इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल अपनी दो दिवसीय इंदौर और उज्जैन यात्रा के बाद शनिवार दोपहर में इंदौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इंदौर एयरपोर्ट पर उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावपूर्ण विदाई दी. इस अवसर पर इंदौर जिला प्रशासन और संभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. शनिवार को अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इंदौर के स्पेशल इकॉनामिक जोन को देखने भी पहुंचे. यहां उन्होंने टीसीएस टाटा कंसलटेंसी सर्विस और इंफोसिस का भी भ्रमण किया. जहां उन्होंने आईटी इंडस्ट्री और अन्य विशेषज्ञों से कई मुद्दों पर चर्चा की.
वेस्ट टू बेस्ट मटेरियल की तस्वीर भेंट : इकॉनामिक जोन से प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत राज्य की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद थे. एयरपोर्ट पर रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें इंदौर की पहचान वेस्ट टू बेस्ट मटेरियल से तैयार किया गया पीएम प्रचंड का चित्र भी उन्हें भेंट किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य एवं उनकी बेटी गंगा देहल भी मौजूद थी. इस अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अतिथि एवं सत्कार के प्रति आभार जताया और वह नेपाल जाने के लिए इंदौर से नई दिल्ली की ओर रवाना हो गए.
-
भारतको सबैभन्दा स्वच्छ शहरको पहिचान बनाएको इण्दौरस्थित फोहोर व्यवस्थापन केन्द्र, विशेष आर्थिक क्षेत्र र प्रसिद्ध शहर उज्जैनस्थित महाकालेश्वर मन्दिरको भ्रमण गर्ने अवसर मिल्यो। न्यानो स्वागत र आत्मीय आतिथ्यताका लागि मध्यप्रदेशका राज्यपाल र मुख्यमन्त्रीप्रति आभार प्रकट गर्दछु।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतको सबैभन्दा स्वच्छ शहरको पहिचान बनाएको इण्दौरस्थित फोहोर व्यवस्थापन केन्द्र, विशेष आर्थिक क्षेत्र र प्रसिद्ध शहर उज्जैनस्थित महाकालेश्वर मन्दिरको भ्रमण गर्ने अवसर मिल्यो। न्यानो स्वागत र आत्मीय आतिथ्यताका लागि मध्यप्रदेशका राज्यपाल र मुख्यमन्त्रीप्रति आभार प्रकट गर्दछु।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) June 3, 2023भारतको सबैभन्दा स्वच्छ शहरको पहिचान बनाएको इण्दौरस्थित फोहोर व्यवस्थापन केन्द्र, विशेष आर्थिक क्षेत्र र प्रसिद्ध शहर उज्जैनस्थित महाकालेश्वर मन्दिरको भ्रमण गर्ने अवसर मिल्यो। न्यानो स्वागत र आत्मीय आतिथ्यताका लागि मध्यप्रदेशका राज्यपाल र मुख्यमन्त्रीप्रति आभार प्रकट गर्दछु।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) June 3, 2023
Tweet करके जताया आभार: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दिल्ली पहुंचकर इंदौर और उज्जैन में हुए उनके अतिथि सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में इंदौर के विशेष इकॉनामिक जोन समेत उज्जैन भ्रमण के दौरान मध्यप्रदेश में हुए उनके सत्कार का भी जिक्र किया. वहीं उन्होंने अपने स्वागत सत्कार के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.