ETV Bharat / bharat

Indore Best Smart City: अब देश की बेस्ट स्मार्ट सिटी भी इंदौर, इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट में मिले 7 अवार्ड - देश की बेस्ट स्मार्ट सिटी भी इंदौर

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर अब स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भी पहले नंबर पर है. स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में इंदौर को विभिन्न श्रेणियां में अलग-अलग 7 अवार्ड प्राप्त हुए हैं.

Indore Best Smart City
इंदौर स्मार्ट सिटी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 9:04 PM IST

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दी बधाई

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर मध्यप्रदेश का इंदौर अब स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भी पहले नंबर पर है. शुक्रवार को घोषित किए गए स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में इंदौर को विभिन्न श्रेणियां में अलग-अलग 7 अवार्ड प्राप्त हुए हैं. जिसमें स्मार्ट सिटी के अलावा अर्बन एनवायरनमेंट, वॉटर, सैनिटेशन एवं अन्य श्रेणी शामिल की गई है. इधर इस घोषणा के बाद इंदौर नगर निगम ने अपनी खुशी जताते हुए इसे शहर के विकास का प्रतीक बताया है.

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में इंदौर पहने नंबर पर: दरअसल, इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कांटेस्ट 2022 के लिए आज जारी हुई रैंकिंग में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर रहने के साथ इंदौर शहर स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में देश में प्रथम स्थान पर रहा. इस कांटेस्ट में सबसे ज्यादा पुरस्कार इंदौर ने जीते हैं. जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात के सूरत और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का आगरा शहर है. इसके अलावा ग्वालियर और सागर को इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कारण पुरस्कार मिला है. जबकि जबलपुर को 311 एप के सफल क्रियान्वयन को लेकर पुरस्कृत किया गया है.

Indore best smart city in country
वॉटर प्रोजेक्ट अवार्ड

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दी बधाई: इंदौर को यह पुरस्कार शहर की नदियों को साफ करने के अलावा एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने और कचरे से सीएनजी गैस बनाने जैसे प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है. आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इंदौर समेत मध्य प्रदेश को पुरस्कार मिलने पर ट्वीट कर बधाई दी है. गौरतलब है मध्य प्रदेश के सात शहरों में 779 प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किए गए थे. जिन पर करीब 15000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया 27 सितंबर को इंदौर में आयोजित होने वाले स्मार्ट सिटी नेशनल कांफ्रेंस में उक्त पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे. गौरतलब है स्मार्ट सिटी पुरस्कार की अलग-अलग श्रेणियां में देश भर के विभिन्न शहरों से 845 प्रविष्टियां शामिल की गई थी, इनमें से 66 शहरों को उनके उल्लेखनीय कार्यों और प्रयासों की बदौलत पुरस्कृत किया गया है.

Indore best smart city in country
ईकोनॉमी में अवार्ड

इंदौर को इन श्रेणियां में मिले पुरस्कार:

  1. सैनिटेशन-प्रथम पुरस्कार
  2. गोवर्धन बायो सीएनजी प्लांट के लिए
  3. अर्बन एनवायरनमेंट प्रथम पुरस्कार
  4. एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट इन इंदौर, अहिल्या वर्टिकल गार्डन के लिए
Indore best smart city in country
अर्बन एनवायरमेंट में अवार्ड

ये भी पढ़ें...

