ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी, बोले- इस बार अपने घर में मनेगी दीपावली - pm awas yojna house beneficiery

पीएम ने कहा कि 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार बनाने के लिए सरकारें चलाई जाती थी. हम, देश बनाने के लिए सरकार चला रहे हैं.

पीएम मोदी ने 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी
पीएम मोदी ने 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 7:37 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं. यहां उन्होंने करीब 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने आवास योजना (शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौंपी.

पीएम मोदी ने कहा कि लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है. आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की जा रही है. मुझे विश्वास है कि ये चेयर अटल जी के विजन, उनके एक्शन, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को विश्व पटल पर लाएगी. जैसे भारत की 75 वर्ष की विदेश नीति में अनेक मोड़ आए लेकिन अटल जी ने उसे नई दिशा दी.

पीएम ने कहा कि 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार बनाने के लिए सरकारें चलाई जाती थी. हम, देश बनाने के लिए सरकार चला रहे हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लखनऊ की तारीफ की. मोदी बोले कि 75 हजार परिवार जिनको उनके घरों की चाभी मिली है, वे अब अपने नए घर में सभी त्योहार मना पाएंगे. महिलाओं को छूट देने वाले निर्णय पर पीएम मोदी बोले कि किसी भी परिवार को देखेंगे कि ज्यादातर जगह मकान, दुकान, खेत, गाड़ी, स्कूटर पति के नाम पर होता है. पति नहीं रहते तो बेटे के नाम पर. महिला के नाम कुछ नहीं होता है. इसलिए स्वस्थ्य समाज को बनाने के लिए संतुलन बनाना जरूरी है. इसलिए सरकार जो आवास देगी उसका मालिकाना हक महिला को दिया जाएगा ये फैसला लिया गया.

उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि 3 दिनों तक लखनऊ में भारत के शहरों के नए स्वरूप पर देशभर के विशेषज्ञ एकत्र होकर मंथन करने वाले हैं. यहां जो प्रदर्शनी लगी है, वो आजादी के इस अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित करती हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी ने लखनऊ में 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का किया उद्घाटन

इससे पहले लखनऊ पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले अर्बन कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे. वहां उन्होंने तीन दिवसीय कॉन्क्लेव की शुरुआत की. पीएम मोदी के साथ वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी सौंपने के अलावा पीएम मोदी ने आगरा, कानपुर, ललितपुर के लोगों से बात भी की. आगरा की विमलेश, कानपुर राम जानकी पाल और ललितपुर की बबीता समेत कई लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने इस बात की खुशी जाहिर की कि, उनकी यह दिवाली नए और अपने घर में मनेगी. ताजनगरी की विमलेश के लिए मंगलवार की सुबह 'मंगल' लेकर आई. पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद करने से विमलेश आम से खास बन गईं. जब उसे दुनिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते देखा.

पीएम से बात करते समय विमलेश न घबराईं और न सहमी. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विमलेश ने कहा कि 'पीएम मोदी मेरे पिता के समान' हैं. इसलिए मुझे घबराने की कोई बात ही नहीं थी. पीएम ने जिस तरह से बात की, उसको लेकर लग रहा है कि, वे हर गरीब के मसीहा हैं. बता दें कि, राधे-राधे और नमस्कार के अभिवादन से पीएम मोदी और आगरा की पीएम आवास की लाभार्थी विमलेश के मध्य बाचतीत का सिलसिला शुरू हुआ. पीएम मोदी ने विमलेश से पीएम आवास योजना का फीडबैक भी लिया. पीएम मोदी ने विमलेश से पूछा कि अब अब नए मकान में दीपावली मनाएंगी. कैसा लग रहा है.

दरअसल, भूपालनगर, सिकंदरा निवासी विमलेश 29 वर्षीय पत्नी कुलदीप के घर के बाहर पीएम मोदी से वर्चुअल बातचीत के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने व्यवस्था की थी. मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद पीएम मोदी ने विमलेश से वर्चुअल बातचीत की. बता दें कि, विमलेश को दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये मिले, जिससे विमलेश ने अपना घर बनवाया. अब पीएम आवास योजना की वजह से विमलेश के सिर पर खुद की छत हो सकी है. विमलेश का कहना है कि पहले कच्चा मकान था. उस दौरान तमाम परेशानियां उनके सामने थीं, लेकिन अब पक्का मकान मिलने से सुविधाएं बढ़ी हैं. रिश्तेदार भी घर पर आने लगे हैं.

