ETV Bharat / bharat

पकड़ा गया 43 करोड़ का इनामी ड्रग तस्कर, लेकिन सबसे अमीर गैंगस्टर की दौलत के किस्से आपके होश उड़ा देंगे - did you know about most dangerous drug lord pablo escobar

कोलंबिया में करोड़ों का इनामी तस्कर पकड़ा गया है. तस्कर को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया. इसके नशे का जाल कई देशों में फैला हुआ था. इसकी तुलना दुनिया में अब तक के सबसे कुख्यात गैंगस्टर से हो रही है. आखिर कौन था वो कुख्यात जिसकी दौलत के किस्से आपके होश उड़ा देंगे. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

ड्रग
ड्रग
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:12 PM IST

हैदराबाद: देश की मीडिया में इन दिनों ड्रग्स केस की ख़बरे सुर्खियां बटोर रही हैं. फिर चाहे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हो या फिर गुजरात में अडाणी के मुंद्रा पोर्ट पर मिली 21 हजार करोड़ की ड्रग्स. वैसे देश में ड्रग्स तस्करी की जांच के मामले पिछले करीब एक साल से चर्चा में हैं. 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स के कारोबार को लेकर एनसीबी समेत तमाम जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए. उसके बाद मुंबई से लेकर हैदराबाद तक के फिल्मी सितारे और ड्रग तस्कर जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.

भारत में इन सुर्खियों के बीच कोलंबिया में एक ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. वो भी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि कोलंबिया का सबसे बड़ा तस्कर, जिसपर करोड़ों का इनाम था. इस तस्कर की कहानी किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को भी फिल्म अंदाज में ऑपरेशन चलाना पड़ा. इसे ड्रग तस्करी के खिलाफ बीते दो दशक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया गया है.

  • Colombia captured the country's most wanted drug lord, Dairo Antonio Usuga, known as Otoniel, on Saturday.

    He is accused of trafficking cocaine, killing police officers and recruiting minors.

    He was the leader of a drug gang known as the Clan del Golfo.https://t.co/ORtN4XeDQJ pic.twitter.com/5u9TYS9tCC

    — The Voice of America (@VOANews) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

माजरा क्या है ?

डेयरो एंटोनियो उसागा, यही नाम है कोलंबिया के ड्रग तस्कर का, जो ओटोनिएल के नाम से फेमस था. ड्रग लॉर्ड के नाम से कुख्यात ओटोनिएल गल्फ क्लान नाम के गैंग का सरगना था. ड्रग लॉर्ड एक तरह की रैंक है जो किसी कुख्यात ड्रग तस्करी गैंग के बॉस को दी जाती है. अमेरिका, कोलंबिया, मैक्सिको ये कुछ ऐसे देश है जो ड्रग तस्करी के लिए बदनाम रहे हैं.

इसकी गिरफ्तारी कोलंबिया के लिए कितनी अहम थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिरफ्तारी की जानकारी खुद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने एक संदेश के जरिये लोगों को दी. कोलंबिया से अमेरिका और कई दक्षिण अमेरिकी देशों से लेकर दुनिया के कुछ अन्य देशों तक उसकी तस्करी का जाल फैला था. कोलंबिया की सेना, वायु सेना और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया.

कोलंबिया ने 6 करोड़ और अमेरिका ने 37 करोड़ का रखा था इनाम
कोलंबिया ने 6 करोड़ और अमेरिका ने 37 करोड़ का रखा था इनाम

लाखों नहीं करोड़ों का इनामी तस्कर

ओटोनिएल का सुराग देने वाले के लिए कोलंबिया की सरकार ने 8 लाख डॉलर यानि 6 करोड़ रुपये का इनाम रखा हुआ था. जबकि अमेरिका ने उसके सिर पर 5 मिलियन डॉलर यानि 37 करोड़ रुपये का इनाम रखा था. कोलंबिया के एक ग्रामीण इलाके में अंडरग्राउंड ठिकाने से उसकी गिरफ्तारी हुई. बताया जा रहा है कि उसने ग्रामीण इलाके में कई घरों का एक जाल सा बनाया हुआ ता जहां वो ठिकाने बदलता रहता था.

फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी

ड्रग तस्कर के ठिकाने का पता लगने के बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाने की तैयारी हुई. कोलंबिया पुलिस के मुताबिक कई खुफिया सिग्नल से जुड़े विशेषत्र सैटेलाइट तस्वीरों के जरिये उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. इस निगरानी के लिए अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक के एक्सपर्ट की मदद ली गई थी.

