नई दिल्ली : कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने बुधवार को कहा कि पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है तथा वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस के एक सच्चे सैनिक के तौर पर काम करेंगे. खड़गे ने पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने के तुरंत बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता समान है एवं लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने वाली फासीवादी ताकतों से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.
-
LIVE: Newly elected Congress President Shri @kharge addresses the media from his residence. https://t.co/besQLfrIYf
— Congress (@INCIndia) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Newly elected Congress President Shri @kharge addresses the media from his residence. https://t.co/besQLfrIYf
— Congress (@INCIndia) October 19, 2022LIVE: Newly elected Congress President Shri @kharge addresses the media from his residence. https://t.co/besQLfrIYf
— Congress (@INCIndia) October 19, 2022
खड़गे ने कहा कि कोई भी सदस्य छोटा या बड़ा नहीं और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए सभी को कार्यकर्ता के रूप में मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरों से हमें साथ मिलकर लड़ना है.' खड़गे औपचारिक रूप से 26 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे. खड़गे ने कहा कि जिस तरह मुझ पर विश्वास जताया गया है उस पर मैं खरा उतरूंगा. 'खोखला चना बाजे घना' बताते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में बुधवार को आए नतीजे में मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) को 7897 वोट मिले. जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर (Shashi Tharoor) को 1072 वोट मिले. वहीं, 416 वोट अमान्य हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 प्रतिनिधियों ने वोट डाले थे.
ऐसा पिछले 24 साल में पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष पद तक पहुंचा है. इससे पहले सीताराम केसरी ऐसे अध्यक्ष थे, जो गांधी परिवार से नहीं थे. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं. उनकी उम्र 80 साल है और कई दशकों से वो सक्रिय राजनीति में हैं. खड़गे को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. खड़गे कर्नाटक के बीदर से आते हैं.
ये भी पढ़ें - Congress new president : 50 साल के राजनीतिक संघर्ष के बाद शिखर तक पहुंचे खड़गे