उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी लोगों का तांता हमेशा लगा रहता है. चाहे राजनेता हों, फिल्म अभिनेता, बिजनेसमैन, टीवी सीरियल एक्टर या फिर क्रिकेटर सभी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आते हैं. यहां भक्तों की भीड़ हमेशा रहती है. इसी दौरान सोमवार को भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल पत्नी मेहा संग उज्जैन विश्व प्रसिद्ध महाकलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. अक्षर पटेल इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर मध्यप्रदेश आए हैं.
अक्षर पटेल ने पत्नी संग किया बाबा महाकाल का दर्शन: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से खेला जाना है. ये 5 मार्च तक चलेगा. इसी को लेकर लगातार टीम डंडिया के खिलाड़ी मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं. जहां सबसे पहले वे बाबा महाकाल का दर्शन करने जा रहे हैं. सोमवार को इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर अक्षर पटेल पत्नी मेहा संग महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. शादी के 1 माह बाद नवविवाहिता जोड़े ने बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. सोमवार तड़के सुबह 3 बजे होने वाली भस्म आरती में दोनों शामिल हुए. इसके बाद गर्भगृह में जाकर पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. अक्षय पटेल और मेहा 26 जनवरी 2023 को विवाह बंधन में बंधे हैं.
बाबा महाकाल से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...
|
गर्भगृह में नव जोड़े ने किया पूजन: रविवार को भारतीय क्रिकेटर के.एल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया था. इसके बाद अब सोमवार सुबह नवविवाहिता जोड़ा अक्षर पटेल पत्नी मेहा संग बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल के नन्दी हॉल में आरती कर दर्शन लाभ लिया. आरती के बाद दोनों ने गर्भगृह में पुजारी के माध्यम से पूजन अभिषेक किया. अक्षर पटेल मंदिर में धोती सोला ओढ़े और मेहा ने पीली रंग की साड़ी पहने एक साथ बाबा महाकाल का पूजा किया. दोनों की जोड़ी बहुत ही सुंदर और सिम्पल दिखाई दे रही थी.
श्रद्धालुओं की लगी रहती है भीड़: दरअसल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. आम हो या खास हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम दर्शन को पहुंचते है. उसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य अक्षर पटेल पत्नी के साथ शादी के एक माह बाद दर्शन लाभ लेने पहुंचे.