इस तस्कर की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान में 500 सैनिक शामिल थे, जिन्हें 22 हेलीकॉप्टर्स की मदद मिल रही थी. ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसवाले की मौत भी हुई है. 50 साल के ओटेनिएल को पकड़ने के लिए इससे पहले भी कई अभियान चलाए गए लेकिन इस बार कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी मिल पाई. कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इसे किसी जंगल में कोलंबिया सैन्य इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया है.

कोलंबिया में ड्रग तस्कर डेयरो एंटोनियो उसागा गिरफ्तार
कोलंबिया में ड्रग तस्कर डेयरो एंटोनियो उसागा गिरफ्तार

कोलंबिया के सबसे बड़े गैंग का सरगना है ओटोनिएल

गल्फ क्लैन कोलंबिया का सबसे कुख्यात गिरोह है और ओटोनिएल उसका सरगना है. गिरोह के करीब 2000 हथियारबंद सदस्य बताए जाते हैं. हथियारबंद अपराधियों का ये गिरोह ड्रग्स से लेकर मानव तस्करी और सोने की अवैध तस्करी से लेकर फिरौती, हत्या समेत तमाम अपराधों में शामिल है. ये गिरोह कोलंबिया के कई राज्यों में सक्रिय है और इसके तार कई देशों से भी जुड़े हुए हैं. इसके सदस्यों की गिरफ्तारी दक्षिण अमेरिका के देशों अर्जेंटीना, ब्रजील से लेकर पेरू और स्पेन तक से हुई है. अमेरिका से रूस तक नशीले पदार्थों की तस्कीर भी इस गिरोह का काम था.

बताया जाता है कि पहले इस गिरोह का सरगना ओटोनिएल का भाई था, एक दशक पहले एक पुलिस अभियान के दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके बाद कमान ओटोनिएल के हाथ आ गई. अब ओटोनिएल पर अमेरिका में कोकीन की तस्करी, पुलिसवालों की हत्या और बच्चों को गैंग में शामिल करने जैसे आरोप भी लगे हैं. इससे पहले साल 2009 में अमेरिका में उसे दोषी करार दिया गया था, ऐसे में अब अमेरिका भी प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है.

1993 में पुलिस की गोली से हुई पाब्लो की मौत
1993 में पुलिस की गोली से हुई पाब्लो की मौत

कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके मर्केज ने एंटोनियो की गिरफ्तारी को एक बड़ी जीत बताया है। उन्होंने इसकी तुलना तीन दशक पहले कुख्यात कोलंबियाई ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार की गिरफ्तारी से की है.

कौन था पाब्लो एस्कोबार ?

ये एक वक्त में कोलंबिया ही नहीं दुनिया के सबसे कुख्यात अपराधी का नाम है. जो ड्रग्स की तस्करी करने वाले मैडलिन गिरोह का सरगना था. अपराध की दुनिया में पाब्लो को डॉन पाब्लो, सर पॉब्लो, एल पड्रिनो (द गॉडफाडर) और एल पैट्रोन (द बॉस) के नाम से भी जाना जाता था.

1949 में एक आम किसान के घर पैदा हुआ एक बच्चा करीब 2 दशक बाद दुनिया के सबसे अमीर और सबसे खूंखार तस्कर बनने की राह पर चल निकला था. जब 2 दिसंबर 1993 को एक पुलिस मुठभेड़ में दुनिया का ये कुख्यात तस्कर मारा गया लेकिन उससे जुड़े किस्से कहानियां आज भी सुनाई जाती है खासकर उसकी अकूत धन दौलत के किस्से किसी के भी होश उड़ा देंगे क्योंकि उसे अपराध की दुनिया में अब तक का सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता है.

पाब्लो एस्कोबार अब तक का सबसे अमीर तस्कर रहा है
पाब्लो एस्कोबार अब तक का सबसे अमीर तस्कर रहा है

- पाब्लो एस्कोबार दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन निर्माता और निर्यातक था. दुनियाभर में कोकीन के 80 फीसदी कारोबार पर उसका कब्जा था. इस मामले में अमेरिका पर उसका एकछत्र राज था. उसे किंग ऑफ कोकेन भी कहा जाता था.

- एस्कोबार के भाई के मुताबिक वो हर हफ्ते एक हजार डॉलर यानि 65 हजार रुपये के सिर्फ रबड़ बैंड खरीदते थे. जिससे नोटों की गड्डियां बांधी जाती थीं.

