ETV Bharat / bharat

मुंबई: जुहू कोलीवाड़ा में चार बच्चों के डूबने की आशंका, दो को बचाया गया - छह बच्चों के डूबने की जानकारी

मुंबई के जुहू क्षेत्र में सोमवार को समुद्र में छह बच्चों के डूबने की जानकारी सामने आई, जिनमें से दो बच्चों को मछुआरों ने बचा लिया. वहीं अन्य बच्चे अभी भी लापता हैं.

drowned children in mumbai
मुंबई में समुद्र में डूबे बच्चे
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:14 PM IST

मुंबई: मुंबई के जुहू क्षेत्र में सोमवार को समुद्र में गए चार बच्चे लापता हो गए, जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान दो बच्चे को बचा लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना पश्चिमी उपनगर के जुहू कोलीवाड़ा में हुई, जहां 12 से 15 साल की उम्र के पांच लड़कों का एक समूह शाम करीब साढ़े पांच बजे समुद्र में गया था.

उन्होंने कहा कि ये सभी लड़के तट से आधा किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि अचानक ही डूबने लगे. अधिकारियों ने कहा कि दमकल कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले दो लड़कों को एक मछुआरे ने बचा लिया, जबकि चार अन्य अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल, पुलिस, बीएमसी वार्ड के कर्मचारी और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं.

पढ़ें: Biparjoy Cyclone: गुजरात के तट से 300- 400 किमी दूर बिपरजॉय, पीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

अधिकारियों के अनुसार, ऊंची लहरों के कारण दमकल कर्मियों को तलाशी अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नौसेना और तटरक्षक बल के गोताखोरों से भी अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया गया है. चक्रवात बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात तट से टकराने की संभावना के चलते अधिकारी पहले ही लोगों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दे चुके हैं.

मुंबई: मुंबई के जुहू क्षेत्र में सोमवार को समुद्र में गए चार बच्चे लापता हो गए, जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान दो बच्चे को बचा लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना पश्चिमी उपनगर के जुहू कोलीवाड़ा में हुई, जहां 12 से 15 साल की उम्र के पांच लड़कों का एक समूह शाम करीब साढ़े पांच बजे समुद्र में गया था.

उन्होंने कहा कि ये सभी लड़के तट से आधा किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि अचानक ही डूबने लगे. अधिकारियों ने कहा कि दमकल कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले दो लड़कों को एक मछुआरे ने बचा लिया, जबकि चार अन्य अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल, पुलिस, बीएमसी वार्ड के कर्मचारी और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं.

पढ़ें: Biparjoy Cyclone: गुजरात के तट से 300- 400 किमी दूर बिपरजॉय, पीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

अधिकारियों के अनुसार, ऊंची लहरों के कारण दमकल कर्मियों को तलाशी अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नौसेना और तटरक्षक बल के गोताखोरों से भी अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया गया है. चक्रवात बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात तट से टकराने की संभावना के चलते अधिकारी पहले ही लोगों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.