ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में ग्वालियर की कावड़ियों का मौत से पहले का एक आखिरी वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वे सभी कावड़िया भोले की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सड़क के किनारे यह सभी कावड़िया जमकर नाचते हुए दिख रहे हैं, बताया जा रहा है कि इन सभी कावड़ियों का यह वीडियो मौत से 12 घंटे पहले का है.
क्या है वीडियो में: वीडियो में सभी कावरिया जमकर भक्ति में झूम रहे हैं और "जरा सी भांग पिला दे यार"गाने पर नाच रहे हैं. कांवड़ियों को शायद नहीं पता होगा कि वे इस तरह भक्ति में झूमने के बाद मौत के गाल में समा जाएंगे. वीडियो में मृतक नरेश पाल कंधे पर थैला टांग कर नाचते हुए नजर आ रहे हैं और उनका एक साथी उन्हें गोद में उठाने की कोशिश कर रहा है. मौज मस्ती का यह वीडियो को हर किसी की आंखें नम कर रहा है.
डंपर ने कुचले थे 7 कांवड़िये: बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में ग्वालियर के रहने वाले 7 कांवड़ियों को डंपर ने कुचल दिया था, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हुई. इसके अलावा एक कांवड़िये का इलाज अभी जारी है, जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.
एक ही गांव के 6 कांवड़ियों की मौत के बाद पसरा संन्नाटा: सभी मृतकों के शवों को कल ग्वालियर के बहांगीखुर्द गांव में लाया गया, जहां उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. एक ही गांव में 6 लोगों की मौत हो जाने से पूरे गांव पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, गांव में हर व्यक्ति की आंखें नम है. इसी बीच मृतक कावड़ियों का भक्ति में झूमते हुए एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे से पहले मृतक कांवड़िये ने अपने परिवारजनों को भेजा था.