ETV Bharat / bharat

चीतों की मौत से घबराई सरकार, चुनाव से पहले गांधी सागर में शिफ्ट होंगे चीते - कूनो से गांधी सागर में चीता शिफ्ट

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सरकार ने चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया है. वन मंत्री विजय शाह का कहना है कि चीतों को गांधी सागर में शिफ्ट किया जाएगा. बता दें गुरुवार को ज्वादा चीता के 2 और शावकों की मौत हो गई है.

cheetahs shift to Gandhi Sagar
चीतों की होगी शिफ्टिंग
author img

By

Published : May 25, 2023, 8:52 PM IST

Updated : May 25, 2023, 9:43 PM IST

चीतों की होगी शिफ्टिंग

छिंदवाड़ा। कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते तीन महीने में 6 चीतों की मौत हो चुकी है. वहीं चीतों की मौत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा कूनो से उनकी शिफ्टिंग की भी सलाह दी गई है. गुरुवार को ज्वाला चीता के दो और शावकों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया, जिसके बाद शासन से लेकर वन अमला परेशान हो गया है. वहीं इस पर वन मंत्री विजय शाह ने चीतों को गांधी सागर अभयारण्य में शिफ्ट करने की बात कही है.

गांधी सागर में चीतों को करेंगे शिफ्ट: कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत पर वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि कूनो नेशनल पार्क में सिर्फ 22 या 23 चीते की ही रहने की जगह है. बाकी चीतों को जल्द ही सरकार गांधी सागर वन्य अभयारण्य में शिफ्ट कर रहे हैं, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहां बाड़ा बनाने का काम भी शुरू हो गया है. इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो नौरादेही में चीतों को शिफ्ट किया जाएगा. वन मंत्री विजय शाह ने ये बातें छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

मंत्रियों के कहने से नहीं होती शिफ्टिंग: वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि आने वाले चुनाव के पहले कूनो से गांधी सागर में चीतों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए बकायदा केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और विदेशों के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के साथ ही बुद्धिजीवी योजना तैयार करते हैं कि चीते कहां रह सकते हैं और उन्हें किस तरीके का वातावरण पसंद है. इस हिसाब से उनकी शिफ्टिंग की जाती है.

  1. MP के कूनो में नहीं रुक रहा चीतों की मौत का सिलसिला, 2 और शावकों की मौत, 1 की हालत गंभीर
  2. कूनो से फिर आई बुरी खबर, ज्वाला चीता के शावक की मौत, PCC वाइल्ड लाइफ ने की पुष्टि
  3. Cheetah Death in Kuno: कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, मेटिंग के दौरान आपस में भिड़े चीते
  4. MP Cheetah Death Cause: चीता 'उदय' के 'अस्त' का कारण आया सामने! VIDEO मे देखें मौत से पहले कैसे लड़खड़ाया

लगातार कूनो नेशनल पार्क में हो रही चीतों की मौत: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चीतों और शावकों के मौत की खबरें आने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा. बीते एक महीने के अंदर कूनो से 4 चीतों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. जिसमें 9 मई को मादा चीता दक्षा की मौत हुई थी, वहीं 23 मई को ज्वाला चीता के एक शावक ने बिमारी के चलते जान गंवा दी थी. अब दो और शावकों के मौत की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है बचे हुए एक और शावक की तबीयत भी खराब है, उसके भी बचने की उम्मीद कम है. कुछ दिनों पहले ही ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था.

चीतों की होगी शिफ्टिंग

छिंदवाड़ा। कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते तीन महीने में 6 चीतों की मौत हो चुकी है. वहीं चीतों की मौत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा कूनो से उनकी शिफ्टिंग की भी सलाह दी गई है. गुरुवार को ज्वाला चीता के दो और शावकों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया, जिसके बाद शासन से लेकर वन अमला परेशान हो गया है. वहीं इस पर वन मंत्री विजय शाह ने चीतों को गांधी सागर अभयारण्य में शिफ्ट करने की बात कही है.

गांधी सागर में चीतों को करेंगे शिफ्ट: कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत पर वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि कूनो नेशनल पार्क में सिर्फ 22 या 23 चीते की ही रहने की जगह है. बाकी चीतों को जल्द ही सरकार गांधी सागर वन्य अभयारण्य में शिफ्ट कर रहे हैं, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहां बाड़ा बनाने का काम भी शुरू हो गया है. इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो नौरादेही में चीतों को शिफ्ट किया जाएगा. वन मंत्री विजय शाह ने ये बातें छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

मंत्रियों के कहने से नहीं होती शिफ्टिंग: वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि आने वाले चुनाव के पहले कूनो से गांधी सागर में चीतों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए बकायदा केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और विदेशों के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के साथ ही बुद्धिजीवी योजना तैयार करते हैं कि चीते कहां रह सकते हैं और उन्हें किस तरीके का वातावरण पसंद है. इस हिसाब से उनकी शिफ्टिंग की जाती है.

  1. MP के कूनो में नहीं रुक रहा चीतों की मौत का सिलसिला, 2 और शावकों की मौत, 1 की हालत गंभीर
  2. कूनो से फिर आई बुरी खबर, ज्वाला चीता के शावक की मौत, PCC वाइल्ड लाइफ ने की पुष्टि
  3. Cheetah Death in Kuno: कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, मेटिंग के दौरान आपस में भिड़े चीते
  4. MP Cheetah Death Cause: चीता 'उदय' के 'अस्त' का कारण आया सामने! VIDEO मे देखें मौत से पहले कैसे लड़खड़ाया

लगातार कूनो नेशनल पार्क में हो रही चीतों की मौत: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चीतों और शावकों के मौत की खबरें आने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा. बीते एक महीने के अंदर कूनो से 4 चीतों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. जिसमें 9 मई को मादा चीता दक्षा की मौत हुई थी, वहीं 23 मई को ज्वाला चीता के एक शावक ने बिमारी के चलते जान गंवा दी थी. अब दो और शावकों के मौत की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है बचे हुए एक और शावक की तबीयत भी खराब है, उसके भी बचने की उम्मीद कम है. कुछ दिनों पहले ही ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था.

Last Updated : May 25, 2023, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.