ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी सीतापुर और फतेहपुर में करेंगे रैली - पीएम की सीतापुर रैली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को सीतापुर में और 17 फरवरी को फतेहपुर में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सीतापुर जिले की सभी 9 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे (PM Narendra Modi rally in Sitapur).

pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:08 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीतापुर और गुरुवार को फतेहपुर में रैली को संबोधित करेंगे. 16 फरवरी की रैली में प्रधानमंत्री सीतापुर जिले की सभी 9 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. वहीं 17 फरवरी को होने वाली रैली में फतेहपुर और बांदा, रायबरेली जिलों की 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली होगी.

इसके साथ ही पीएम झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और रायबरेली जिलों की 9 विधानसभाओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. वर्चुअल रैली में विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सीतापुर के मिलिट्रि ग्राउंड में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, सिधौली और मिश्रिख विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन आएंगे.

17 को फतेहपुर में रैली
वहीं, 17 फरवरी को फतेहपुर में एफसीआई, ढकौली के ग्राउंड में होने वाली रैली में फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज और खागा तथा बांदा जिले की तिंदवारी, बबेरू, नरैनी और बांदा सदर, रायबरेली की सरेनी विधानसभा के कार्यकर्ता, भाजपा समर्थक और आम जन पहुंचेंगे. रैली का आयोजन मोदी ग्राउंड, एफसीआई ढकौली, फतेहपुर में किया जा रहा है.

फतेहपुर में 52 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली
फतेहपुर रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री झांसी की सदर और मऊरानीपुर, ललितपुर की ललितपुर और महरौनी, हमीरपुर की राठ और हमीरपुर, महोबा और चरखारी तथा रायबरेली की सालोन विधानसभाओं के 52 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कोविड निर्देशों का पालन कर लोगों को पीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- यूपी के सियासी संग्राम में कहीं पति-पत्नी तो कहीं मां-बेटा लड़ रहे चुनाव

पढ़ें- पंजाब में मोदी Vs राहुल : खूब हुआ 'मेरा चॉपर - तेरा चॉपर', जानें पूरा मामला

(आईएएनएस)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीतापुर और गुरुवार को फतेहपुर में रैली को संबोधित करेंगे. 16 फरवरी की रैली में प्रधानमंत्री सीतापुर जिले की सभी 9 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. वहीं 17 फरवरी को होने वाली रैली में फतेहपुर और बांदा, रायबरेली जिलों की 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली होगी.

इसके साथ ही पीएम झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और रायबरेली जिलों की 9 विधानसभाओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. वर्चुअल रैली में विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सीतापुर के मिलिट्रि ग्राउंड में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, सिधौली और मिश्रिख विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन आएंगे.

17 को फतेहपुर में रैली
वहीं, 17 फरवरी को फतेहपुर में एफसीआई, ढकौली के ग्राउंड में होने वाली रैली में फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज और खागा तथा बांदा जिले की तिंदवारी, बबेरू, नरैनी और बांदा सदर, रायबरेली की सरेनी विधानसभा के कार्यकर्ता, भाजपा समर्थक और आम जन पहुंचेंगे. रैली का आयोजन मोदी ग्राउंड, एफसीआई ढकौली, फतेहपुर में किया जा रहा है.

फतेहपुर में 52 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली
फतेहपुर रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री झांसी की सदर और मऊरानीपुर, ललितपुर की ललितपुर और महरौनी, हमीरपुर की राठ और हमीरपुर, महोबा और चरखारी तथा रायबरेली की सालोन विधानसभाओं के 52 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कोविड निर्देशों का पालन कर लोगों को पीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- यूपी के सियासी संग्राम में कहीं पति-पत्नी तो कहीं मां-बेटा लड़ रहे चुनाव

पढ़ें- पंजाब में मोदी Vs राहुल : खूब हुआ 'मेरा चॉपर - तेरा चॉपर', जानें पूरा मामला

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.