सोमनाथ: महाशिवरात्रि 2023 के अवसर पर देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमनाथ में भगवान महादेव के दर्शन किए. इस दौरान उनके बेटे आकाश अंबानी भी मौजूद रहे. उन्होंने महादेन के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. आकाश अंबानी ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सोमनाथ मंदिर को ₹1.51 करोड़ का दान दिया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और उनके बेटे और रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सोमनाथ महादेव के दर्शन किए. श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के ट्रस्टी पीके लहरी और ट्रस्ट के सचिव योगेंद्र देसाई ने उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Daily Rashifal 19 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
मुकेशभाई अंबानी और आकाशभाई अंबानी ने जलाभिषेक के बाद सोमनाथ महादेव को पूजा सामग्री भी अर्पित की. सोमनाथ मंदिर के पुजारी ने मुकेश अंबानी को चंदन और वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुकेश अंबानी ने महापूजा, सोमेश्वर पूजा, सोमनाथ महादेव की ध्वजा पूजा में हिस्सा लिया. साथ ही मुकेश अंबानी द्वारा श्री सोमनाथ ट्रस्ट को ₹1.51 करोड़ का अनुदान दिया गया.
ये भी पढें- Shivling made from Rudraksh: कर्नाटक के मैसूर में 5 लाख रुद्राक्ष से बना 21 फीट ऊंचा शिवलिंग
पिछले साल सितंबर 2022 में भी मुकेश अंबानी आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ₹1.5 करोड़ का दान दिया था. इस दौरान मुकेश अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी मौजूद थे.