ETV Bharat / bharat

MP Congress protest: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सियासी जोर-आजमाइश; राजभवन का घेराव, पुलिस से भिड़े नेता

2023 एमपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने में लगी है. एक बार फिर एमपी कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने एक साथ मिलकर कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ राजभवन का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ को काबू करने और रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

MP Congress protest
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सियासी जोर आजमाइश
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 2:25 PM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सियासी जोर आजमाइश

भोपाल। महंगाई और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रदर्शन के जरिए सत्ता पक्ष को पार्टी की एकजुटता दिखाई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के तमाम विधायक और नेता एक ही गाड़ी में बैठकर राजभवन की तरफ आगे बढे़. कार्यकर्ताओं के हुजूम को राजभवन तक जाने से रोकने बैरिकेडिंग की गई लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए और उसे तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कंट्रोल करने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का उपयोग किया. वहीं पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में राजभवन घेराव जारी।

    "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/tVewq05Z9R

    — MP Congress (@INCMP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ का ऐलान: कांग्रेस के आव्हान पर राजभवन घेराव के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे. उधर राजभवन घेराव के पहले जवाहर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमलनाथ ने संबोधित किया. कमलनाथ ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले 18 सालों में कांग्रेस को लेकर अपनी निष्ठा दिखाई है. बीजेपी के तमाम दवाब के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश और निष्ठा को वे खत्म नहीं कर पाए. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगले 6 माह इसी जोश से यदि काम किया तो कांग्रेस का यह झंडा जल्द ही विधानसभा में भी लहराएगा. उन्होंने कहा कि अगले 6 माह हम सभी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा का समय है.

  • Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा के जंगलराज के खिलाफ राजभवन घेराव। https://t.co/XCF0R4YRqd

    — MP Congress (@INCMP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नहीं खुलेगा खाता: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता. इन्हीं कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों को मारकर भगाया अब बीजेपी की बारी है. पूर्व विधायक और पार्टी के सीनियर नेता अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में हर हाल में सरकार बनकर रहेगी. इसके लिए हम सब एक हैं कि भावना के साथ लड़ना होगा. यदि इस विचार के साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी 70 सीट भी नहीं जीत सकेगी. उन्होंने कहा कि जो धोखा देकर गए हैं उनका इस बार खाता भी नहीं खुलेगा.

  • शिवराज की बेशर्मी देखिए :

    शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

    शिवराज जी,
    इस तानाशाही का अंत निकट है। pic.twitter.com/UpUeII06Ty

    — MP Congress (@INCMP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नतीजों का आगाज: पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन 2023 के नतीजों का आगाज है. इस सरकार में न तो सच कहने का साहस है और न सच सुनने की हिम्मत. यही वजह है कि जब हमारे विधायक सदन में सच्चाई के साथ खड़े होकर अपनी बात कहते हैं तो सरकार उन्हें सदन से निलंबित करा देती है.

Also Read: एमपी की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

जीतू ने भी बोला हमला: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपनी संबोधन में कहा कि शिवराज सरकार ने मुझे सदन में निलंबित किया क्योंकि मैंने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया, बेरोजगारों का मुद्दा उठाया. मैंने सदन में कहा कि सरकार बार-बार कर्ज लेकर प्रदेश को कर्ज में डुबो रही है. इसलिए अब इन तमाम मुद्दों को लेकर हम सभी सड़क पर उतरे हैं.

पुलिस ने किया बल प्रयोग: सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेराव के लिए कूच किया. पीसीसी चीफ कमलनाथ, तमाम विधायक और कांग्रेस नेता ओपन गाड़ी में राजभवन की तरफ बढ़े. वहीं कार्यकर्ताओं के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस ने दो स्थानों पर बैरिकेडिंग की थी. पहली वैरीकेटिंग कार्यकर्ताओं ने तोड़ दी. इसके बाद कार्यकर्ता अगले बैरिकेड पर चढ़ गए. पुलिस ने पहले तो कार्यकर्ताओं को आगे न बढ़ने की समझाइश दी, लेकिन जब वे न माने तो पुलिस ने उन पर वॉटर कैनन का उपयोग किया. पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के बल प्रयोग में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सियासी जोर आजमाइश