- पाब्लो के किस्सों में एक किस्सा ये भी है कि कहते हैं कि एक बार सफर के दौरान काफी सर्दी होने पर उसने अपने परिवार को गर्म रखने के लिए दो मिलियन डॉलर यानि 13 करोड़ रुपये जलाकर अलाव का काम लिया.

-अमेरिका पहुंचने वाली लगभग पूरी कोकीन उसके हाथ के नीचे से जाती थी. कहते हैं कि जब उसका धंधा चरम पर था तो उसने एक-एक दिन में 50 से 60 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. यानि आज के लिहाज से रोजाना करीब 450 करोड़ रुपये से ज्यादा.

- कहा जाता है कि पाब्लो के पास 800 से ज्यादा घर थे. इसमें अमेरिका के मायामी बीच पर 6500 वर्ग फीट का बंगला भी शामिल था. उसने कैरिबियन में कोरल द्वीप खरीदा था जो वहां मौजूद 27 करोल द्वीपों में सबसे बड़ा था.

- पाब्लो के पास अपना चिड़ियाघर भी था. इसमें में हाथी, जिराफ, दरियाई घोड़े, कई तरह के पक्षियों समेत ऐसे जीव रखता था जो कोलंबिया में नहीं पाए जाते हैं. बीते दिनों उसके दरियाई घोड़ों की बढ़ती तादाद ने कोलंबिया सरकार की नींद उड़ा दी थी.

- माना जाता है कि पाब्लो ने एक हिटमैन (भाड़े का हत्यारा) से 300 लोगों की हत्या करवाई थी. जो हत्या के बाद कुल्हाड़ी से खाल उतार लेता था और शवों को ट्रकों के टायरों में भर देता था.

पाब्लो एस्कोबार पर बन चुकी है कई फिल्में, सीरियल और किताबें
पाब्लो एस्कोबार पर बन चुकी है कई फिल्में, सीरियल और किताबें

- पाब्लो एस्कोबार पर हॉलीवुड की कई फिल्में, टीवी सीरियल और म्यूजिक एलबन तक बन चुके हैं. जो काफी हिट भी रहे हैं. पाब्लो की जिंदगी पर कई किताबें भी आ चुकी हैं.

-वो कोलंबिया की संसद के निचले सदन का सदस्य भी चुना गया. जिसके बाद वो स्पेन के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कोलंबियाई प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुआ. उसने 1991 में सरेंडर किया लेकिन उससे पहले कोलंबिया के नए संविधान में नागरिकों के प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी गई. उसे एक प्राइवेट जेल में रखा गया, जहां उसके एशो-आराम के चर्चे अखबार की सुर्खियां बनते रहे. आरोप लगा कि पाब्लो ने संविधान बनाने वालों को प्रभावित किया है. जेल में रहते हुए भी उसका धंधा फलता फूलता रहा.

- वो सरकारी महकमे पुलिस और सेना तक के लोगों को अपनी तरफ करने के लिए मोटी रकम खर्च करता था. चैरिटी करने से लेकर फुटबॉल क्लब के जरिये उसकी पॉपुलेरिटी बढ़ती गई.

फोर्ब्स मैगजीन ने पाब्लो को दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल किया था.

- पाब्लो को करीब 5 हजार लोगों की मौतों का जिम्मेदार माना जाता है. कहते हैं कि पाब्लो को मारने के लिए उसके दुश्मनों ने 16 अरब रुपये खर्च कर दिए थे. उसको पकड़ने और मारने की कई नाकाम कोशिशें हुई.

- कोलंबिया के प्रतिद्वंदियों ने पाब्लो को मारने के लिए ब्रिटिश सेना की स्पेशल एयर सर्विस के पूर्व कर्मी को सुपारी दी थी. वो एस्कोबार को मारने पहुंचे भी थे लेकिन नाकाम रहे.

-1993 में जब पाब्लो एस्कोबार की मौत हुई तो उसकी संपत्ति का आंकलन किया गया. जो उस वक्त 30 बिलियन डॉलर यानी 2.19 लाख करोड़ थी. आज के हिसाब से ये रकम करीब दोगुनी बनती है. इतनी संपत्ति से वो किसी भी छोटे देश की सरकार चला सकता था.

- कहते हैं कि उसके पास इतना पैसा था कि गोदाम हमेशा भरे रहते थे. जिन्हें चूहे कुतर देते थे और दीमक लग जाती थी. कई बार नोटों के बंडल गड्ढे में खोदकर गाढ़ने पड़ते थे.