लाभार्थियों से पीएम मोदी का संवाद

बेटियों को दें बेहतर शिक्षा

पीएम मोदी ने विमलेश से पूछा कि आपके कितने बच्चे हैं. इस पर विमलेश ने बताया कि, एक बेटा और दो बेटियां हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों और बच्चों को पढ़ाना. इस काम में नहीं लगाना. ईटीवी भारत से बातचीत में विमलेश और कुलदीप ने कहा कि, अभी बेटियां छोटी हैं. बेटा भी छोटा है. उन्हें पढ़ाएंगे. इस काम में नहीं लगाएंगे.

कानपुर की लाभार्थी से हुई बात

कानपुर के जूही उस्मानपुर निवासी पीएम शहरी आवास योजना की लाभार्थी राम जानकी पाल से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. पीएम लाभार्थी के परिवार में दूध का काम छोटा कारोबार होता है. परिवार में रामजानकी और पति लालजी पाल के अलावा बेटा नीलेश, बेटी नैंसी है. उन्हें पीएम शहरी आवास के तहत तीन किश्तों में रुपये मिली थी. पहली किश्त 50 हजार, वहीं दूसरी 1.50 लाख और तीसरी 50 हजार की किश्त मिली है. उन्होंने 1.50 लाख रुपये अपने पास से लगाकर घर को पक्का बनाया. प्रधानमंत्री ने राम जानकी से बात की तो वह काफी खुश नजर आईं.

ललितपुर की बबिता से पीएम ने मजाकिया अंदाज में की बात

ललितपुर की बबिता से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा क्या करती हैं आप. बबिता ने कहा घर पर रहती हैं और बच्चों की परवरिश करती हूं. तो पीएम ने कहा कि पति घर देर से आते होंगे तो डांटती होंगी. पीएम के मजाकिया अंदाज पर सब लोग हंस पड़े. पीएम मोदी ने बबीता से बातचीत करते हुए परिवार का हालचाल लिया. पूछा कि घर में क्या बनाते हैं तो बबीता ने कहा कि आलू की सब्जी और दाल. इस पर मोदी ने कहा कि बच्चे कुछ और नहीं मांगते. बबीता ने कहा कि यही सब बनाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बता दीजिए मैं खाने नहीं आऊंगा. इस पर बबिता ने कहा कि मोदी जी आप आइए हमें अच्छा लगेगा. इस पर पीएम ने कहा सीएम योगी से कहता हूं कि हमें कभी आने का मौका दिलाएं. बबिता ने क्षेत्र में बन रहे मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट के बारे में भी पीएम को जानकारी दी.

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं. यहां उन्होंने करीब 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने आवास योजना (शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौंपी.

पीएम मोदी ने कहा कि लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है. आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की जा रही है. मुझे विश्वास है कि ये चेयर अटल जी के विजन, उनके एक्शन, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को विश्व पटल पर लाएगी. जैसे भारत की 75 वर्ष की विदेश नीति में अनेक मोड़ आए लेकिन अटल जी ने उसे नई दिशा दी.

पीएम ने कहा कि 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार बनाने के लिए सरकारें चलाई जाती थी. हम, देश बनाने के लिए सरकार चला रहे हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लखनऊ की तारीफ की. मोदी बोले कि 75 हजार परिवार जिनको उनके घरों की चाभी मिली है, वे अब अपने नए घर में सभी त्योहार मना पाएंगे. महिलाओं को छूट देने वाले निर्णय पर पीएम मोदी बोले कि किसी भी परिवार को देखेंगे कि ज्यादातर जगह मकान, दुकान, खेत, गाड़ी, स्कूटर पति के नाम पर होता है. पति नहीं रहते तो बेटे के नाम पर. महिला के नाम कुछ नहीं होता है. इसलिए स्वस्थ्य समाज को बनाने के लिए संतुलन बनाना जरूरी है. इसलिए सरकार जो आवास देगी उसका मालिकाना हक महिला को दिया जाएगा ये फैसला लिया गया.

उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि 3 दिनों तक लखनऊ में भारत के शहरों के नए स्वरूप पर देशभर के विशेषज्ञ एकत्र होकर मंथन करने वाले हैं. यहां जो प्रदर्शनी लगी है, वो आजादी के इस अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित करती हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी ने लखनऊ में 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का किया उद्घाटन

इससे पहले लखनऊ पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले अर्बन कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे. वहां उन्होंने तीन दिवसीय कॉन्क्लेव की शुरुआत की. पीएम मोदी के साथ वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी सौंपने के अलावा पीएम मोदी ने आगरा, कानपुर, ललितपुर के लोगों से बात भी की. आगरा की विमलेश, कानपुर राम जानकी पाल और ललितपुर की बबीता समेत कई लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने इस बात की खुशी जाहिर की कि, उनकी यह दिवाली नए और अपने घर में मनेगी. ताजनगरी की विमलेश के लिए मंगलवार की सुबह 'मंगल' लेकर आई. पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद करने से विमलेश आम से खास बन गईं. जब उसे दुनिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते देखा.

