ETV Bharat / bharat

MP Election 2023: एमपी में अब नई सियासी चर्चा, क्या सिंधिया को भी लड़ाया जाएगा चुनाव, जानिए किस सीट से लड़ सकते हैं इलेक्शन - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में तूफान आया हुआ है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट ने जनता से लेकर खुद पार्टी के नेताओं को सकते में डाल दिया है. तोमर, विजयवर्गीय के बाद अब कहा ज रहा है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. अगर सिंधिया चुनावी मैदान में उतरें तो इन सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. पढ़िए ग्वालियर से संवाददाता अनिल गौर की यह रिपोर्ट

MP Election 2023
एमपी में अब नई सियासी चर्चा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:16 PM IST

एमपी में अब नई सियासी चर्चा

ग्वालियर। इन दोनों मध्य प्रदेश में बीजेपी के द्वारा जारी हो रही उम्मीदवारों की सूची को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी की दूसरी सूची ने आम लोगों को इतना नहीं चौंकाया, जितना बीजेपी के दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं तक को चौंका दिया है. ग्वालियर अंचल के पार्टी के सबसे बड़े राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को उनके संसदीय क्षेत्र की दिमनी सीट से टिकिट की घोषणा के बाद से बीजेपी में सन्नाटा पसर गया है, लेकिन पार्टी की रणनीति देखकर ऐसा लग रहा कि इस बार पार्टी सभी बड़े नेताओं को विधानसभा के मैदान में उतारने की तैयारी में है. इसलिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को भी मैदान में उतारे जाने की अटकलें लग रही है. इनको कहां से लड़ाया जा सकता है ? इस पर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

तोमर को बेटे की थी चाहत, खुद को मिल गया टिकट: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश की सियासत के सबसे बड़े और कद्दावर नेता माने जाते हैं. उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकटमोचक भी माना जाता है. पार्षद से अपनी सियासी पारी शुरू करने वाले तोमर दो दशक पहले ग्वालियर सीट से एमएलए चुने गए, फिर प्रदेश में मंत्री और राज्यसभा सदस्य बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार पीएम बनते समय उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने वालों में तोमर भी थे. पार्टी ने उन्हें यूपी, असम, गोवा सहित अनेक राज्यों में चुनाव प्रभारी और पर्यवेक्षक बनाया. फिर 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए एक बार एमपी में प्रबन्धन समिति का मुखिया बनाकर भेजा. यानी सियासत में उनका ग्राफ बहुत ऊपर था. वह अपने बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू के लिए विधानसभा टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनको खुद ही मुरैना जिले की दिमनी सीट से प्रत्याशी बनाकर चौंका दिया. इस फैसले के बाद तोमर कुछ घंटे के लिए ग्वालियर आये और मीडिया से बोला पार्टी का निर्णय है, वे चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद वे भोपाल लौट गए.

दूसरी सूची के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म: अब नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और राकेश सिंह जैसे दिग्गजों को मैदान में उतारे जाने के बाद आम लोगों ही नहीं बीजेपी में भी अटकलों का दौर जारी है. भोपाल में बीजेपी के नेताओं द्वारा दिये गए इस बयान के बाद कि पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची के नाम और चौंकाने वाले होंगे. चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया कि अब और कौन से दिग्गज मैदान में उतारे जाएंगे. इसमें ग्वालियर चम्बल अंचल में सबसे बड़ा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. दूसरी सूची आने के बाद उनसे विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय तो स्वीकार्य होता ही है.

इन सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं सिंधिया: अब कहा जा रहा है कि इस समय बीजेपी प्रदेश में खासकर ग्वालियर-चम्बल अंचल में एक-एक सीट के लिए संघर्ष कर रही है. वह हर हाल में सत्ता में वापसी चाहती है. लिहाजा सारा फोकस ग्वालियर चम्बल की सीटों पर है. 2018 में यहां की 34 सीट में से बीजेपी महज 7 पर जीत पाई थी और अपनी 15 साल पुरानी सत्ता गंवा बैठी थी. इस बार हाईकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. इसलिए तोमर के बाद सिंधिया को भी विधानसभा के मैदान में उतार सकती है. उन्हें ग्वालियर पूर्व , ग्वालियर दक्षिण, शिवपुरी के कोलारस या पोहरी से मैदान में उतारने की चर्चाएं चल रहीं हैं. इनमे से ग्वालियर पूर्व और दक्षिण में अभी कांग्रेस विधायक हैं. जबकि पोहरी और कोलारस में अभी बीजेपी का ही कब्जा है.