- पाब्लो हत्या, तस्करी, किडनैपिंग जैसे तमाम संगीन अपराधों में लिप्त था लेकिन एक तबके के बीच उसकी छवि रॉबिनहुड की थी. जिसने गरीबों को रुपये दिए और अस्पताल, स्कूल, चर्च आदि भी बनवाए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: 100 करोड़ की कोकीन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था तस्कर, धरा गया

हैदराबाद: देश की मीडिया में इन दिनों ड्रग्स केस की ख़बरे सुर्खियां बटोर रही हैं. फिर चाहे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हो या फिर गुजरात में अडाणी के मुंद्रा पोर्ट पर मिली 21 हजार करोड़ की ड्रग्स. वैसे देश में ड्रग्स तस्करी की जांच के मामले पिछले करीब एक साल से चर्चा में हैं. 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स के कारोबार को लेकर एनसीबी समेत तमाम जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए. उसके बाद मुंबई से लेकर हैदराबाद तक के फिल्मी सितारे और ड्रग तस्कर जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.

भारत में इन सुर्खियों के बीच कोलंबिया में एक ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. वो भी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि कोलंबिया का सबसे बड़ा तस्कर, जिसपर करोड़ों का इनाम था. इस तस्कर की कहानी किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को भी फिल्म अंदाज में ऑपरेशन चलाना पड़ा. इसे ड्रग तस्करी के खिलाफ बीते दो दशक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया गया है.

  • Colombia captured the country's most wanted drug lord, Dairo Antonio Usuga, known as Otoniel, on Saturday.

    He is accused of trafficking cocaine, killing police officers and recruiting minors.

    He was the leader of a drug gang known as the Clan del Golfo.https://t.co/ORtN4XeDQJ pic.twitter.com/5u9TYS9tCC

    — The Voice of America (@VOANews) October 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

माजरा क्या है ?

डेयरो एंटोनियो उसागा, यही नाम है कोलंबिया के ड्रग तस्कर का, जो ओटोनिएल के नाम से फेमस था. ड्रग लॉर्ड के नाम से कुख्यात ओटोनिएल गल्फ क्लान नाम के गैंग का सरगना था. ड्रग लॉर्ड एक तरह की रैंक है जो किसी कुख्यात ड्रग तस्करी गैंग के बॉस को दी जाती है. अमेरिका, कोलंबिया, मैक्सिको ये कुछ ऐसे देश है जो ड्रग तस्करी के लिए बदनाम रहे हैं.

इसकी गिरफ्तारी कोलंबिया के लिए कितनी अहम थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिरफ्तारी की जानकारी खुद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने एक संदेश के जरिये लोगों को दी. कोलंबिया से अमेरिका और कई दक्षिण अमेरिकी देशों से लेकर दुनिया के कुछ अन्य देशों तक उसकी तस्करी का जाल फैला था. कोलंबिया की सेना, वायु सेना और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया.

कोलंबिया ने 6 करोड़ और अमेरिका ने 37 करोड़ का रखा था इनाम
कोलंबिया ने 6 करोड़ और अमेरिका ने 37 करोड़ का रखा था इनाम

लाखों नहीं करोड़ों का इनामी तस्कर

ओटोनिएल का सुराग देने वाले के लिए कोलंबिया की सरकार ने 8 लाख डॉलर यानि 6 करोड़ रुपये का इनाम रखा हुआ था. जबकि अमेरिका ने उसके सिर पर 5 मिलियन डॉलर यानि 37 करोड़ रुपये का इनाम रखा था. कोलंबिया के एक ग्रामीण इलाके में अंडरग्राउंड ठिकाने से उसकी गिरफ्तारी हुई. बताया जा रहा है कि उसने ग्रामीण इलाके में कई घरों का एक जाल सा बनाया हुआ ता जहां वो ठिकाने बदलता रहता था.

फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी

ड्रग तस्कर के ठिकाने का पता लगने के बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाने की तैयारी हुई. कोलंबिया पुलिस के मुताबिक कई खुफिया सिग्नल से जुड़े विशेषत्र सैटेलाइट तस्वीरों के जरिये उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. इस निगरानी के लिए अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक के एक्सपर्ट की मदद ली गई थी.

इस तस्कर की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान में 500 सैनिक शामिल थे, जिन्हें 22 हेलीकॉप्टर्स की मदद मिल रही थी. ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसवाले की मौत भी हुई है. 50 साल के ओटेनिएल को पकड़ने के लिए इससे पहले भी कई अभियान चलाए गए लेकिन इस बार कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी मिल पाई. कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इसे किसी जंगल में कोलंबिया सैन्य इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया है.

