ETV Bharat / bharat

OMG 2 Controversy: फिल्म को ए-सर्टिफिकेट मिलने से महाकाल के पंडा-पुजारी नाराज, दृश्य हटाने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी - महाकाल के पुजारी ने सीन हटाने की मांग

अक्षय कुमार की नई फिल्म ओ माय गॉड-2 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म को ए-सर्टिफिकेट मिलने पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने नाराजगी जताई है. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म से सीन हटाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

OMG 2 Controversy
महाकाल के पंडा पुजारी का विरोध
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 10:32 PM IST

महाकाल के पंडा पुजारी नाराज

उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड-2' इन दिनों विवादों में घिरी हुई नजर आ रही है. वहीं फिल्म से रिव्यू कमेटी द्वारा 20 कट लगाने के बाद सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है. जिससे महाकालेश्वर मंदिर के पंडे पुजारियों ने नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है कि "फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलना यानी कि फिल्म में अश्लीलता है. ऐसे में भगवान महाकाल से जुड़े लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकता है. फिल्म निर्देशक से अनुरोध है कि वह फिल्म से महाकाल मंदिर में दर्शाए हुए सभी दृश्य को तत्काल हटा ले नहीं तो अलग-अलग राज्यों में एफआईआर होगी.

ओ माय गॉड-2 की मंदिर परिसर में हुई शूटिंग: उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड 2' की शूटिंग मंदिर परिसर में 7 दिनों तक चली थी. जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार ने फिल्म में अपना अभिनय निभाया है, लेकिन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म विवादों में घिरती जा रही है, क्योंकि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से अश्लीलता की बातें सामने आ रही है कि फिल्म में अश्लीलता परोसी जा रही है. जिसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुजारी और श्रद्धालुओं की भावना को आहत किया है.

ये भी पढ़ें...

फिल्म से दृश्य न हटाने जाने पर दी चेतावनी: महाकाल सेना और अखिल भारतीय पुजारी संघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कड़ा विरोध जताया है. महेश पुजारी ने कहा है कि "फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किये गए सभी दृश्यों को तत्काल हटाया जाए.उन्होंने कहा यह हमारी आस्था और मंदिर की गरिमा से जुड़ा सवाल है. फिल्म निर्देशक एवं डायरेक्टर यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो देशभर में फिल्म निर्माता निर्देशक और अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और देशभर में कड़ा विरोध जताया जाएगा.

महाकाल के पंडा पुजारी नाराज

उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड-2' इन दिनों विवादों में घिरी हुई नजर आ रही है. वहीं फिल्म से रिव्यू कमेटी द्वारा 20 कट लगाने के बाद सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है. जिससे महाकालेश्वर मंदिर के पंडे पुजारियों ने नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है कि "फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलना यानी कि फिल्म में अश्लीलता है. ऐसे में भगवान महाकाल से जुड़े लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकता है. फिल्म निर्देशक से अनुरोध है कि वह फिल्म से महाकाल मंदिर में दर्शाए हुए सभी दृश्य को तत्काल हटा ले नहीं तो अलग-अलग राज्यों में एफआईआर होगी.

ओ माय गॉड-2 की मंदिर परिसर में हुई शूटिंग: उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड 2' की शूटिंग मंदिर परिसर में 7 दिनों तक चली थी. जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार ने फिल्म में अपना अभिनय निभाया है, लेकिन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म विवादों में घिरती जा रही है, क्योंकि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से अश्लीलता की बातें सामने आ रही है कि फिल्म में अश्लीलता परोसी जा रही है. जिसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुजारी और श्रद्धालुओं की भावना को आहत किया है.

ये भी पढ़ें...

फिल्म से दृश्य न हटाने जाने पर दी चेतावनी: महाकाल सेना और अखिल भारतीय पुजारी संघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कड़ा विरोध जताया है. महेश पुजारी ने कहा है कि "फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किये गए सभी दृश्यों को तत्काल हटाया जाए.उन्होंने कहा यह हमारी आस्था और मंदिर की गरिमा से जुड़ा सवाल है. फिल्म निर्देशक एवं डायरेक्टर यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो देशभर में फिल्म निर्माता निर्देशक और अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और देशभर में कड़ा विरोध जताया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2023, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.