सांसद शेजवलकर के भी चुनाव लड़ने की चर्चा: बीजेपी में ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को भी विधानसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि उन्हें ग्वालियर पूर्व या दक्षिण से मैदान में उतारा जा सकता है. ये दोनों ही सीटें बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, लेकिन दोनों पर ही अभी कांग्रेस का कब्जा है. यहां पार्टी में दावेदारों की बड़ी भीड़ है. जिसके चलते भयंकर गुटबाजी भी है. पार्टी को लगता है कि ऐसे में संघ बैक ग्राउंड के शेजवलकर को टिकट देने से गुटबाजी पर अंकुश लग सकेगा. इसी तरह भिण्ड अजा आरक्षित लोकसभा सीट की वर्तमान सांसद संध्या राय को मुरैना जिले की अंबाह सीट से चुनाव लड़ाने की चर्चा है. संध्या राय मूलतः मुरैना जिले की ही रहने वाली है और जब दिमनी आरक्षित सीट थी. तब वे वहां से बीजेपी की एमएलए चुनी गई थीं. अब एक बार फिर पार्टी उन्हें मुरैना वापस लाकर अंबाह आरक्षित सीट से लड़ा सकती है.

पार्टी का निर्णय सर्वोपरि: वहीं अबकी बार मंत्री और सांसदों को टिकट देने को लेकर ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक नारायण सेजवलकर का कहना है कि "जब चुनाव में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, तो यह सोचकर उन्हें टिकट दिया जाता है कि यह जीत कर ही आएंगे और ऐसा ही अबकी बार पार्टी ने टिकट दिए हैं. जहां तक मंत्रियों का सवाल है तो बीजेपी में सब कार्यकर्ता है और पार्टी जो आदेश देती है. उसका पालन करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि टिकिटों लेकर हर किसी से मंथन किया जाता है. पार्टी ने मुझे भी मंथन किया है लेकिन यह मैं मीडिया के सामने नहीं बता सकता हूं. अब जो पार्टी का निर्णय होगा वह सर्वमान्य है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस का तंज पीएम भी एमपी से लड़ लें चुनाव: वहीं अबकी बार केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाये जाने को लेकर कांग्रेस की तंज कस रही है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेता जनता के बीच अपना विश्वास खो चुके हैं. इसलिए अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व तमंचे की जगह तोप यानी अपने मंत्रियों को उतार रहे हैं. हम तो सिंधिया का इंतजार कर रहे हैं कि यह कहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें समझ में आ जाएगा कि बीजेपी और कांग्रेस में कितना अंतर है. उनका कहना है कि हम तो पीएम नरेंद्र मोदी का भी स्वागत कर रहे हैं कि वह भी मध्य प्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ें. उनको भी समझ में आ जाएगा कि यहां राजनीति का तापमान क्या है."

अगली सूची का इंतजार: पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में दिग्गजों को विधानसभा का टिकट देने के बाद सबको चौंका दिया है. अब आगामी समय में उम्मीदवारों की जो अगली सूची आने वाली है. उसको लेकर सभी की सांस अटकी हुई है. खासतौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अंचल के सांसद उम्मीदवारों की अगली सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो अबकी बार ग्वालियर चंबल चंचल से चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. यह भी साबित हो जाएगा कि असल में अंचल ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के दिग्गज नेता कहे जाने वाले सिंधिया और तोमर की भी जमीनी स्थिति क्या है. यह भी सबके सामने आ जाएगी.

एमपी में अब नई सियासी चर्चा

ग्वालियर। इन दोनों मध्य प्रदेश में बीजेपी के द्वारा जारी हो रही उम्मीदवारों की सूची को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी की दूसरी सूची ने आम लोगों को इतना नहीं चौंकाया, जितना बीजेपी के दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं तक को चौंका दिया है. ग्वालियर अंचल के पार्टी के सबसे बड़े राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को उनके संसदीय क्षेत्र की दिमनी सीट से टिकिट की घोषणा के बाद से बीजेपी में सन्नाटा पसर गया है, लेकिन पार्टी की रणनीति देखकर ऐसा लग रहा कि इस बार पार्टी सभी बड़े नेताओं को विधानसभा के मैदान में उतारने की तैयारी में है. इसलिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को भी मैदान में उतारे जाने की अटकलें लग रही है. इनको कहां से लड़ाया जा सकता है ? इस पर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

तोमर को बेटे की थी चाहत, खुद को मिल गया टिकट: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश की सियासत के सबसे बड़े और कद्दावर नेता माने जाते हैं. उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकटमोचक भी माना जाता है. पार्षद से अपनी सियासी पारी शुरू करने वाले तोमर दो दशक पहले ग्वालियर सीट से एमएलए चुने गए, फिर प्रदेश में मंत्री और राज्यसभा सदस्य बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार पीएम बनते समय उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने वालों में तोमर भी थे. पार्टी ने उन्हें यूपी, असम, गोवा सहित अनेक राज्यों में चुनाव प्रभारी और पर्यवेक्षक बनाया. फिर 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए एक बार एमपी में प्रबन्धन समिति का मुखिया बनाकर भेजा. यानी सियासत में उनका ग्राफ बहुत ऊपर था. वह अपने बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू के लिए विधानसभा टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनको खुद ही मुरैना जिले की दिमनी सीट से प्रत्याशी बनाकर चौंका दिया. इस फैसले के बाद तोमर कुछ घंटे के लिए ग्वालियर आये और मीडिया से बोला पार्टी का निर्णय है, वे चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद वे भोपाल लौट गए.

