इंदौर: देश के सीमावर्ती प्रदेश लद्दाख की पुलिस द्वारा लद्दाख मे पर्यटन सीजन मे आने वाली यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने एवं लद्दाख पुलिसकर्मियों को यातायात के गुर सिखाने के लिए इंदौर ट्राफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह लद्दाख (Indore dancing cop Ranjeet Singh) गए थे जो शुक्रवार को इंदौर लौटे. यात्रा के दौरान रंजीत सिंह को लद्दाख के राजकीय अतिथि का भी सम्मान मिला.
लद्दाख सरकार से मिला राजकीय सम्मान: इंदौर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को ट्रैनिंग पूरी होने पर लद्दाख सरकार द्वारा राजकीय अतिथि का भी सम्मान दिया गया. वहीं रंजीत सिंह ने चर्चा में बताया कि उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि वहां के पुलिसकर्मी भी जोश से भरे हुए हैं. आने वाले दिनों में वो भी मेरे ही स्टाइल में यातायात संभालेंगे.
डांस स्टेप के लिए फेमस हैं रंजीत सिंह: रंजीत सिंह अपना अलग-अलग डांस स्टेप के माध्यम से ट्रैफिक को संभालते हैं जिसके कारण वह अक्सर सोशल मीडिया के साथ ही अपने काम करने के तरीके के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वह लद्दाख में ट्रेनिंग देने गए थे और वहां पर उन्होंने लद्दाख पुलिस के जवानों को किस तरह से डांस स्टेप कर ट्रैफिक संभाला जाता है इसके बारे में ट्रेनिंग दी.