ETV Bharat / bharat

PM Modi on Sharad Pawar: प्रधानमंत्री मोदी का शरद पवार पर वार, जनता से बोले- बेटा-बेटी का भला चाहते हैं तो दें भाजपा को वोट - pm modi attacked ncp

भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NCP और शरद पवार के परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "अगर आप शरद पवार की बेटी का भला चाहते हैं तो उन्हें वोट दें, लेकिन अपने बच्चों का भला चाहते हैं तो बीजेपी को वोट दें."

pm modi target sharad pawar
प्रधानमंत्री मोदी का शरद पवार पर वार
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 5:03 PM IST

भोपाल। एमपी में बूथ कार्यकर्ताओं को 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर जीत का मंत्र देने आए पीएम मोदी ने इस मंच के जरिए विपक्षी एकता पर जमकर हमला बोला. लेकिन मोदी के निशाने पर NCP और शरद पवार का परिवार रहा. पीएम मोदी ने परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए गांधी परिवार के साथ शरद पवार का भी नाम लिया और कहा कि "अगर आप शरद पवार की बेटी का भला करना चाहते हैं तो शरद पवार को वोट दीजिए." पीएम मोदी ने पटना में एकजुट हुए विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार गिनाए. एनसीपी के घोटालों की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि "NCP पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है."

अब शरद पवार पर पीएम मोदी का पलटवार: बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के जरिए पीएम मोदी पिछले दिनों हुई विपक्षी एकता पर जमकर बरसे. उन्होंने विपक्षी दलों के एक साथ आ जाने की वजह भी बताई और सिलसिलेवार घोटाले भी गिनाए. इनमें क्षेत्र विशेष की राजनीति करने वाले दलों पर ज्यादा हमलवार मोदी दिखे. उन्होंने एनसीपी जैसे दलों का जिक्र भ्रष्टाचार के मामले में प्रमुखता से किया. पीएम मोदी जब पार्टियों के घोटाले और भ्रष्टाचार का आंकड़ा गिना रहे थे तब उन्होंने एनसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि "NCP पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है." उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाला... महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला के अलावा अवैध खनन घोटाले का जिक्र किया और तंजिया लहजे में कहा कि "ये ऐसी पार्टियां हैं जिनके घोटालों का मीटर कभी डाउन नहीं होता."

pm modi target sharad pawar family
प्रधानमंत्री मोदी का शरद पवार पर वार

पढ़ें ये खबरें...

मोदी के भाषण में शरद पवार की बेटी का जिक्र: पीएम मोदी ने परिवारवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस समेत सभी बड़ी पार्टियों का जिक्र किया. उन्होंने जनता का संबोधन करते हुए कहा कि "तय आपको करना है कि आप किसका भला चाहते हैं." उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि "जनता तक इसी अंदाज में ये संदेश जाना चाहिए कि जनता किसका भला चाहती है. अगर वो शरद पवार की बेटी का भला चाहते हैं तो केवल एनसीपी को जिताएं, लेकिन अगर वो अपने परिवार और अपने बेटा-बेटी का भला चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिए."

भोपाल। एमपी में बूथ कार्यकर्ताओं को 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर जीत का मंत्र देने आए पीएम मोदी ने इस मंच के जरिए विपक्षी एकता पर जमकर हमला बोला. लेकिन मोदी के निशाने पर NCP और शरद पवार का परिवार रहा. पीएम मोदी ने परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए गांधी परिवार के साथ शरद पवार का भी नाम लिया और कहा कि "अगर आप शरद पवार की बेटी का भला करना चाहते हैं तो शरद पवार को वोट दीजिए." पीएम मोदी ने पटना में एकजुट हुए विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार गिनाए. एनसीपी के घोटालों की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि "NCP पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है."

अब शरद पवार पर पीएम मोदी का पलटवार: बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के जरिए पीएम मोदी पिछले दिनों हुई विपक्षी एकता पर जमकर बरसे. उन्होंने विपक्षी दलों के एक साथ आ जाने की वजह भी बताई और सिलसिलेवार घोटाले भी गिनाए. इनमें क्षेत्र विशेष की राजनीति करने वाले दलों पर ज्यादा हमलवार मोदी दिखे. उन्होंने एनसीपी जैसे दलों का जिक्र भ्रष्टाचार के मामले में प्रमुखता से किया. पीएम मोदी जब पार्टियों के घोटाले और भ्रष्टाचार का आंकड़ा गिना रहे थे तब उन्होंने एनसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि "NCP पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है." उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाला... महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला के अलावा अवैध खनन घोटाले का जिक्र किया और तंजिया लहजे में कहा कि "ये ऐसी पार्टियां हैं जिनके घोटालों का मीटर कभी डाउन नहीं होता."

pm modi target sharad pawar family
प्रधानमंत्री मोदी का शरद पवार पर वार

पढ़ें ये खबरें...

मोदी के भाषण में शरद पवार की बेटी का जिक्र: पीएम मोदी ने परिवारवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस समेत सभी बड़ी पार्टियों का जिक्र किया. उन्होंने जनता का संबोधन करते हुए कहा कि "तय आपको करना है कि आप किसका भला चाहते हैं." उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि "जनता तक इसी अंदाज में ये संदेश जाना चाहिए कि जनता किसका भला चाहती है. अगर वो शरद पवार की बेटी का भला चाहते हैं तो केवल एनसीपी को जिताएं, लेकिन अगर वो अपने परिवार और अपने बेटा-बेटी का भला चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिए."

Last Updated : Jun 27, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.