ETV Bharat / bharat

PM Modi in MP: आज आदिवासियों के बीच शहडोल पहुंचेंगे PM मोदी, पकरिया गांव में भोजन पर चर्चा, पढ़िए मिनट टू मिनट प्रोग्राम - शहडोल लेटेस्ट न्यूज

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री मोदी एक जुलाई को आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जहां विशेष तैयारियां की गई हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई घंटे गुजारेंगे. जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं शहडोल जिले के पकरिया गांव में भी जाएंगे, और वहां कुछ विशेष लोगों से संवाद करेंगे और वहीं भोजन भी करेंगे. कैसा रहेगा उनका मिनट 2 मिनट प्रोग्राम, जानिए सबकुछ.

PM Modi To Visit Shahdol
शहडोल पहुंचेंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:02 AM IST

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. शहडोल के लालपुर में मुख्य कार्यक्रम रखा गया है. पकरिया गांव में पहले की तरह ही पूरा कार्यक्रम का शेड्यूल रखा गया है. पकरिया गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा करेंगे, संभाग के फुटबॉल के खिलाड़ियों से बात करेंगे. पेसा एक्ट समिति के लोगों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा लखपति बहनों से भी बात करेंगे. फिर इसके बाद एक पारंपरिक भोज भी रखा गया है, सुरक्षा की बात करें तो एसपीजी की पूरी टीम तैनात है. इसके अलावा जिले के एसपी ने भी अपने हिसाब से सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए हैं.

PM Modi To Visit Shahdol
जिले में लगे पीएम के पोस्टर

पीएम मोदी का शहडोल दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई शनिवार के दिन शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. जिसको लेकर पूरे देश में चर्चा है, वजह है कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी समय गुजारेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:15 पर जबलपुर एयरपोर्ट आएंगे, और फिर 2:20 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से शहडोल जिले के लालपुर हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे. 3:15 पर शहडोल जिले के लालपुर हेलीपैड में पहुंचेंगे और 3:20 पर लालपुर हेलीपैड से सभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. 3:25 बजे शहडोल के लालपुर मैदान के कार्यक्रम स्थल पर उनका आगमन होगा और फिर 3:30 से 4:15 तक सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे. फिर उसके बाद 4:50 पर लालपुर कार्यक्रम स्थल से पकरिया गांव के लिए रवाना होंगे, जो कि लालपुर मैदान से करीब 6 किलोमीटर दूर है.

पकरिया गांव में 2 घंटे रहेंगे पीएम: पकरिया गांव में शाम को 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां आम के बगीचे में सारी तैयारी की गई हैं. अगर बारिश होती है तो उसका भी बंदोबस्त किया गया है. शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया गांव में रहेंगे. वहां लोगों से संवाद करेंगे, वहीं भोजन करेंगे और फिर शाम को 7:05 में पकरिया गांव से लालपुर हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और फिर शाम 7:15 बजे लालपुर हेलीपैड से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

PM Modi To Visit Shahdol
पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जारी

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल दौरे के दौरान लालपुर मैदान में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य जनजाति कार्य आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि वर्चुअल शामिल होंगे. प्रदेश के 20 जनजातीय बहुल जिलों के 89 विकास खंडों के करीब 3000 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को सिकलसेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वर्चुअल वितरण किया जाएगा. इन कार्डों में सिकल सेल एनीमिया के परीक्षण के बाद की पूरी रिपोर्ट होगी. प्रधानमंत्री मोदी सिकलसेल ऑपरेशन गाइडलाइन एवं मैनुअल का अनावरण भी करेंगे. नेशनल सिकलसेल पोर्टल एवं डेस बोर्ड का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों एवं नवाचार संबंधी फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे और सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे.

PM will be welcomed with tribal dance
आदिवासी नृत्य से होगा पीएम का स्वागत

आयुष्मान कार्ड का करेंगे वितरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस शहडोल दौरे में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का भी शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे. प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 70 लाख से अधिक हितग्राहियों के डिजिटल आयुष्मान कार्ड तैयार किए जा चुके हैं. योजना के कुल हितग्राहियों में एक करोड़ हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए जा रहे हैं. देश में तीन करोड़ 57 लाख आयुष्मान हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरण पहली बार किया जा रहा है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पकरिया गांव में रहेगा ये कार्यक्रम: PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर पकरिया गांव में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखपति दीदियों से संवाद करेंगे. महिला स्व सहायता समूह में जिन दीदियों की वार्षिक आय 1 वर्ष में एक लाख से अधिक होती है उन्हें लखपति दीदी कहा जाता है. दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है. मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू हुआ है. कई ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया है. ऐसी ग्राम सभाओं से भी प्रधानमंत्री मोदी का संवाद होगा. प्रधानमंत्री मोदी शहडोल के आसपास गांव-गांव में सक्रिय फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे. साथ ही साथ जनजातीय समाज के मुखियाओं से भी चर्चा करेंगे और फिर इसके बाद वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोजन भी होगा.

