नई दिल्ली : साल 2023 में सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से होने जा रही है औऱ उसका समापन 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को होगा, जिससे सावन महीने का मान 59 दिनों तक रहेगा. इस साल सावन के महीने में अधिकमास लग जाने के कारण ये महीना लगभग दो महीने के बराबर होने जा रहा है, जिसमें 8 सोमवार व 9 मंगलवार पड़ेंगे. ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से भी यह महीना काफी शुभकारी माना जा रहा है.
जानकारों के अनुसार यह दुर्लभ संयोग लगभग 19 साल बाद बन रहा है, जिसमें 8 सावन के सोमवार व 9 सावन के मंगलवार पड़ेंगे. जिसमें लोग सावन के सोमवार का व्रत रखेंगे, वहीं महिलाएं मंगलवार को भी मंगला गौरी व्रत करेंगी.
![Month of Sawan 2023 special for these reasons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2023/18902719_sawan-2023-3.jpg)
4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने में सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को पड़ेगा तो वहीं दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई और 31 जुलाई को पड़ेगा. वहीं अगस्त के महीने में पांचवां सोमवार 7 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त, सातवां सोमवार 21 अगस्त को तो वहीं 28 अगस्त को आखिरी व आठवां सोमवार पड़ने जा रहा है.
![Month of Sawan 2023 special for these reasons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2023/18902719_sawan-2023-1.jpg)
सावन की शुरुआत 4 जुलाई 2023 को हो रही है. अबकी बार सावन का महीना कुछ खास होने वाला है, क्योंकि ज्योतिष के विद्वानों का मानना है कि जिस दिन सावन का शुभारंभ हो रहा है, उस दिन बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है. 4 जुलाई दिन मंगलवार को सावन शुरू हो रहा है. इस दिन सूर्य मिथुन राशि में रहेगा और उसका नक्षत्र आर्द्रा होगा. इसके साथ ही साथ चंद्रमा धनु राशि तथा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में रहेंगे. जबकि मंगल सिंह राशि में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा बुध अपनी राशि मिथुन में गोचर कर रहे हैं. इसके अलावा गुरुवार राहु अश्वनी नक्षत्र और मेष राशि में विराजमान हैं, जबकि शनि कुंभ राशि में हैं और शतभिषा नक्षत्र में बैठे हैं.
आपको बता दें कि शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु महाराज हैं तो वहीं केतु तुला राशि में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यह दिन काफी शुभ और मंगलकारी माना जा रहा है.