ETV Bharat / bharat

Sitapur News: जीवन लीला समाप्त कर रही महिला की पुलिस ने बचाई जान - सीतापुर पुलिस की सराहना

पुलिस की लापरवाही के किस्से अक्सर आप सुनते और पढ़ते हैं. मगर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. सीतापुर में पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक महिला की जान बचा ली.

सीतापुर पुलिस ने बचाई महिला की जान.
सीतापुर पुलिस ने बचाई महिला की जान.
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:13 PM IST

सीतापुर पुलिस ने बचाई महिला की जान.

सीतापुर: अक्सर यह कहा जाता है कि पुलिस वारदात या घटना से पहले नहीं बल्कि बाद में मौके पर पहुंचती है. इस कारण पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं. लेकिन सीतापुर में पुलिस टीम चुस्ती दिखाते हुए समय से मौके पर पहुंची और खुदकुशी कर रही महिला की जान बचाई. पुलिस की इस प्रयास की सराहना सभी लोग कर रहे हैं. एसपी ने भी महिला की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

पिछले दिनों सीतापुर में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक दरवाजा तोड़कर खुदकुशी कर रही महिला को बचा रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों ने महिला का प्राथमिक इलाज किया और सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की. जांच में पता चला कि यह वीडियो सीतापुर के लहरपुर के ग्राम बेनी सराय का है.

यहां की महिला ने टीआरबी वन 789 पर कॉल करके अपने ससुरालीवालों से विवाद की सूचना दी. इसके बाद महिला ने कमरा बंद कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया. महिला के बातचीत के लहजे को भांपकर पुलिसवाले मौके की ओर रवाना हो गए. समय से पहुंची पीआरबी तथा ग्रामीणों ने मिलकर बंद दरवाजे को तोड़ डाला और फंदे पर लटक चुकी महिला को फंदे से उतारकर प्रारंभिक उपचार देते हुए सीएससी लहरपुर में भर्ती कराया. पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से महिला की जान बच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा महिला को बचाने का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना डाला और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही पीआरबी पर तैनात पुलिस कर्मियों की गांव के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने भी एनपीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है.

इसे भी पढ़ें-Indecent comments on PM: पीएम और सीएम पर की अभद्र टिप्पणी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत

सीतापुर पुलिस ने बचाई महिला की जान.

सीतापुर: अक्सर यह कहा जाता है कि पुलिस वारदात या घटना से पहले नहीं बल्कि बाद में मौके पर पहुंचती है. इस कारण पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं. लेकिन सीतापुर में पुलिस टीम चुस्ती दिखाते हुए समय से मौके पर पहुंची और खुदकुशी कर रही महिला की जान बचाई. पुलिस की इस प्रयास की सराहना सभी लोग कर रहे हैं. एसपी ने भी महिला की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

पिछले दिनों सीतापुर में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक दरवाजा तोड़कर खुदकुशी कर रही महिला को बचा रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों ने महिला का प्राथमिक इलाज किया और सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की. जांच में पता चला कि यह वीडियो सीतापुर के लहरपुर के ग्राम बेनी सराय का है.

यहां की महिला ने टीआरबी वन 789 पर कॉल करके अपने ससुरालीवालों से विवाद की सूचना दी. इसके बाद महिला ने कमरा बंद कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया. महिला के बातचीत के लहजे को भांपकर पुलिसवाले मौके की ओर रवाना हो गए. समय से पहुंची पीआरबी तथा ग्रामीणों ने मिलकर बंद दरवाजे को तोड़ डाला और फंदे पर लटक चुकी महिला को फंदे से उतारकर प्रारंभिक उपचार देते हुए सीएससी लहरपुर में भर्ती कराया. पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से महिला की जान बच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा महिला को बचाने का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना डाला और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही पीआरबी पर तैनात पुलिस कर्मियों की गांव के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने भी एनपीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है.

इसे भी पढ़ें-Indecent comments on PM: पीएम और सीएम पर की अभद्र टिप्पणी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.