PM Modi To Visit Shahdol
पकरिया गांव में भोजन करेंगे पीएम

लाखों लोगों के आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री शहडोल के लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है, खासकर जिस गांव पकरिया गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं, चौपाल पर चर्चा करने वाले हैं, विशेष वर्ग के लोगों से बात करने वाले हैं, इसे लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह है और हर कोई प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी के लिए तैयार है. पकरिया गांव के लोगों का भी यही कहना है कि उनके गांव में देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं, और यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है.

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. शहडोल के लालपुर में मुख्य कार्यक्रम रखा गया है. पकरिया गांव में पहले की तरह ही पूरा कार्यक्रम का शेड्यूल रखा गया है. पकरिया गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा करेंगे, संभाग के फुटबॉल के खिलाड़ियों से बात करेंगे. पेसा एक्ट समिति के लोगों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा लखपति बहनों से भी बात करेंगे. फिर इसके बाद एक पारंपरिक भोज भी रखा गया है, सुरक्षा की बात करें तो एसपीजी की पूरी टीम तैनात है. इसके अलावा जिले के एसपी ने भी अपने हिसाब से सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए हैं.

PM Modi To Visit Shahdol
जिले में लगे पीएम के पोस्टर

पीएम मोदी का शहडोल दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई शनिवार के दिन शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. जिसको लेकर पूरे देश में चर्चा है, वजह है कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी समय गुजारेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:15 पर जबलपुर एयरपोर्ट आएंगे, और फिर 2:20 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से शहडोल जिले के लालपुर हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे. 3:15 पर शहडोल जिले के लालपुर हेलीपैड में पहुंचेंगे और 3:20 पर लालपुर हेलीपैड से सभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. 3:25 बजे शहडोल के लालपुर मैदान के कार्यक्रम स्थल पर उनका आगमन होगा और फिर 3:30 से 4:15 तक सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे. फिर उसके बाद 4:50 पर लालपुर कार्यक्रम स्थल से पकरिया गांव के लिए रवाना होंगे, जो कि लालपुर मैदान से करीब 6 किलोमीटर दूर है.

पकरिया गांव में 2 घंटे रहेंगे पीएम: पकरिया गांव में शाम को 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां आम के बगीचे में सारी तैयारी की गई हैं. अगर बारिश होती है तो उसका भी बंदोबस्त किया गया है. शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया गांव में रहेंगे. वहां लोगों से संवाद करेंगे, वहीं भोजन करेंगे और फिर शाम को 7:05 में पकरिया गांव से लालपुर हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और फिर शाम 7:15 बजे लालपुर हेलीपैड से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

PM Modi To Visit Shahdol
पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जारी

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल दौरे के दौरान लालपुर मैदान में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य जनजाति कार्य आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि वर्चुअल शामिल होंगे. प्रदेश के 20 जनजातीय बहुल जिलों के 89 विकास खंडों के करीब 3000 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को सिकलसेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वर्चुअल वितरण किया जाएगा. इन कार्डों में सिकल सेल एनीमिया के परीक्षण के बाद की पूरी रिपोर्ट होगी. प्रधानमंत्री मोदी सिकलसेल ऑपरेशन गाइडलाइन एवं मैनुअल का अनावरण भी करेंगे. नेशनल सिकलसेल पोर्टल एवं डेस बोर्ड का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों एवं नवाचार संबंधी फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे और सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे.

PM will be welcomed with tribal dance
आदिवासी नृत्य से होगा पीएम का स्वागत

आयुष्मान कार्ड का करेंगे वितरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस शहडोल दौरे में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का भी शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे. प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 70 लाख से अधिक हितग्राहियों के डिजिटल आयुष्मान कार्ड तैयार किए जा चुके हैं. योजना के कुल हितग्राहियों में एक करोड़ हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए जा रहे हैं. देश में तीन करोड़ 57 लाख आयुष्मान हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरण पहली बार किया जा रहा है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पकरिया गांव में रहेगा ये कार्यक्रम: PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर पकरिया गांव में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखपति दीदियों से संवाद करेंगे. महिला स्व सहायता समूह में जिन दीदियों की वार्षिक आय 1 वर्ष में एक लाख से अधिक होती है उन्हें लखपति दीदी कहा जाता है. दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है. मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू हुआ है. कई ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया है. ऐसी ग्राम सभाओं से भी प्रधानमंत्री मोदी का संवाद होगा. प्रधानमंत्री मोदी शहडोल के आसपास गांव-गांव में सक्रिय फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे. साथ ही साथ जनजातीय समाज के मुखियाओं से भी चर्चा करेंगे और फिर इसके बाद वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोजन भी होगा.

PM Modi To Visit Shahdol
पकरिया गांव में भोजन करेंगे पीएम

लाखों लोगों के आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री शहडोल के लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है, खासकर जिस गांव पकरिया गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं, चौपाल पर चर्चा करने वाले हैं, विशेष वर्ग के लोगों से बात करने वाले हैं, इसे लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह है और हर कोई प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी के लिए तैयार है. पकरिया गांव के लोगों का भी यही कहना है कि उनके गांव में देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं, और यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.