मंडला। शुक्रवार 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 30 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. चाहे युवा हों, बुजुर्ग हों महिलाएं हों या दिव्यांग, सभी ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व पर हिस्सा लिया. वहीं मंडला के नन्हे मतदाता कैलाश ठाकुर भी काफी सुर्खियों में रहे. दरअसल कैलाश ठाकुर की हाइट महज 30 इंच है. खास बात यह है कि वह एक दुल्हे की तरह सूट-बूट में सज धजकर वोट डालने पहुंचे थे. जिसने भी उन्हें देखा देखता ही रह गया.
हाइट 30 इंच, उम्र 18 साल: मंडला जिले की तीन विधानसभा में 945 मतदान केंद्र बनाए गये थे. मतदाता 7 लाख 93 हजार 300 हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. 90 पिंक बूथ बनाए गये है जहां इन बूथों की जिम्मेदारी महिलाओ के हाथों है. वहीं मंडला जिले में नये मतदाता 37 हजार के करीब हैं. खंडदेवरा गांव के नन्हे मतदाता कैलाश ठाकुर जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. इनके बारे में बता दें कि वे महज 30 इंच के हैं और कक्षा 9वीं तक उन्होंने पढ़ाई की है. वह अपनी बहन के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. जो मंडला जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मतदान के बाद खुश नजर आए कैलाश: मंडला विधानसभा क्षेत्र के निवासी कैलाश ठाकुर का कद भले ही छोटा हो, लेकिन शुक्रवार को जब उन्होंने राज्य चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वह उत्साह से भरे हुए थे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 18 साल और 30 इंच लंबे ठाकुर ने खड़देवरा गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान के बाद ठाकुर बेहद खुश थे क्योंकि वह पहली बार मतदान कर रहे थे और इस तरह से देश के विकास में योगदान देना उनके लिए गर्व की बात थी.
साढ़े तीन फीट के मतदाता ने भी डोला वोट: सीहोर के मुगीसपुर गांव में भी साढ़े तीन फीट के एक 56 साल के मतदाता समीउल्लाह ने वोट डाला. इसी के साथ समीउल्लाह ने मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने के अपील की. बता दें कि सीहोर में सुबह 7 बजे से शाम 6 तक सीहोर की चारों विधानसभाओं में कुल 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 84.07 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले, इसके अलावा विधानसभा में 81.37 प्रतिशत, आष्टा में 84.29 प्रतिशत और इछावर में 85.73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.