कोलंबिया में ड्रग तस्कर डेयरो एंटोनियो उसागा गिरफ्तार
कोलंबिया में ड्रग तस्कर डेयरो एंटोनियो उसागा गिरफ्तार

कोलंबिया के सबसे बड़े गैंग का सरगना है ओटोनिएल

गल्फ क्लैन कोलंबिया का सबसे कुख्यात गिरोह है और ओटोनिएल उसका सरगना है. गिरोह के करीब 2000 हथियारबंद सदस्य बताए जाते हैं. हथियारबंद अपराधियों का ये गिरोह ड्रग्स से लेकर मानव तस्करी और सोने की अवैध तस्करी से लेकर फिरौती, हत्या समेत तमाम अपराधों में शामिल है. ये गिरोह कोलंबिया के कई राज्यों में सक्रिय है और इसके तार कई देशों से भी जुड़े हुए हैं. इसके सदस्यों की गिरफ्तारी दक्षिण अमेरिका के देशों अर्जेंटीना, ब्रजील से लेकर पेरू और स्पेन तक से हुई है. अमेरिका से रूस तक नशीले पदार्थों की तस्कीर भी इस गिरोह का काम था.

बताया जाता है कि पहले इस गिरोह का सरगना ओटोनिएल का भाई था, एक दशक पहले एक पुलिस अभियान के दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके बाद कमान ओटोनिएल के हाथ आ गई. अब ओटोनिएल पर अमेरिका में कोकीन की तस्करी, पुलिसवालों की हत्या और बच्चों को गैंग में शामिल करने जैसे आरोप भी लगे हैं. इससे पहले साल 2009 में अमेरिका में उसे दोषी करार दिया गया था, ऐसे में अब अमेरिका भी प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है.

1993 में पुलिस की गोली से हुई पाब्लो की मौत
1993 में पुलिस की गोली से हुई पाब्लो की मौत

कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके मर्केज ने एंटोनियो की गिरफ्तारी को एक बड़ी जीत बताया है। उन्होंने इसकी तुलना तीन दशक पहले कुख्यात कोलंबियाई ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार की गिरफ्तारी से की है.

कौन था पाब्लो एस्कोबार ?

ये एक वक्त में कोलंबिया ही नहीं दुनिया के सबसे कुख्यात अपराधी का नाम है. जो ड्रग्स की तस्करी करने वाले मैडलिन गिरोह का सरगना था. अपराध की दुनिया में पाब्लो को डॉन पाब्लो, सर पॉब्लो, एल पड्रिनो (द गॉडफाडर) और एल पैट्रोन (द बॉस) के नाम से भी जाना जाता था.

1949 में एक आम किसान के घर पैदा हुआ एक बच्चा करीब 2 दशक बाद दुनिया के सबसे अमीर और सबसे खूंखार तस्कर बनने की राह पर चल निकला था. जब 2 दिसंबर 1993 को एक पुलिस मुठभेड़ में दुनिया का ये कुख्यात तस्कर मारा गया लेकिन उससे जुड़े किस्से कहानियां आज भी सुनाई जाती है खासकर उसकी अकूत धन दौलत के किस्से किसी के भी होश उड़ा देंगे क्योंकि उसे अपराध की दुनिया में अब तक का सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता है.

पाब्लो एस्कोबार अब तक का सबसे अमीर तस्कर रहा है
पाब्लो एस्कोबार अब तक का सबसे अमीर तस्कर रहा है

- पाब्लो एस्कोबार दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन निर्माता और निर्यातक था. दुनियाभर में कोकीन के 80 फीसदी कारोबार पर उसका कब्जा था. इस मामले में अमेरिका पर उसका एकछत्र राज था. उसे किंग ऑफ कोकेन भी कहा जाता था.

- एस्कोबार के भाई के मुताबिक वो हर हफ्ते एक हजार डॉलर यानि 65 हजार रुपये के सिर्फ रबड़ बैंड खरीदते थे. जिससे नोटों की गड्डियां बांधी जाती थीं.

- पाब्लो के किस्सों में एक किस्सा ये भी है कि कहते हैं कि एक बार सफर के दौरान काफी सर्दी होने पर उसने अपने परिवार को गर्म रखने के लिए दो मिलियन डॉलर यानि 13 करोड़ रुपये जलाकर अलाव का काम लिया.

