चंडीगढ़ : पंजाब मंत्रिमंडल ने महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके द्वारा रिक्त किये गये पद पर बुधवार को नियुक्ति की जाएगी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां यह जानकारी दी.
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू , देओल को हटाने पर जोर दे रहे थे जिन्होंने 2015 की बेअदबी घटनाओं और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी से जुड़े मामलों में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि महाधिवक्ता ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दिया था.
चन्नी ने कहा, 'मंत्रिमंडल ने आज इसे (इस्तीफा) स्वीकार कर लिया.' उन्होंने कहा कि इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'कल, नये महाधिवक्ता को नियुक्त किया जाएगा.'
(पीटीआई भाषा)