ETV Bharat / bharat

केरल बाढ़-भूस्खलन : मृतकों की संख्या 23 तक पहुंची, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली जानकारी - kerala floods

केरल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कोट्टायम और इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में कई लोग अब भी लापता हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों को बिजली कटौती व अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना भी जताई. स्थानीय मीडिया ने बताया है कि अब तक मृतकों का आंकड़ा 23 तक पहुंच चुका है.

केरल में बाढ़
केरल में बाढ़
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:55 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते कुछ जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कोट्टायम और इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में कई लोग अब भी लापता हैं. सेना और एनडीआरएफ ने रविवार सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया. पीएम मोदी ने सीएम से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और कहा कि केंद्र स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोट्टायम जिले में 13, जबकि इडुक्की में 8 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने बताया है कि 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में बाढ़-भूस्खलन, 21 लोगों की मौत
केरल में बाढ़-भूस्खलन, 21 लोगों की मौत

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की है. पीएम मोदी ने लिखा, '...केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'

पीएम मोदी ने कहा कि यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की जान चली गई. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई.

बाढ़ की विभीषिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई इलाकों में जलभराव के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा है, सड़कें पूरी तरह जलमग्न हैं.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता जताई और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.

उन्होंने लिखा, हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी. बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं.

  • We are continuously monitoring the situation in parts of Kerala in the wake of heavy rainfall and flooding. The central govt will provide all possible support to help people in need. NDRF teams have already been sent to assist the rescue operations. Praying for everyone’s safety.

    — Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ताजा अपडेट के मुताबिक कोट्टायम, पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में बाढ़ की स्थिति अब भी बनी हुई है. बाढ़ प्रभावित जिलों में कई घर पानी में डूब गए हैं और कई घर तबाह हो गए. प्रशासन की तरफ से प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर खोले गए.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात
केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

बाढ़ प्रभावित जिलों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इडुक्की, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जिलों में लोगों को बिजली कटौती व अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

अलाप्पुझा जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी है. वहीं, केरल सरकार ने राज्य में बांधों पर रेड अलर्ट जारी किया है. क्योंकि राज्य के अधिकतर बांध अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात
केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

भक्तों से सबरीमाला मंदिर जाने से परहेज करने का अनुरोध

इधर, त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने भगवान अयप्पा के भक्तों से अनुरोध किया कि वे 17 और 18 अक्टूबर को सबरीमाला मंदिर में जाने से परहेज करें, क्योंकि राज्य में विशेष रूप से पथानामथिट्टा जिले में भारी बारिश जारी है और पंबा नदी का जल स्तर पर खतरनाक रूप से बढ़ गया है.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात
केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

बता दें, शनिवार को भारी बारिश के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न होने के बाद राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना से मदद का अनुरोध किया था. शनिवार को हुई बारिश से वर्ष 2018 और 2019 की विनाशकारी बाढ़ की यादें ताजा हो गई हैं.

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और भयभीत होने की जरूरत नहीं है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा कि नवीनतम मौसम पूर्वानुमान संकेत दे रहा है कि हालात अब इससे अधिक खराब नहीं होंगे.

कन्याकुमारी में भारी बारिश

वहीं, पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे थिरपराप्पु जलप्रपात में बाढ़ आ गई.

यह भी पढ़ें- केरल : कई हिस्सों में भारी बारिश, पांच जिलों में रेड अलर्ट

तिरुवनंतपुरम : केरल में शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते कुछ जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कोट्टायम और इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में कई लोग अब भी लापता हैं. सेना और एनडीआरएफ ने रविवार सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया. पीएम मोदी ने सीएम से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और कहा कि केंद्र स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोट्टायम जिले में 13, जबकि इडुक्की में 8 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने बताया है कि 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में बाढ़-भूस्खलन, 21 लोगों की मौत
केरल में बाढ़-भूस्खलन, 21 लोगों की मौत

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की है. पीएम मोदी ने लिखा, '...केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'

पीएम मोदी ने कहा कि यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की जान चली गई. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई.

बाढ़ की विभीषिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई इलाकों में जलभराव के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा है, सड़कें पूरी तरह जलमग्न हैं.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता जताई और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.

उन्होंने लिखा, हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी. बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं.

  • We are continuously monitoring the situation in parts of Kerala in the wake of heavy rainfall and flooding. The central govt will provide all possible support to help people in need. NDRF teams have already been sent to assist the rescue operations. Praying for everyone’s safety.

    — Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ताजा अपडेट के मुताबिक कोट्टायम, पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में बाढ़ की स्थिति अब भी बनी हुई है. बाढ़ प्रभावित जिलों में कई घर पानी में डूब गए हैं और कई घर तबाह हो गए. प्रशासन की तरफ से प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर खोले गए.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात
केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

बाढ़ प्रभावित जिलों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इडुक्की, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जिलों में लोगों को बिजली कटौती व अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

अलाप्पुझा जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी है. वहीं, केरल सरकार ने राज्य में बांधों पर रेड अलर्ट जारी किया है. क्योंकि राज्य के अधिकतर बांध अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात
केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

भक्तों से सबरीमाला मंदिर जाने से परहेज करने का अनुरोध

इधर, त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने भगवान अयप्पा के भक्तों से अनुरोध किया कि वे 17 और 18 अक्टूबर को सबरीमाला मंदिर में जाने से परहेज करें, क्योंकि राज्य में विशेष रूप से पथानामथिट्टा जिले में भारी बारिश जारी है और पंबा नदी का जल स्तर पर खतरनाक रूप से बढ़ गया है.

केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात
केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात

बता दें, शनिवार को भारी बारिश के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न होने के बाद राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना से मदद का अनुरोध किया था. शनिवार को हुई बारिश से वर्ष 2018 और 2019 की विनाशकारी बाढ़ की यादें ताजा हो गई हैं.

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और भयभीत होने की जरूरत नहीं है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा कि नवीनतम मौसम पूर्वानुमान संकेत दे रहा है कि हालात अब इससे अधिक खराब नहीं होंगे.

कन्याकुमारी में भारी बारिश

वहीं, पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे थिरपराप्पु जलप्रपात में बाढ़ आ गई.

यह भी पढ़ें- केरल : कई हिस्सों में भारी बारिश, पांच जिलों में रेड अलर्ट

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.