-अमेरिका पहुंचने वाली लगभग पूरी कोकीन उसके हाथ के नीचे से जाती थी. कहते हैं कि जब उसका धंधा चरम पर था तो उसने एक-एक दिन में 50 से 60 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. यानि आज के लिहाज से रोजाना करीब 450 करोड़ रुपये से ज्यादा.

- कहा जाता है कि पाब्लो के पास 800 से ज्यादा घर थे. इसमें अमेरिका के मायामी बीच पर 6500 वर्ग फीट का बंगला भी शामिल था. उसने कैरिबियन में कोरल द्वीप खरीदा था जो वहां मौजूद 27 करोल द्वीपों में सबसे बड़ा था.

- पाब्लो के पास अपना चिड़ियाघर भी था. इसमें में हाथी, जिराफ, दरियाई घोड़े, कई तरह के पक्षियों समेत ऐसे जीव रखता था जो कोलंबिया में नहीं पाए जाते हैं. बीते दिनों उसके दरियाई घोड़ों की बढ़ती तादाद ने कोलंबिया सरकार की नींद उड़ा दी थी.

- माना जाता है कि पाब्लो ने एक हिटमैन (भाड़े का हत्यारा) से 300 लोगों की हत्या करवाई थी. जो हत्या के बाद कुल्हाड़ी से खाल उतार लेता था और शवों को ट्रकों के टायरों में भर देता था.

पाब्लो एस्कोबार पर बन चुकी है कई फिल्में, सीरियल और किताबें
पाब्लो एस्कोबार पर बन चुकी है कई फिल्में, सीरियल और किताबें

- पाब्लो एस्कोबार पर हॉलीवुड की कई फिल्में, टीवी सीरियल और म्यूजिक एलबन तक बन चुके हैं. जो काफी हिट भी रहे हैं. पाब्लो की जिंदगी पर कई किताबें भी आ चुकी हैं.

-वो कोलंबिया की संसद के निचले सदन का सदस्य भी चुना गया. जिसके बाद वो स्पेन के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कोलंबियाई प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुआ. उसने 1991 में सरेंडर किया लेकिन उससे पहले कोलंबिया के नए संविधान में नागरिकों के प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी गई. उसे एक प्राइवेट जेल में रखा गया, जहां उसके एशो-आराम के चर्चे अखबार की सुर्खियां बनते रहे. आरोप लगा कि पाब्लो ने संविधान बनाने वालों को प्रभावित किया है. जेल में रहते हुए भी उसका धंधा फलता फूलता रहा.

- वो सरकारी महकमे पुलिस और सेना तक के लोगों को अपनी तरफ करने के लिए मोटी रकम खर्च करता था. चैरिटी करने से लेकर फुटबॉल क्लब के जरिये उसकी पॉपुलेरिटी बढ़ती गई.

फोर्ब्स मैगजीन ने पाब्लो को दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल किया था.

- पाब्लो को करीब 5 हजार लोगों की मौतों का जिम्मेदार माना जाता है. कहते हैं कि पाब्लो को मारने के लिए उसके दुश्मनों ने 16 अरब रुपये खर्च कर दिए थे. उसको पकड़ने और मारने की कई नाकाम कोशिशें हुई.

- कोलंबिया के प्रतिद्वंदियों ने पाब्लो को मारने के लिए ब्रिटिश सेना की स्पेशल एयर सर्विस के पूर्व कर्मी को सुपारी दी थी. वो एस्कोबार को मारने पहुंचे भी थे लेकिन नाकाम रहे.

-1993 में जब पाब्लो एस्कोबार की मौत हुई तो उसकी संपत्ति का आंकलन किया गया. जो उस वक्त 30 बिलियन डॉलर यानी 2.19 लाख करोड़ थी. आज के हिसाब से ये रकम करीब दोगुनी बनती है. इतनी संपत्ति से वो किसी भी छोटे देश की सरकार चला सकता था.

- कहते हैं कि उसके पास इतना पैसा था कि गोदाम हमेशा भरे रहते थे. जिन्हें चूहे कुतर देते थे और दीमक लग जाती थी. कई बार नोटों के बंडल गड्ढे में खोदकर गाढ़ने पड़ते थे.

- पाब्लो हत्या, तस्करी, किडनैपिंग जैसे तमाम संगीन अपराधों में लिप्त था लेकिन एक तबके के बीच उसकी छवि रॉबिनहुड की थी. जिसने गरीबों को रुपये दिए और अस्पताल, स्कूल, चर्च आदि भी बनवाए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: 100 करोड़ की कोकीन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था तस्कर, धरा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.