रीवा। आम आदमी पार्टी के दो मुख्यमंत्री आज रीवा पहुंचे. SAF मैदान में आयोजत AAP की महा रैली में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने मंच में एक साथ ताल ठोककर विंध्य में बीजेपी-कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी. प्रदेश में 230 सीटों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में AAP ने भी सभी 230 सीटों से पार्टी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारने की घोषणा कर चुकी है. अब 2023 का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. रीवा के SAF मैदान में आयोजित आप की महारैली में हजारों की तादात में जानता भी शामिल हुई.
केजरीवाल बोले पहले इस्तेमाल बाद में विश्वास: रीवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "दोस्तों चुनाव आ रहे हैं, नेता आएंगे बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. एक दूसरे को गालियां देंगे, लेकिन हम छोटे लोग हैं. हमको गाली-गलौज करनी नहीं आती. मैं आपसे सीधी आपके घर और परिवार की बात करूंगा. आपके फायदे और बच्चों की बात करूंगा. दिल्ली और पंजाब में यह सारी बातें लागू करके आए हैं. केजरीवाल ने कहा की एक कहावत पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें. तो आप दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार के बारे में पूछ सकते हैं."
दिल्ली सीएम ने दी कई गारंटी: दिल्ली सीएम ने कहा "इस तरह एमपी में भी दो पार्टियां हैं. एक बार इसका राज एक बार उसका राज. आप लोग भी दोनों पार्टियों को उखाड़ कर फेंक दो. एक मौका आम आदमी पार्टी को दो. मैं आपको चैलेंज करता हूं इन दोनों पार्टियों को भूल जाओगे. आज मैं आपको 10 गारंटी देकर जा रहा हूं. आम आदमी पार्टी गारंटी देता है गारंटी का मतलब अगर माल पसंद नहीं आया, तो वापस कर जाना दोबारा वोट मत देना. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली बिल, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी कई गारंटी रीवा की जनता को दी.
-
मध्यप्रदेश के रीवा में आम आदमी पार्टी की ‘महारैली’ | LIVE https://t.co/ukx04ryjdR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश के रीवा में आम आदमी पार्टी की ‘महारैली’ | LIVE https://t.co/ukx04ryjdR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2023मध्यप्रदेश के रीवा में आम आदमी पार्टी की ‘महारैली’ | LIVE https://t.co/ukx04ryjdR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2023
पंजाब मान बोले बीजेपी ने प्रदेश को लूटा: रीवा पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने राज्य सरकार सहित केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. भगवंत मान ने कहा कि "भाजपा सरकार ने हद कर दी, पूरा प्रदेश लूट के खा गए. हमारा बचपन खा गए, हमारी जवानी खा गए, हमारा बुढ़ापा खा गए और तीन-तीन पीढ़ियां खा गए. इतने पैसे इकट्ठे कर लिए कि इनकी आने वाली पीढ़ियां पांच-पांच सौ के नोट को निवाला बनाकर खाएं तो भी नहीं खत्म होगा. हर साल तो पेड़ भी पत्ते बदलते हैं. अब तो सरकार बदल दो."
पंजाब और दिल्ली की एमपी से तुलना की: भगवंत मान ने कहा की "शर्त लगता हूं पंजाब की 18 महीने की सरकार और मध्य प्रदेश में 18 साल की शिवराज सरकार को मिला के देख लो 18 महीने में 36000 से ज्यादा सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र देकर बैठा हूं. 90% पंजाब के घरों का बिजली बिल जीरो कर दिया. तब आपके सामने आया हूं. 28 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया है. 12710 कच्चे टीचरों को पक्का टीचर बनाया है. 1 साल में 50 हजार करोड़ का निवेश आ गया. उससे 2 लाख 86 हजार बेरोजगार लड़के-लड़कियों को रोजगार मिलेगा.
मोदी सरकार पर पंजाब सीएम का निशाना: पंजाब के सीएम ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ये तो हर बात पर झूठ बोलते हैं. मैंने तो पार्लियामेंट में बोला था, 15 लाख की रकम लिखता हूं तो कलम रुक जाती है. काले धन के बारे में सोचता हूं, तो स्याही सूख जाती है. हर बात जुमला निकली. हमारे देश के प्रधानमंत्री, होम मिनिस्टर अमित शाह और राजनाथ उन पर फूलों की वर्षा हो रही थी, वह जी-20 की जश्न मना रहे थे, दूसरी तरफ हमारे जवान शहीद हुए थे"
यहां पढ़ें... |
इंडिया नाम बदलने पर बरसे मान: मान ने कहा की देश क्या इनके बाप का है. कभी कहते हैं हम देश का नाम बदल देंगे. मैं कहता हूं इंडियन आर्मी का फिर नाम क्या रखोगे. आईपीएल का भी नाम फिर बदलना पड़ेगा. एसबीआई का भी नाम चेंज करना पड़ेगा. आरबीआई का भी नाम चेंज करना पड़ेगा. मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, खेलो इंडिया कितना कुछ बदलोगे. मैं तो कहता हूं इतना कुछ बदलने के बजाय मोदी को बदल दो एक बार बस.
झाड़ू से सफाई की कही बात: अब हॉस्टलों की फीस पर 18% जीएसटी लगने वाला है. इसका मतलब एक और भी नारा जल्द ही आने वाला है. ना खुद पढ़ा हूं और ना ही किसी को पढ़ने दूंगा. हमारा तो चुनाव चिन्ह भी ऐसा है, जो सिर्फ सफाई करता है. इस झाड़ू से हम सिर्फ अपना दुकान और मकान साफ करते थे, लेकिन अब अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में झाड़ू से पूरा हिंदुस्तान साफ किया जाएगा. हम किसी घर की बिजली फ्री कर दिए तो रेवाड़ी हो गई. तो मैं पूछता हूं कि 15 लाख वाला पापड़ किसने बेचा था."