भिंड। शहर के गौरी सरोवर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया, जहां देर रात एक वैन अचानक गौरी सरोवर में जा गिरी. घटना के समय वैन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से कार चालक की डूबने से मौत हो गई, जबकि वैन में मौजूद अन्य 2 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते रेस्क्यू कर लिया है. फिलहाल अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं.
गौरी सरोवर ने निगली वैन: भिंड का ऐतिहासिक गौरी सरोवर के चारों और बायबास रोड बना हुआ, जो शहर के ट्रैफिक को डायवर्ट करता है. साथ ही गौरी सरोवर के किनारे बने 100 से ज्यादा मंदिरों पर आने जाने का रास्ता भी है, लेकिन कई बार इस तालाब में 4 पहिया वाहनों के गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. वर्तमान में गौरी सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए गौरी सरोवर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर दोबारा बनाया गया, लेकिन इस पर लगने वाले लोहे की फेंसिंग दोबारा अब तक नहीं लगायी गई है, जिसकी वजह से जिस हादसे का डर था वह हो गया. एक वैन नियंत्रण में ना होने से सीधा गौरी सरोवर में समा गई.
गौरी की तरफ मुड़ी, कुछ देर रुकी फिर गौरी में जा गिरी वैन: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक "घटना सोमवार देर रात करीब सवा 11 बजे की है, जहां शहर के गौरी सरोवर के किनारे बने पेट्रोल पंप के पास एक वैन आकर रुकी थी. गौरी की तरफ मुड़ने के बाद कुछ पलों के बाद ही वैन आगे बढ़ी और सीधा गौरी में जा गिरी. अमन फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार तीन लोगों को रेस्क्यू किया. हालांकि इन 3 में से वैन ड्राइवर जिसका नाम राहुल जौहरी था, उसकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 2 को बचा लिया गया है. यह घटना पेट्रोल पम्प लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई.
Read More: |
बुरी तरह नशे में धुत थे तीनों वेन सवार युवक: पुलिस के मुताबिक "डूबने के बाद रेस्क्यू कर बचाए गए 2 लोगों में से एक की हालत नाजुक है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक अन्य युवक पूरी तरह सुरक्षित है, हालांकि तीनों युवक वैन में नशे की हालत में थे. फिलहाल पुलिस अब इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है कि यह महज हादसा था या सोची समझी साजिश."
चेतावनी के बाद भी नही चेता रहा प्रशासन: बता दें कि कुछ दिन पहले ही ETV भारत ने इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद गौरी सरोवर का फैक्ट चेक किया था और प्रशासन को चेताया था कि इस तरह खुला तालाब बड़े हादसों को बुलावा दे रहा है. इससे पहले भी साल 2020 में शिवरात्रि के दिन शिव भक्तों से भरी एक लग्जरी कार गौरी सरोवर में जा गिरी थी, जिसमें सवार 7 लोगों में से 4 को बचा लिया गया था जबकि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी. लेकिन प्रशासन की अनदेखी ने सोमवार रात एक और जान ले ली.