ETV Bharat / bharat

Major Dhyan Chand Sports University : पीएम ने रखी आधारशिला, कहा- सरकार ने खिलाड़ियों को दिए 4 शस्त्र - मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ में (PM Modi Merrut visit) मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा, देश में खेलों के लिए जरूरी है कि हमारे युवाओं में खेलों को लेकर विश्वास पैदा हो, खेल को अपना प्रोफेशन बनाने का हौसला बढ़े. उन्होंने कहा, यही मेरा संकल्प भी है, और सपना भी ! उन्होंने कहा, खेल की दुनिया से जुड़ी एक और बात हमें याद रखनी है. पीएम ने कहा कि खेल से जुड़ी सर्विस और सामान का बाजार लाखों करोड़ रुपये का है. उन्होंने कहा कि मेरठ से ही अभी 100 से अधिक देशों को स्पोर्ट्स का सामान निर्यात होता है. मेरठ लोकल के लिए वोकल तो है ही, लोकल को ग्लोबल भी बना रहा है. बकौल पीएम मोदी, अब जो नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो रही है, उसमें भी खेल को प्राथमिकता दी गई है. पहले खेल को एक्स्ट्रा एक्टिविटी माना जाता था, लेकिन अब स्पोर्ट्स स्कूल में बाकायदा एक विषय होगा.

pm modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 5:42 PM IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Merrut visit) ने 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है. कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था. आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के नौजवानों को यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए बधाई भी दी.

पीएम मोदी ने कहा, मेरठ के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्र भक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने सदा सर्वदा प्रज्ज्वलित रखा है. नूरपुर ने चौधरी चरण सिंह जी के रूप में देश को एक विजनरी नेतृत्व भी दिया. मैं इस प्रेरणास्थली का वंदन करता हूं, मेरठ और इस क्षेत्र का अभिनंदन करता हूं.

पीएम मोदी ने शिलान्यास के बाद कहा कि साल 2022 की शुरुआत में मेरठ आना अपने आप में मेरे लिए बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में मेरठ का स्थान सिर्फ एक शहर का नहीं है, बल्कि मेरठ हमारी संस्कृति और सामर्थ्य का भी महत्वपूर्ण केंद्र है.

पीएम मोदी ने रखी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला

पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे

उन्होंने कहा कि 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये आधुनिक दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में से एक होगी. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे. उन्होंने कहा कि पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे.

बकौल पीएम मोदी, अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है. पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं. आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं.

पीएम ने कहा, मेरठ के सोतीगंज बाजार में गाड़ियों के साथ होने वाले खेल का भी अब दी एंड हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब यूपी में असली खेल में बढ़ावा मिल रहा है. यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है.

भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को दिए 4 शस्त्र

बकौल पीएम मोदी, 'युवा नए भारत का कर्णधार भी है, विस्तार भी है. युवा नए भारत का नियंता भी है, नेतृत्वकर्ता भी है. आज के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत भी है, आधुनिकता का बोध भी है. जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा. और जिधर भारत चलेगा उधर ही अब दुनिया चलने वाली है.' उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने अपने खिलाड़ियों को संसाधन, ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधा, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर और चयन में परदर्शिता के रूप में 4 शस्त्र दिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है. योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से कल ही UP के लाखों किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये गए हैं. इसका लाभ इस क्षेत्र के छोटे किसानों को भी हो रहा है.

बकौल पीएम मोदी, जो पहले सत्ता में थे, उन्होंने आपको गन्ने का मूल्य किस्तों में तरसा तरसा कर दिया. योगी जी की सरकार में जितना गन्ना किसानों को भुगतान किया गया है, उतना पिछली दोनों सरकारों के दौरान किसानों को नहीं मिला था.

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी. लेकिन योगी जी की सरकार में अब मिलें बंद नहीं होती, यहां तो मिलों का विस्तार होता है, नई मिलें खोली जाती हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब सीएम ने पटियाला में पहले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ में औगुरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे. उन्होंने शहीद स्मारक में सरकारी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का दौरा भी किया.

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Merrut visit) ने 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है. कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था. आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के नौजवानों को यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए बधाई भी दी.

पीएम मोदी ने कहा, मेरठ के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्र भक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने सदा सर्वदा प्रज्ज्वलित रखा है. नूरपुर ने चौधरी चरण सिंह जी के रूप में देश को एक विजनरी नेतृत्व भी दिया. मैं इस प्रेरणास्थली का वंदन करता हूं, मेरठ और इस क्षेत्र का अभिनंदन करता हूं.

पीएम मोदी ने शिलान्यास के बाद कहा कि साल 2022 की शुरुआत में मेरठ आना अपने आप में मेरे लिए बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में मेरठ का स्थान सिर्फ एक शहर का नहीं है, बल्कि मेरठ हमारी संस्कृति और सामर्थ्य का भी महत्वपूर्ण केंद्र है.

पीएम मोदी ने रखी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला

पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे

उन्होंने कहा कि 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये आधुनिक दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में से एक होगी. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे. उन्होंने कहा कि पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे.

बकौल पीएम मोदी, अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है. पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं. आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं.

पीएम ने कहा, मेरठ के सोतीगंज बाजार में गाड़ियों के साथ होने वाले खेल का भी अब दी एंड हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब यूपी में असली खेल में बढ़ावा मिल रहा है. यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है.

भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को दिए 4 शस्त्र

बकौल पीएम मोदी, 'युवा नए भारत का कर्णधार भी है, विस्तार भी है. युवा नए भारत का नियंता भी है, नेतृत्वकर्ता भी है. आज के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत भी है, आधुनिकता का बोध भी है. जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा. और जिधर भारत चलेगा उधर ही अब दुनिया चलने वाली है.' उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने अपने खिलाड़ियों को संसाधन, ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधा, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर और चयन में परदर्शिता के रूप में 4 शस्त्र दिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है. योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से कल ही UP के लाखों किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये गए हैं. इसका लाभ इस क्षेत्र के छोटे किसानों को भी हो रहा है.

बकौल पीएम मोदी, जो पहले सत्ता में थे, उन्होंने आपको गन्ने का मूल्य किस्तों में तरसा तरसा कर दिया. योगी जी की सरकार में जितना गन्ना किसानों को भुगतान किया गया है, उतना पिछली दोनों सरकारों के दौरान किसानों को नहीं मिला था.

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी. लेकिन योगी जी की सरकार में अब मिलें बंद नहीं होती, यहां तो मिलों का विस्तार होता है, नई मिलें खोली जाती हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब सीएम ने पटियाला में पहले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ में औगुरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे. उन्होंने शहीद स्मारक में सरकारी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का दौरा भी किया.

Last Updated : Jan 2, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.