ETV Bharat / bharat

हैवान मामा ने 2 भांजियों और 2 भांजो का किया यौन शोषण, टीचर को आप बीती सुनाने के बाद हुई गिरफ्तारी - यमुनानगर न्यूज़

हरियाणा के यमुनानगर में रिश्तों को कलंकित करके एक मामा हवस का भेड़िया बन गया. आरोप है कि मामा ने अपनी 2 भांजियों और दो भांजों का यौन शोषण किया (Man arrested for raping niece) है. 16 साल की लड़की ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर स्कूल में आपबीती बताई तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.

Man arrested for raping niece in yamunanagar
हैवान मामा ने 2 भांजियों और 2 भांजो का किया यौन शोषण, टीचर को आप बीती सुनाने के बाद हुई गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 3:09 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मामा पर अपने ही 2 भांजियों और 2 भांजों के यौन शोषण का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब 16 साल की लड़की ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर आप बीती अपने स्कूल टीचर को सुनाई. पीड़िता के मुताबिक उसका मामा उसके छोटे भाई-बहनों के साथ भी यौन शोषण करता है. जिसके बाद स्कूल ने ये जानकारी चाइल्ड वेलफेयर टीम को दी.

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने चारों बच्चों की काउंसलिंग करवाई. इसके बाद बच्चों का मेडिकल टेस्ट करवाकर उन्हें छछरौली स्थित बालकुंज भेज दिया (Chhachhrauli Balkunj) गया है. पुलिस ने IPC की धारा 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों की मां को भी इसकी खबर थी इसके बावजूद यह सब होता रहा.

हैवान मामा ने 2 भांजियों और 2 भांजो का किया यौन शोषण, टीचर को आप बीती सुनाने के बाद हुई गिरफ्तारी

मामा की हैवानियत का खुलासा 16 साल की लड़की ने किया है. पीड़ित लड़की ने स्कूल में बताया कि उसका मामा उसके साथ यौन शोषण करता आ रहा है. इससे पहले भी एक बार इसी मामा को उनके घर से भगा दिया गया था. इसके बावजूद दोबारा से उसे घर में रहने की अनुमति दी गई. उसने दोबारा से उनके साथ इस तरह का गलत काम किया.

बच्चों ने बताया कि उनकी मां को इस बारे में सब कुछ मालूम होते हुए भी उन्हें मामा के साथ सुलाया जाता था. जिस दौरान मामा के भेष में हैवान भेड़िया उनके साथ दुराचार करता था. चाइल्ड वेलफेयर टीम ने बताया कि बच्चों से काउंसलिंग करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने भांजे और भांजियों का यौन शोषण करने वाले आरोपी मामा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया (Man arrested for raping niece in yamunanagar) है. फिलहाल टीम बच्चों की मां और अन्य जानकारों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है.

चाइल्ड वेलफेयर की चेयरमैन अंजू वाजपेयी ने बताया कि स्कूल से उन्हें एक फोन आया था कि एक बच्ची काफी रो रही है. वो कंप्लेन कर रही है कि उसके घर में उसका मामा उसका यौन शोषण करता है. इसके बाद अपनी टीम के साथ मैं स्कूल गई. स्कूल पहुंचने पर लड़की के छोटे भाई बहनों से भी बात की गई तो सेम स्टोरी सामने आई कि सबके साथ वही हो रहा है जो उस बड़ी बच्ची के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. वे चौथी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चे हैं.

अंजू वाजपेयी ने बताया कि लड़कों ने भी यही कंप्लेन किया है. यही नहीं आरोपी ना सिर्फ उनके साथ यौन शोषण करता था बल्कि उन्हें टॉर्चर भी करता था. उसने अपने पास एक मोटा से डंडा रखा हुआ है जिससे वे बच्चों की पिटाई करता था. ये वाली घटना बच्चों के पैरेंट्स भी जानते हैं. खास बात यह है कि बच्चों की मां को भी इस बात की जानकारी है कि वो बच्चों को पीटता है. उन्होंने कहा कि सारे बच्चे बहुत डरे हुए थे. इसके बाद हमने बच्चों को रेस्क्यू कर लिया उन्हें घर नहीं भेजा. उनका मेडिकल कराकर उन्हें बालकुंज भेज दिया गया है. उनका कहना है कि अब आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब आगे की कार्रवाई कोर्ट करेगा.

