सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा सानौधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार विपरीत दिशा से आ रही थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा और मामले की जांच शुरु कर दी है.
चार लोगों ने मौके पर तोड़ा दम: जानकारी के अनुसार, सागर-जबलपुर मार्ग पर सानाधो थाना इलाके में चनाटोरिया के नजदीक एक ट्रक से पजेरो गाड़ी टकराने से 6 लोगों की मौत और एक व्यक्ति के गंभीर घायल होने का मामला सामने आया है. घटना करीब पांच बजे शाम की बतायी जा रही है. हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गयी और ट्रक भी सड़क छोडकर नीचे खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि कार सवार 7 लोगों में से मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया था और बाकी दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक व्यक्ति अभी गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में सिर्फ तीन लोगों की जानकारी मिली है. जिनके नाम अर्पित जैन, बृजेश ठाकुर और मुक्कु रैकंवार बताए जा रहे हैं.
Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें |
अमरदीप ट्रैवल्स के नाम रजिस्टर्ड है पजेरो: बताया जा रहा है कि जो पजेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह अमरदीप ट्रैवल्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. अमरदीप ट्रेवल्स सागर के बडे़ बस आपरेटर है और कांग्रेस नेता अमित रामजी दुबे अमरदीप ट्रेवल्स के संचालक हैं. फिलहाल अन्य मृतकों की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और जांच में जुटी है.