भोपाल। महंगाई और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रदर्शन के जरिए सत्ता पक्ष को पार्टी की एकजुटता दिखाई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के तमाम विधायक और नेता एक ही गाड़ी में बैठकर राजभवन की तरफ आगे बढे़. कार्यकर्ताओं के हुजूम को राजभवन तक जाने से रोकने बैरिकेडिंग की गई लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए और उसे तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कंट्रोल करने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का उपयोग किया. वहीं पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में राजभवन घेराव जारी।

    "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/tVewq05Z9R

    — MP Congress (@INCMP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ का ऐलान: कांग्रेस के आव्हान पर राजभवन घेराव के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे. उधर राजभवन घेराव के पहले जवाहर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमलनाथ ने संबोधित किया. कमलनाथ ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले 18 सालों में कांग्रेस को लेकर अपनी निष्ठा दिखाई है. बीजेपी के तमाम दवाब के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश और निष्ठा को वे खत्म नहीं कर पाए. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगले 6 माह इसी जोश से यदि काम किया तो कांग्रेस का यह झंडा जल्द ही विधानसभा में भी लहराएगा. उन्होंने कहा कि अगले 6 माह हम सभी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा का समय है.

  • Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा के जंगलराज के खिलाफ राजभवन घेराव। https://t.co/XCF0R4YRqd

    — MP Congress (@INCMP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नहीं खुलेगा खाता: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता. इन्हीं कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों को मारकर भगाया अब बीजेपी की बारी है. पूर्व विधायक और पार्टी के सीनियर नेता अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में हर हाल में सरकार बनकर रहेगी. इसके लिए हम सब एक हैं कि भावना के साथ लड़ना होगा. यदि इस विचार के साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी 70 सीट भी नहीं जीत सकेगी. उन्होंने कहा कि जो धोखा देकर गए हैं उनका इस बार खाता भी नहीं खुलेगा.

  • शिवराज की बेशर्मी देखिए :

    शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

    शिवराज जी,
    इस तानाशाही का अंत निकट है। pic.twitter.com/UpUeII06Ty

    — MP Congress (@INCMP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नतीजों का आगाज: पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन 2023 के नतीजों का आगाज है. इस सरकार में न तो सच कहने का साहस है और न सच सुनने की हिम्मत. यही वजह है कि जब हमारे विधायक सदन में सच्चाई के साथ खड़े होकर अपनी बात कहते हैं तो सरकार उन्हें सदन से निलंबित करा देती है.

Also Read: एमपी की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

जीतू ने भी बोला हमला: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपनी संबोधन में कहा कि शिवराज सरकार ने मुझे सदन में निलंबित किया क्योंकि मैंने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया, बेरोजगारों का मुद्दा उठाया. मैंने सदन में कहा कि सरकार बार-बार कर्ज लेकर प्रदेश को कर्ज में डुबो रही है. इसलिए अब इन तमाम मुद्दों को लेकर हम सभी सड़क पर उतरे हैं.

पुलिस ने किया बल प्रयोग: सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेराव के लिए कूच किया. पीसीसी चीफ कमलनाथ, तमाम विधायक और कांग्रेस नेता ओपन गाड़ी में राजभवन की तरफ बढ़े. वहीं कार्यकर्ताओं के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस ने दो स्थानों पर बैरिकेडिंग की थी. पहली वैरीकेटिंग कार्यकर्ताओं ने तोड़ दी. इसके बाद कार्यकर्ता अगले बैरिकेड पर चढ़ गए. पुलिस ने पहले तो कार्यकर्ताओं को आगे न बढ़ने की समझाइश दी, लेकिन जब वे न माने तो पुलिस ने उन पर वॉटर कैनन का उपयोग किया. पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के बल प्रयोग में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.

Last Updated : Mar 14, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.