इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि पति ने पीड़िता को तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया और जब वापस रखने की बात हुई तो उसे हलाला के लिए मजबूर किया गया. जिसके बाद पीड़िता ने थाने का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
दहेज में 2 लाख रुपये मांगे: घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति वसीम, सास, ससुर और ननद के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. बता दें पीड़िता उज्जैन जिले की रहने वाली है और तकरीबन 8 साल पहले उसकी शादी चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले वसीम से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तो सब कुछ सामान्य चला, लेकिन पीड़िता के एक के बाद एक 3 बच्चे हुए इसके बाद पति का नजरिया उसके प्रति बदल गया और वह छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगा. इसी दौरान पति ने मायके से 2 लाख रुपये लाने की डिमांड कर दी और यह कहा कि तुम्हारे पिता अभी रिटायर हुए हैं, उनको रिटायरमेंट के दौरान लाखों रुपया मिला है. इसलिए 2 लाख रुपये दहेज के रूप में लाकर दो.
3 तलाक देकर घर से बाहर निकाला: जब पीड़िता ने रुपये लाने से इंकार कर दिया तो पति, सास, ससुर और ननद लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. एक दिन पीड़िता अपने घर में कुछ काम कर रही थी, तभी पति वसीन ने आते ही उससे विवाद शुरू कर दिया और उसके बाद तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता अपने मायके उज्जैन चली गई और अपने माता-पिता सहित अन्य लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के माता-पिता इंदौर आए और उन्होंने वसीम, सास मुमताज एवं ननद से बातचीत की, इस दौरान पति अपनी पत्नी को साथ रखने को तैयार हो गया, लेकिन उसने पीड़िता के परिवार को कहा कि 3 तलाक देने के बाद हलाला करवाना आवश्यक होता है और इसके चलते यदि पीड़िता को साथ में रहना है तो पहले हलाला करवाना पड़ेगा.
पुलिस ने दर्ज किया केस: जब इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता को लगी तो उसने इस बात का विरोध कर दिया. इसके बाद महिला ने चंदन नगर थाना पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में तीन तलाक के मामले पहले भी कई थानों पर सामने आ चुके हैं.