कांचीपुरम (तमिलनाडु) : भारत के कोने-कोने में ऐसे हुनरमंद लोग हैं, जिनका कारनामा देख आप भी तारीफ किए बगैर नहीं रह सकते हैं. तमिलनाडु के कांचीपुरम में रहने वाले गणेश के हाथों में भी गजब का जादू है. वह तमिल अक्षरों के जरिये किसी का भी चित्र बना देते हैं. भारत के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने जब इस युवा का हुनर देखा तो वह भी उसके कायल हो गए. गणेश (25 साल) ने प्राचीन और वर्तमान तमिल अक्षरों का उपयोग कर उद्योगपति आनंद महिंद्रा की तस्वीर बनाई थी. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले गणेश फिलहाल एक प्राइवेट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उनके पिता का नाम सुंदर और मां का नाम मुरुगम्मल हैं.
बचपन से ही ड्राइंग और स्केचिंग में रुचि रखने वाले गणेश अब तक सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर किए हैं, जो काफी वायरल हो गए. हाल के दिनों में प्रसिद्ध तमिल संत और कवि तिरुवल्लुवर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, सुपरस्टार रजनीकांत, मास्टर संगीतकार इलियाराजा और कई फिल्मी हस्तियों के फोटो ने लोगों को आकर्षित किया है. राजनेताओं और अभिनेताओं ने उनकी कला की सराहना की.
कुछ दिन पहले गणेश ने 741 प्राचीन और वर्तमान तमिल अक्षरों का इस्तेमाल करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा की तस्वीर बनाई थी. उन्होंने तस्वीर को आनंद महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट को टैग करते इस बारे में एक वीडियो पोस्ट भी लिखा था. इस तस्वीर को देखकर आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि वाह 741 प्राचीन तमिल पात्रों का उपयोग करके मेरी तस्वीर बनाई गई है, मैं हैरान हूं. तमिल भाषा की भव्यता लिए इस फोटो को मैं अपने घर में रखना चाहूंगा. इस वीडियो को ट्विटर पर 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और अभी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है.
ईटीवी भारत से बात करने पर गणेश ने कहा कि आनंद महिंद्रा ने वीडियो देखा और मेरी सराहना की, इससे मैं बहुत खुश हूं. चूंकि मैं गरीबी में जी रहा हूं, इसलिए तमिलनाडु सरकार को पेंटिंग के क्षेत्र में रोजगार में मेरी मदद करनी चाहिए ताकि मेरे पेंटिंग स्कील्स को मान्यता दी जा सके.
पढ़ें : TIME मैगजीन की लिस्ट में कश्मीर के खुर्रम परवेज को मिली जगह