वाटर प्रथम पुरस्कार

  1. सरस्वती एवं कान्ह नदी प्रोजेक्ट (संकल्प)
  2. रेनवाटर हार्वेस्टिंग वाटर + 2 वाटर सरप्लस
  3. रेजुएशन आफ लेक्स
  4. वेल्स एंड स्टेप वेल्स ऑफ़ इंदौर

इकोनामी:

  1. द्वितीय स्थान इंदौर
  2. वैल्यू कैप्चर फाइनेंसिंग हेतु
  3. बिल्ड एनवायरनमेंट
  4. द्वितीय स्थान इंदौर
  5. रिवरफ्रंट डेवलपमेंट हेतु
  6. कोविड इनोवेशन
  7. द्वितीय स्थान इंदौर
  8. कोविद-19 रिस्पांस

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दी बधाई

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर मध्यप्रदेश का इंदौर अब स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भी पहले नंबर पर है. शुक्रवार को घोषित किए गए स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में इंदौर को विभिन्न श्रेणियां में अलग-अलग 7 अवार्ड प्राप्त हुए हैं. जिसमें स्मार्ट सिटी के अलावा अर्बन एनवायरनमेंट, वॉटर, सैनिटेशन एवं अन्य श्रेणी शामिल की गई है. इधर इस घोषणा के बाद इंदौर नगर निगम ने अपनी खुशी जताते हुए इसे शहर के विकास का प्रतीक बताया है.

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में इंदौर पहने नंबर पर: दरअसल, इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कांटेस्ट 2022 के लिए आज जारी हुई रैंकिंग में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर रहने के साथ इंदौर शहर स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में देश में प्रथम स्थान पर रहा. इस कांटेस्ट में सबसे ज्यादा पुरस्कार इंदौर ने जीते हैं. जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात के सूरत और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का आगरा शहर है. इसके अलावा ग्वालियर और सागर को इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कारण पुरस्कार मिला है. जबकि जबलपुर को 311 एप के सफल क्रियान्वयन को लेकर पुरस्कृत किया गया है.

Indore best smart city in country
वॉटर प्रोजेक्ट अवार्ड

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दी बधाई: इंदौर को यह पुरस्कार शहर की नदियों को साफ करने के अलावा एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने और कचरे से सीएनजी गैस बनाने जैसे प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है. आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इंदौर समेत मध्य प्रदेश को पुरस्कार मिलने पर ट्वीट कर बधाई दी है. गौरतलब है मध्य प्रदेश के सात शहरों में 779 प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किए गए थे. जिन पर करीब 15000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया 27 सितंबर को इंदौर में आयोजित होने वाले स्मार्ट सिटी नेशनल कांफ्रेंस में उक्त पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे. गौरतलब है स्मार्ट सिटी पुरस्कार की अलग-अलग श्रेणियां में देश भर के विभिन्न शहरों से 845 प्रविष्टियां शामिल की गई थी, इनमें से 66 शहरों को उनके उल्लेखनीय कार्यों और प्रयासों की बदौलत पुरस्कृत किया गया है.

Indore best smart city in country
ईकोनॉमी में अवार्ड

इंदौर को इन श्रेणियां में मिले पुरस्कार:

  1. सैनिटेशन-प्रथम पुरस्कार
  2. गोवर्धन बायो सीएनजी प्लांट के लिए
  3. अर्बन एनवायरनमेंट प्रथम पुरस्कार
  4. एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट इन इंदौर, अहिल्या वर्टिकल गार्डन के लिए
Indore best smart city in country
अर्बन एनवायरमेंट में अवार्ड

ये भी पढ़ें...

वाटर प्रथम पुरस्कार

  1. सरस्वती एवं कान्ह नदी प्रोजेक्ट (संकल्प)
  2. रेनवाटर हार्वेस्टिंग वाटर + 2 वाटर सरप्लस
  3. रेजुएशन आफ लेक्स
  4. वेल्स एंड स्टेप वेल्स ऑफ़ इंदौर

इकोनामी:

  1. द्वितीय स्थान इंदौर
  2. वैल्यू कैप्चर फाइनेंसिंग हेतु
  3. बिल्ड एनवायरनमेंट
  4. द्वितीय स्थान इंदौर
  5. रिवरफ्रंट डेवलपमेंट हेतु
  6. कोविड इनोवेशन
  7. द्वितीय स्थान इंदौर
  8. कोविद-19 रिस्पांस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.