वाजपेयी ने कहा कि हमारा मकसद है कि बच्चे सुरक्षित होने चाहिए. बच्चे इस सदमे से बाहर निकलने चाहिए. क्योकि हमारे पास ये खबर काफी लेट पहुंची है. इससे पहले उनका एक बड़ा मामा भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. बड़े मामा को तो उन्होंने भगा दिया है लेकिन उसके बावजूद भी घरवालों ने बच्चों को मामा के साथ उसी कमरे में सोने के लिए कहा जहां बच्चे सोते हैं. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि जब आपने एक बार धोखा खाया हुआ है उसके बावजूद किसी को बच्चों के साथ कैसे रहने के लिए कह सकते हैं.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मामा पर अपने ही 2 भांजियों और 2 भांजों के यौन शोषण का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब 16 साल की लड़की ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर आप बीती अपने स्कूल टीचर को सुनाई. पीड़िता के मुताबिक उसका मामा उसके छोटे भाई-बहनों के साथ भी यौन शोषण करता है. जिसके बाद स्कूल ने ये जानकारी चाइल्ड वेलफेयर टीम को दी.

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने चारों बच्चों की काउंसलिंग करवाई. इसके बाद बच्चों का मेडिकल टेस्ट करवाकर उन्हें छछरौली स्थित बालकुंज भेज दिया (Chhachhrauli Balkunj) गया है. पुलिस ने IPC की धारा 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों की मां को भी इसकी खबर थी इसके बावजूद यह सब होता रहा.

हैवान मामा ने 2 भांजियों और 2 भांजो का किया यौन शोषण, टीचर को आप बीती सुनाने के बाद हुई गिरफ्तारी

मामा की हैवानियत का खुलासा 16 साल की लड़की ने किया है. पीड़ित लड़की ने स्कूल में बताया कि उसका मामा उसके साथ यौन शोषण करता आ रहा है. इससे पहले भी एक बार इसी मामा को उनके घर से भगा दिया गया था. इसके बावजूद दोबारा से उसे घर में रहने की अनुमति दी गई. उसने दोबारा से उनके साथ इस तरह का गलत काम किया.

बच्चों ने बताया कि उनकी मां को इस बारे में सब कुछ मालूम होते हुए भी उन्हें मामा के साथ सुलाया जाता था. जिस दौरान मामा के भेष में हैवान भेड़िया उनके साथ दुराचार करता था. चाइल्ड वेलफेयर टीम ने बताया कि बच्चों से काउंसलिंग करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने भांजे और भांजियों का यौन शोषण करने वाले आरोपी मामा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया (Man arrested for raping niece in yamunanagar) है. फिलहाल टीम बच्चों की मां और अन्य जानकारों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है.

चाइल्ड वेलफेयर की चेयरमैन अंजू वाजपेयी ने बताया कि स्कूल से उन्हें एक फोन आया था कि एक बच्ची काफी रो रही है. वो कंप्लेन कर रही है कि उसके घर में उसका मामा उसका यौन शोषण करता है. इसके बाद अपनी टीम के साथ मैं स्कूल गई. स्कूल पहुंचने पर लड़की के छोटे भाई बहनों से भी बात की गई तो सेम स्टोरी सामने आई कि सबके साथ वही हो रहा है जो उस बड़ी बच्ची के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. वे चौथी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चे हैं.

अंजू वाजपेयी ने बताया कि लड़कों ने भी यही कंप्लेन किया है. यही नहीं आरोपी ना सिर्फ उनके साथ यौन शोषण करता था बल्कि उन्हें टॉर्चर भी करता था. उसने अपने पास एक मोटा से डंडा रखा हुआ है जिससे वे बच्चों की पिटाई करता था. ये वाली घटना बच्चों के पैरेंट्स भी जानते हैं. खास बात यह है कि बच्चों की मां को भी इस बात की जानकारी है कि वो बच्चों को पीटता है. उन्होंने कहा कि सारे बच्चे बहुत डरे हुए थे. इसके बाद हमने बच्चों को रेस्क्यू कर लिया उन्हें घर नहीं भेजा. उनका मेडिकल कराकर उन्हें बालकुंज भेज दिया गया है. उनका कहना है कि अब आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब आगे की कार्रवाई कोर्ट करेगा.

वाजपेयी ने कहा कि हमारा मकसद है कि बच्चे सुरक्षित होने चाहिए. बच्चे इस सदमे से बाहर निकलने चाहिए. क्योकि हमारे पास ये खबर काफी लेट पहुंची है. इससे पहले उनका एक बड़ा मामा भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. बड़े मामा को तो उन्होंने भगा दिया है लेकिन उसके बावजूद भी घरवालों ने बच्चों को मामा के साथ उसी कमरे में सोने के लिए कहा जहां बच्चे सोते हैं. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि जब आपने एक बार धोखा खाया हुआ है उसके बावजूद किसी को बच्चों के साथ कैसे रहने के लिए कह सकते हैं.

Last Updated : Jul 23, 2022, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.