पीएम से बात करते समय विमलेश न घबराईं और न सहमी. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विमलेश ने कहा कि 'पीएम मोदी मेरे पिता के समान' हैं. इसलिए मुझे घबराने की कोई बात ही नहीं थी. पीएम ने जिस तरह से बात की, उसको लेकर लग रहा है कि, वे हर गरीब के मसीहा हैं. बता दें कि, राधे-राधे और नमस्कार के अभिवादन से पीएम मोदी और आगरा की पीएम आवास की लाभार्थी विमलेश के मध्य बाचतीत का सिलसिला शुरू हुआ. पीएम मोदी ने विमलेश से पीएम आवास योजना का फीडबैक भी लिया. पीएम मोदी ने विमलेश से पूछा कि अब अब नए मकान में दीपावली मनाएंगी. कैसा लग रहा है.

दरअसल, भूपालनगर, सिकंदरा निवासी विमलेश 29 वर्षीय पत्नी कुलदीप के घर के बाहर पीएम मोदी से वर्चुअल बातचीत के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने व्यवस्था की थी. मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद पीएम मोदी ने विमलेश से वर्चुअल बातचीत की. बता दें कि, विमलेश को दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये मिले, जिससे विमलेश ने अपना घर बनवाया. अब पीएम आवास योजना की वजह से विमलेश के सिर पर खुद की छत हो सकी है. विमलेश का कहना है कि पहले कच्चा मकान था. उस दौरान तमाम परेशानियां उनके सामने थीं, लेकिन अब पक्का मकान मिलने से सुविधाएं बढ़ी हैं. रिश्तेदार भी घर पर आने लगे हैं.

लाभार्थियों से पीएम मोदी का संवाद

बेटियों को दें बेहतर शिक्षा

पीएम मोदी ने विमलेश से पूछा कि आपके कितने बच्चे हैं. इस पर विमलेश ने बताया कि, एक बेटा और दो बेटियां हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों और बच्चों को पढ़ाना. इस काम में नहीं लगाना. ईटीवी भारत से बातचीत में विमलेश और कुलदीप ने कहा कि, अभी बेटियां छोटी हैं. बेटा भी छोटा है. उन्हें पढ़ाएंगे. इस काम में नहीं लगाएंगे.

कानपुर की लाभार्थी से हुई बात

कानपुर के जूही उस्मानपुर निवासी पीएम शहरी आवास योजना की लाभार्थी राम जानकी पाल से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. पीएम लाभार्थी के परिवार में दूध का काम छोटा कारोबार होता है. परिवार में रामजानकी और पति लालजी पाल के अलावा बेटा नीलेश, बेटी नैंसी है. उन्हें पीएम शहरी आवास के तहत तीन किश्तों में रुपये मिली थी. पहली किश्त 50 हजार, वहीं दूसरी 1.50 लाख और तीसरी 50 हजार की किश्त मिली है. उन्होंने 1.50 लाख रुपये अपने पास से लगाकर घर को पक्का बनाया. प्रधानमंत्री ने राम जानकी से बात की तो वह काफी खुश नजर आईं.

ललितपुर की बबिता से पीएम ने मजाकिया अंदाज में की बात

ललितपुर की बबिता से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा क्या करती हैं आप. बबिता ने कहा घर पर रहती हैं और बच्चों की परवरिश करती हूं. तो पीएम ने कहा कि पति घर देर से आते होंगे तो डांटती होंगी. पीएम के मजाकिया अंदाज पर सब लोग हंस पड़े. पीएम मोदी ने बबीता से बातचीत करते हुए परिवार का हालचाल लिया. पूछा कि घर में क्या बनाते हैं तो बबीता ने कहा कि आलू की सब्जी और दाल. इस पर मोदी ने कहा कि बच्चे कुछ और नहीं मांगते. बबीता ने कहा कि यही सब बनाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बता दीजिए मैं खाने नहीं आऊंगा. इस पर बबिता ने कहा कि मोदी जी आप आइए हमें अच्छा लगेगा. इस पर पीएम ने कहा सीएम योगी से कहता हूं कि हमें कभी आने का मौका दिलाएं. बबिता ने क्षेत्र में बन रहे मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट के बारे में भी पीएम को जानकारी दी.

Last Updated : Oct 5, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.