ETV Bharat / bharat

MP: मादा चीता आशा भी कूनो पार्क छोड़कर भागी, PM मोदी ने रखा था नाम - बफर जोन के बाहर चीता की लोकेशन

कूनो नेशनल पार्क की सबसे चर्चित मादा चीता आशा भी जंगल से बाहर निकल गई है. पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए इस चीते को कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रिलीज किया था और उसका नाम आशा रखा था. बफर जोन के बाहर उसकी लोकेशन देखी गई है. वन विभाग की टीम उस पर निगाह बनाए हुए है.

cheetah asha absconding from kuno national park
मादा चीता आशा भी कूनो पार्क छोड़कर भागी
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:08 PM IST

मादा चीता आशा भी कूनो पार्क छोड़कर भागी

श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक के बाद एक हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं. पहले साशा चीते की मौत, फिर ओवान चीते का भागना, और अब मादा चीता आशा भी पार्क से भाग गई है. बुधवार को आशा की लोकेशन वीरपुर विजयपुर इलाके के बफर जोन वाले जंगल में देखी गई. आशा कभी कूनो के रिजर्व जोन वाले जंगल में तो कभी बफर जोन वाले जंगल में पहुंच जाती है. आशा चीता ज्यादातर नदी नालों के आसपास घूम रही है. वन विभाग और वर्ल्ड लाइफ की टीम आशा की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही है. बता दें कि मादा चीता आशा वही है जिसका नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था.

ग्रामीणों में दहशत: इससे पहले कूनो नेशनल पार्क से ओवान चीता भाग गया था. लेकिन वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया था. रविवार की सुबह एक बार फिर ओवान चीता विजयपुर के झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में पहुंच गया था. ओवान लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है. वन विभाग की टीम लगातार चीता को कूनो नेशनल पार्क में लाने के प्रयास कर रही है, परंतु ओवान चीते को रेस्क्यू करने में अब तक सफलता नहीं मिली है. इधर आशा चीता भी कूनो नेशनल पार्क के बाहर वाले इलाके में पहुंच गई है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ओवान ने किया चिंगारे का शिकार: कूनो नेशनल पार्क से निकलने के बाद ओवान चीते ने उसी रात एक गाय का शिकार किया था. जिसके बाद उसने किसी वन्य जीवों का शिकार नहीं किया. लेकिन आज बुधवार को सुबह ओवान चीते ने चिंगारा का शिकार किया और उसके मास को बड़े चाव से खाया. हालांकि उसके भूखे रहने से इंसानों को खतरा नहीं था क्योंकि चीते इंसानों को नहीं खाते हैं.

Also Read: कूनो नेशनल पार्क से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

शिकारियों को आने से रोकेगी इलू डॉग: चीतों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट हो गया है. चीतों की सुरक्षा की दृष्टि से कूनो नेशनल पार्क में सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. चीतों की सुरक्षा के लिए फीमेल डॉग इलू को तैनात किया गया है. मंगलवार को पंचकूला से 7 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दिलाकर फीमेल इलू डॉग को मंगवाया है, जो वन्यजीवों के शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़ने में मदद करेगी. 11 माह की इलू डॉग अब कुनो नेशनल पार्क के जंगल में चप्पे चप्पे पर नजर रखकर खास तौर पर शिकारियों को आने से रोकेगी. दरअसल इलू डॉग हर हरकत को भांप लेने की खास क्षमता रखती है. इसलिए इसे चीतों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

मादा चीता आशा भी कूनो पार्क छोड़कर भागी

श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक के बाद एक हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं. पहले साशा चीते की मौत, फिर ओवान चीते का भागना, और अब मादा चीता आशा भी पार्क से भाग गई है. बुधवार को आशा की लोकेशन वीरपुर विजयपुर इलाके के बफर जोन वाले जंगल में देखी गई. आशा कभी कूनो के रिजर्व जोन वाले जंगल में तो कभी बफर जोन वाले जंगल में पहुंच जाती है. आशा चीता ज्यादातर नदी नालों के आसपास घूम रही है. वन विभाग और वर्ल्ड लाइफ की टीम आशा की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही है. बता दें कि मादा चीता आशा वही है जिसका नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था.

ग्रामीणों में दहशत: इससे पहले कूनो नेशनल पार्क से ओवान चीता भाग गया था. लेकिन वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया था. रविवार की सुबह एक बार फिर ओवान चीता विजयपुर के झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में पहुंच गया था. ओवान लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है. वन विभाग की टीम लगातार चीता को कूनो नेशनल पार्क में लाने के प्रयास कर रही है, परंतु ओवान चीते को रेस्क्यू करने में अब तक सफलता नहीं मिली है. इधर आशा चीता भी कूनो नेशनल पार्क के बाहर वाले इलाके में पहुंच गई है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ओवान ने किया चिंगारे का शिकार: कूनो नेशनल पार्क से निकलने के बाद ओवान चीते ने उसी रात एक गाय का शिकार किया था. जिसके बाद उसने किसी वन्य जीवों का शिकार नहीं किया. लेकिन आज बुधवार को सुबह ओवान चीते ने चिंगारा का शिकार किया और उसके मास को बड़े चाव से खाया. हालांकि उसके भूखे रहने से इंसानों को खतरा नहीं था क्योंकि चीते इंसानों को नहीं खाते हैं.

Also Read: कूनो नेशनल पार्क से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

शिकारियों को आने से रोकेगी इलू डॉग: चीतों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट हो गया है. चीतों की सुरक्षा की दृष्टि से कूनो नेशनल पार्क में सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. चीतों की सुरक्षा के लिए फीमेल डॉग इलू को तैनात किया गया है. मंगलवार को पंचकूला से 7 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दिलाकर फीमेल इलू डॉग को मंगवाया है, जो वन्यजीवों के शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़ने में मदद करेगी. 11 माह की इलू डॉग अब कुनो नेशनल पार्क के जंगल में चप्पे चप्पे पर नजर रखकर खास तौर पर शिकारियों को आने से रोकेगी. दरअसल इलू डॉग हर हरकत को भांप लेने की खास क्षमता रखती है. इसलिए इसे चीतों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.