोलंकी का कहना है कि न्यायालय के अरेस्ट वारंट की तामील कराना हमारा काम है और हम अपना काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.