ETV Bharat / bharat

MP Vande Bharat: पेशाब करने वंदे भारत में चढ़ा युवक, चल पड़ी गाड़ी और पहुंच गया उज्जैन, 6000 का लगा चूना - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

नई नवेली वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक ट्रेन के बाथरूम में पहुंचा तो बाथरूम का गेट ऑटोमेटिक बंद हो गया. इसके बाद टीटी और पुलिस ने उस पर 1020 रुपए का जुर्माना लगा दिया. घटना भोपाल रेलवे स्टेशन पर घटित हुई.

Youth fined 6000 for urinating in Vande Bharat
पेशाब करने वंदे भारत में चढ़ा युवक
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:44 PM IST

भोपाल। वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. भोपाल में एक युवक पेशाब करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ गया. फिर क्या था, उसके साथ ऐसी घटना घट गई जिसे वह जिंदगी भर भूलेगा नहीं. दरअसल युवक पेशाब करने के लिए ट्रेन में चढ़ गया. युवक जैसे ही बाथरूम में गया उसी दौरान बाथरूम का गेट बंद हो गया. उसे नहीं पता था कि ट्रेन के गेट ऑटोमेटिक लग जाते हैं. जब गेट नहीं खुला तो युवक घबरा गया. उसकी मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं. जब उसने टीटी और पुलिस से मदद मांगी तो मदद करने की बजाय उस पर 1020 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.

यह है मामला: अब्दुल कादिर सिंगरौली के बैढन में रहते हैं. 15 जुलाई को वह सपरिवार भोपाल आया था. वापस सिंगरौली जाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस का इंतेजार कर रहा था. इंदौर जाने के लिए वंदे मातरम ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी. इसी दौरान युवक को पेशाब लगी. स्टेशन पर बाथरूम न जाकर उसने सोचा की वंदे भारत ट्रेन में जाया जाए इसी बहाने ट्रेन को भी अंदर से देख लेगा. यह सोचकर युवक ट्रेन के बाथरुम में पहुंच गया.

ऑटोमेटिक लॉक हो जाते हैं गेट: जब युवक बाथरूम से बाहर आने के गेट खोलने लगा तो गेट खुला ही नहीं. दरअसल युवक पता नहीं था कि ट्रेन जब चलती है तो उसके गेट ऑटोमेटिक लॉक हो जाते हैं. अब्दुल कादिर ने टीटी और पुलिस से मदद मांगी लेकिन उसकी मदद के बजाय उस पर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया. चूंकि ट्रेन उज्जैन जा रही थी, इसलिए उसे न चाहते हुए भी 1020 रुपए में उज्जैन का टिकट लेना पड़ा.

Also Read:

6000 का लगा चूना: अब्दुल कादिर ने उज्जैन पहुंचने के दोबारा भोपाल जाने के लिए लगभग 800 रुपये खर्च कर दिए. वहीं, उसका परिवार जिस दक्षिण एक्सप्रेस से घर लौटने वाला था, उस ट्रेन से भी यह घर नहीं पहुंच पाए, जिससे कादिर को इस ट्रेन के टिकट का भी 4000 का नुकसान हुआ. कुल मिलाकर वंदे मातरम ट्रेन में पेशाब करने के लिए चढ़े अब्दुल कादिर को लगभग 6000 का चूना लग गया.

सेल्फी के लिए लगा था महिला पर जुर्माना: इससे पहले भी भोपाल की एक महिला को वंदे भारत ट्रेन के भीतर जाकर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया था. दरअसल महिला अपने बेटे के साथ ट्रेन के भीतर सेल्फी लेने के लिए चढ़ी और दनादन सेल्फी लेने लगी. इस दौरान ट्रेन स्टार्ट हुई, उसके डोर्स लॉक हो गए, मगर महिला फिर भी अलग अलग पोज में सेल्फी लेती रही. उसे अपनी सेल्फी के चक्कर में लगभग 5 हजार 470 रुपए खर्च करने पड़े और महिला को सीधे झांसी रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ा

भोपाल। वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. भोपाल में एक युवक पेशाब करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ गया. फिर क्या था, उसके साथ ऐसी घटना घट गई जिसे वह जिंदगी भर भूलेगा नहीं. दरअसल युवक पेशाब करने के लिए ट्रेन में चढ़ गया. युवक जैसे ही बाथरूम में गया उसी दौरान बाथरूम का गेट बंद हो गया. उसे नहीं पता था कि ट्रेन के गेट ऑटोमेटिक लग जाते हैं. जब गेट नहीं खुला तो युवक घबरा गया. उसकी मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं. जब उसने टीटी और पुलिस से मदद मांगी तो मदद करने की बजाय उस पर 1020 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.

यह है मामला: अब्दुल कादिर सिंगरौली के बैढन में रहते हैं. 15 जुलाई को वह सपरिवार भोपाल आया था. वापस सिंगरौली जाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस का इंतेजार कर रहा था. इंदौर जाने के लिए वंदे मातरम ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी. इसी दौरान युवक को पेशाब लगी. स्टेशन पर बाथरूम न जाकर उसने सोचा की वंदे भारत ट्रेन में जाया जाए इसी बहाने ट्रेन को भी अंदर से देख लेगा. यह सोचकर युवक ट्रेन के बाथरुम में पहुंच गया.

ऑटोमेटिक लॉक हो जाते हैं गेट: जब युवक बाथरूम से बाहर आने के गेट खोलने लगा तो गेट खुला ही नहीं. दरअसल युवक पता नहीं था कि ट्रेन जब चलती है तो उसके गेट ऑटोमेटिक लॉक हो जाते हैं. अब्दुल कादिर ने टीटी और पुलिस से मदद मांगी लेकिन उसकी मदद के बजाय उस पर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया. चूंकि ट्रेन उज्जैन जा रही थी, इसलिए उसे न चाहते हुए भी 1020 रुपए में उज्जैन का टिकट लेना पड़ा.

Also Read:

6000 का लगा चूना: अब्दुल कादिर ने उज्जैन पहुंचने के दोबारा भोपाल जाने के लिए लगभग 800 रुपये खर्च कर दिए. वहीं, उसका परिवार जिस दक्षिण एक्सप्रेस से घर लौटने वाला था, उस ट्रेन से भी यह घर नहीं पहुंच पाए, जिससे कादिर को इस ट्रेन के टिकट का भी 4000 का नुकसान हुआ. कुल मिलाकर वंदे मातरम ट्रेन में पेशाब करने के लिए चढ़े अब्दुल कादिर को लगभग 6000 का चूना लग गया.

सेल्फी के लिए लगा था महिला पर जुर्माना: इससे पहले भी भोपाल की एक महिला को वंदे भारत ट्रेन के भीतर जाकर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया था. दरअसल महिला अपने बेटे के साथ ट्रेन के भीतर सेल्फी लेने के लिए चढ़ी और दनादन सेल्फी लेने लगी. इस दौरान ट्रेन स्टार्ट हुई, उसके डोर्स लॉक हो गए, मगर महिला फिर भी अलग अलग पोज में सेल्फी लेती रही. उसे अपनी सेल्फी के चक्कर में लगभग 5 हजार 470 रुपए खर्च करने पड़े और महिला को सीधे झांसी रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.