ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे से पहले 'व्हाइट चैलेंज' के लगे बैनर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेलंगाना के दौरे से पहले व्हाइट चैलेंज के बैनर कुछ हिस्सों में लगाए जाने से हड़कंप मच गया है. वहीं बैनर लगाए जाने के बाद कांग्रेस और टीआरएस के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Banners of White Challenge in Telangana
तेलंगाना में व्हाइट चैलेंज के लगे बैनर
author img

By

Published : May 5, 2022, 3:28 PM IST

Updated : May 5, 2022, 4:53 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे से पहले ही शहर के कुछ हिस्सों में व्हाइट चैलेंज के लिए बैनर लगाए गए हैं. इन बैनरों में लिखा है कि 'राहुल जी.. क्या आप व्हाइट चैलेंज के लिए तैयार हैं?' इन बैनरों के टैंक बांध और गन पार्क इलाके में लगाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. बैनर में राहुल गांधी की नेपाल यात्रा की फोटो भी लगाई गई है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कांग्रेस नेता एक क्लब में नजर आ रहे थे.

बता दें कि व्हाइट चैलेंज नाम की मुहिम कांग्रेस ने ही शुरू की थी. वहीं हाल ही में राहुल का उस्मानिया विश्वविद्यालय का दौरा भी सवालों के घेरे में आ गया था. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने कार्यक्रम की अनुमति के संबंध में दायर याचिका को खारिज कर दिया है.

इसको लेकर कांग्रेस और टीआरएस पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया है कि टीआरएस नेता ड्रग्स मामले में कई आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि टीआरएस नेताओं ने भी ड्रग्स लिया. रेवंत रेड्डी ने मंत्री केटीआर के साथ पूर्व सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी को सबसे पहले व्हाइट चैलेंज की चुनौती दी. इस पर केटीआर ने कहा कि वह किसी भी परीक्षण के लिए तैयार हैं और इसलिए दिल्ली एम्स आएंगे. फिर उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इस चैलेंज में भाग लेंगे तो वह टेस्ट के लिए आएंगे.

क्या है व्हाइट चैलेंज?

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी ने सितंबर 2021 में व्हाइट चैलेंज की शुरुआत की थी. उन्होंने आरोप लगाए थे कि हैदराबाद में ड्रग्स का प्रकोप बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने राजनेताओं और अभिनेताओं से खुद ही ड्रग टेस्ट में शामिल होने के लिए कहा था. खास बात है कि इस टेस्ट में शामिल होने वाला शख्स चैलेंज स्वीकार करने के बाद तीन और लोगों को नामित कर सकता था.

ये भी पढ़ें - उस्मानिया विवि में राहुल को नहीं मिलेगी सभा की इजाजत, HC ने खारिज की NSUI की याचिका

हैदराबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे से पहले ही शहर के कुछ हिस्सों में व्हाइट चैलेंज के लिए बैनर लगाए गए हैं. इन बैनरों में लिखा है कि 'राहुल जी.. क्या आप व्हाइट चैलेंज के लिए तैयार हैं?' इन बैनरों के टैंक बांध और गन पार्क इलाके में लगाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. बैनर में राहुल गांधी की नेपाल यात्रा की फोटो भी लगाई गई है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कांग्रेस नेता एक क्लब में नजर आ रहे थे.

बता दें कि व्हाइट चैलेंज नाम की मुहिम कांग्रेस ने ही शुरू की थी. वहीं हाल ही में राहुल का उस्मानिया विश्वविद्यालय का दौरा भी सवालों के घेरे में आ गया था. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने कार्यक्रम की अनुमति के संबंध में दायर याचिका को खारिज कर दिया है.

इसको लेकर कांग्रेस और टीआरएस पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया है कि टीआरएस नेता ड्रग्स मामले में कई आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि टीआरएस नेताओं ने भी ड्रग्स लिया. रेवंत रेड्डी ने मंत्री केटीआर के साथ पूर्व सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी को सबसे पहले व्हाइट चैलेंज की चुनौती दी. इस पर केटीआर ने कहा कि वह किसी भी परीक्षण के लिए तैयार हैं और इसलिए दिल्ली एम्स आएंगे. फिर उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इस चैलेंज में भाग लेंगे तो वह टेस्ट के लिए आएंगे.

क्या है व्हाइट चैलेंज?

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी ने सितंबर 2021 में व्हाइट चैलेंज की शुरुआत की थी. उन्होंने आरोप लगाए थे कि हैदराबाद में ड्रग्स का प्रकोप बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने राजनेताओं और अभिनेताओं से खुद ही ड्रग टेस्ट में शामिल होने के लिए कहा था. खास बात है कि इस टेस्ट में शामिल होने वाला शख्स चैलेंज स्वीकार करने के बाद तीन और लोगों को नामित कर सकता था.

ये भी पढ़ें - उस्मानिया विवि में राहुल को नहीं मिलेगी सभा की इजाजत, HC ने खारिज की NSUI की याचिका

Last Updated : May 5, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.