नई दिल्ली : पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी. यह जानकारी सूत्रों से पता चली है.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि अब इसका हिस्सा नहीं रहे मंत्रियों ने काफी योगदान दिया, नए मंत्री उनसे सीख सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने नए मंत्रियों को अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीखने के लिये कहा है.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी सारी ऊर्जा को मंत्रालय के काम में लगाने के लिए कहा है. मंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने भीड़-भाड़ वाली जगहों, बिना मास्क के घूम रहे लोगों या सामाजिक दूरी के उल्लंघन वाले दृश्यों पर चिंता जताई है.
यह भी पढ़ें- Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड के खिलाफ भारत की लड़ाई पूरे जोश के साथ चल रही है, इसमें लापरवाही या कमी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और केरल से लगातार बड़ी संख्या में कोविड मामले आने पर चिंता व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें- Cabinet Portfolios : अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय
मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि वे आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देते हैं. पीएम ने कहा, 'उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे.'