दूसरी सूची के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म: अब नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और राकेश सिंह जैसे दिग्गजों को मैदान में उतारे जाने के बाद आम लोगों ही नहीं बीजेपी में भी अटकलों का दौर जारी है. भोपाल में बीजेपी के नेताओं द्वारा दिये गए इस बयान के बाद कि पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची के नाम और चौंकाने वाले होंगे. चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया कि अब और कौन से दिग्गज मैदान में उतारे जाएंगे. इसमें ग्वालियर चम्बल अंचल में सबसे बड़ा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. दूसरी सूची आने के बाद उनसे विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय तो स्वीकार्य होता ही है.

इन सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं सिंधिया: अब कहा जा रहा है कि इस समय बीजेपी प्रदेश में खासकर ग्वालियर-चम्बल अंचल में एक-एक सीट के लिए संघर्ष कर रही है. वह हर हाल में सत्ता में वापसी चाहती है. लिहाजा सारा फोकस ग्वालियर चम्बल की सीटों पर है. 2018 में यहां की 34 सीट में से बीजेपी महज 7 पर जीत पाई थी और अपनी 15 साल पुरानी सत्ता गंवा बैठी थी. इस बार हाईकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. इसलिए तोमर के बाद सिंधिया को भी विधानसभा के मैदान में उतार सकती है. उन्हें ग्वालियर पूर्व , ग्वालियर दक्षिण, शिवपुरी के कोलारस या पोहरी से मैदान में उतारने की चर्चाएं चल रहीं हैं. इनमे से ग्वालियर पूर्व और दक्षिण में अभी कांग्रेस विधायक हैं. जबकि पोहरी और कोलारस में अभी बीजेपी का ही कब्जा है.

सांसद शेजवलकर के भी चुनाव लड़ने की चर्चा: बीजेपी में ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को भी विधानसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि उन्हें ग्वालियर पूर्व या दक्षिण से मैदान में उतारा जा सकता है. ये दोनों ही सीटें बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, लेकिन दोनों पर ही अभी कांग्रेस का कब्जा है. यहां पार्टी में दावेदारों की बड़ी भीड़ है. जिसके चलते भयंकर गुटबाजी भी है. पार्टी को लगता है कि ऐसे में संघ बैक ग्राउंड के शेजवलकर को टिकट देने से गुटबाजी पर अंकुश लग सकेगा. इसी तरह भिण्ड अजा आरक्षित लोकसभा सीट की वर्तमान सांसद संध्या राय को मुरैना जिले की अंबाह सीट से चुनाव लड़ाने की चर्चा है. संध्या राय मूलतः मुरैना जिले की ही रहने वाली है और जब दिमनी आरक्षित सीट थी. तब वे वहां से बीजेपी की एमएलए चुनी गई थीं. अब एक बार फिर पार्टी उन्हें मुरैना वापस लाकर अंबाह आरक्षित सीट से लड़ा सकती है.

पार्टी का निर्णय सर्वोपरि: वहीं अबकी बार मंत्री और सांसदों को टिकट देने को लेकर ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक नारायण सेजवलकर का कहना है कि "जब चुनाव में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, तो यह सोचकर उन्हें टिकट दिया जाता है कि यह जीत कर ही आएंगे और ऐसा ही अबकी बार पार्टी ने टिकट दिए हैं. जहां तक मंत्रियों का सवाल है तो बीजेपी में सब कार्यकर्ता है और पार्टी जो आदेश देती है. उसका पालन करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि टिकिटों लेकर हर किसी से मंथन किया जाता है. पार्टी ने मुझे भी मंथन किया है लेकिन यह मैं मीडिया के सामने नहीं बता सकता हूं. अब जो पार्टी का निर्णय होगा वह सर्वमान्य है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस का तंज पीएम भी एमपी से लड़ लें चुनाव: वहीं अबकी बार केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाये जाने को लेकर कांग्रेस की तंज कस रही है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेता जनता के बीच अपना विश्वास खो चुके हैं. इसलिए अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व तमंचे की जगह तोप यानी अपने मंत्रियों को उतार रहे हैं. हम तो सिंधिया का इंतजार कर रहे हैं कि यह कहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें समझ में आ जाएगा कि बीजेपी और कांग्रेस में कितना अंतर है. उनका कहना है कि हम तो पीएम नरेंद्र मोदी का भी स्वागत कर रहे हैं कि वह भी मध्य प्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ें. उनको भी समझ में आ जाएगा कि यहां राजनीति का तापमान क्या है."

अगली सूची का इंतजार: पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में दिग्गजों को विधानसभा का टिकट देने के बाद सबको चौंका दिया है. अब आगामी समय में उम्मीदवारों की जो अगली सूची आने वाली है. उसको लेकर सभी की सांस अटकी हुई है. खासतौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अंचल के सांसद उम्मीदवारों की अगली सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो अबकी बार ग्वालियर चंबल चंचल से चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. यह भी साबित हो जाएगा कि असल में अंचल ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के दिग्गज नेता कहे जाने वाले सिंधिया और तोमर की भी जमीनी स्थिति क्या है. यह भी सबके सामने आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.