ETV Bharat / bharat

इंडिया रेटिंग्स ने घटाई रेटिंग, 7 फीसदी किया GDP ग्रोथ का अनुमान - जीडीपी ग्रोथ अनुमान

इंडिया रेंटिंग ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है. इस रेटिंग एजेंसी ने अगले वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि के अपने अनुमान को घटाकर 7.0-7.2 प्रतिशत कर दिया है. इंडिया रेटिंग्स ने दो तरह की परिस्थितियों को सामने रखकर अलग-अलग अनुमान लगाए हैं. रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2023 में प्राइवेट कंजम्प्शन के घटकर 8 से 8.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है

India Ratings Revises FY23 GDP Growth Forecast
India Ratings Revises FY23 GDP Growth Forecast
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन युद्ध का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय है. ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच की यूनिट इंडिया रेटिंग ने भारत की रेटिंग में बदलाव करते हुए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कमी की है. रेटिंग एजेंसी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 प्रतिशत से कम कर दिया है. उसका अनुमान है कि दुनिया भर में मची हलचल और बुधवार को 40 से 60 आधार अंकों की गिरावट के कारण भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से 7.2 के बीच रहेगा.

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि बदली हुई भू-राजनीतिक स्थिति के कारण वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल-मार्च 2023 की अवधि) के लिए दो स्थितियां बन रही हैं. यदि कच्चे तेल की कीमतें तीन महीने तक ऊंचे स्तर पर रहती है तो वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वद्धि 7.2 फीसदी रह सकती है और यदि कीमतें इस अवधि के बाद भी ऊंचे स्तर पर रहती हैं तो जीडीपी वृद्धि और भी कम सात प्रतिशत रहेगी. दोनों ही आंकड़े जीडीपी वृद्धि के पहले के 7.6 फीसदी के अनुमान से कम हैं.

इस साल जनवरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से किए गए कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में सामने आया कि सामान्य आर्थिक स्थिति के संबंध में बेहतर सेंटिमेंट के कारण करेंट सिचुएशन इनडेक्स में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन बाजार में निराशा का माहौल बना है. रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2023 में प्राइवेट कंजम्प्शन के घटकर 8 से 8.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इंडिया रेटिंग ने अपने बयान में कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण उपभोक्ता के सेंटिमेंट में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे कमोडिटी की कीमतें और महंगाई बढ़ रही है. रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर-2022-23 में प्राइवेट फाइनल कंज्पशन एक्सपेंडिचर (PFCE) सेनेरियो एक और दो में क्रमशः 8.1% और 8.0% बढ़ेगा. बता दें कि रेटिंग एजेंसी ने पहले के 9.4% ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था.

भारतीय अर्थव्यवस्था प्राइवेट कंजप्शन के कारण सुस्त नहीं पड़ी है, बल्कि देश जीडीपी ग्रोथ में 27 फीसदी प्रभाव के लिए ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटा इनकम (GFCF) जिम्मेदार है. यह पिछले कई साल से कमजोर रहा है. बड़े कॉरपोरेट्स का प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर की हालत को देखते हुए रेटिंग एजेंसी का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से यह और प्रभावित होगा. इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि कमोडिटी की कीमतों में उछाल और रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधान से ग्रोथ पर असर पड़ेगा. यह युद्ध खत्म होने के बाद ही स्पष्ट होगा.

इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यदि तीन महीने तक तेल की कीमतें इसी स्तर पर रहती हैं तो फाइनेंशियल ईयर 2023 में औसत खुदरा महंगाई दर (Retail inflation Rate) 5.8 फीसदी रह सकती है, जबकि अगर कीमतें छह महीने तक इसी स्तर पर रहेंगी तो खुदरा महंगाई 6.2 फीसदी रह सकती है.

पढ़ें : रूस-यूक्रेन वार्ता सफल होने की उम्मीद के बीच झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 740 अंक चढ़ा

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन युद्ध का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय है. ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच की यूनिट इंडिया रेटिंग ने भारत की रेटिंग में बदलाव करते हुए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कमी की है. रेटिंग एजेंसी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 प्रतिशत से कम कर दिया है. उसका अनुमान है कि दुनिया भर में मची हलचल और बुधवार को 40 से 60 आधार अंकों की गिरावट के कारण भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से 7.2 के बीच रहेगा.

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि बदली हुई भू-राजनीतिक स्थिति के कारण वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल-मार्च 2023 की अवधि) के लिए दो स्थितियां बन रही हैं. यदि कच्चे तेल की कीमतें तीन महीने तक ऊंचे स्तर पर रहती है तो वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वद्धि 7.2 फीसदी रह सकती है और यदि कीमतें इस अवधि के बाद भी ऊंचे स्तर पर रहती हैं तो जीडीपी वृद्धि और भी कम सात प्रतिशत रहेगी. दोनों ही आंकड़े जीडीपी वृद्धि के पहले के 7.6 फीसदी के अनुमान से कम हैं.

इस साल जनवरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से किए गए कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में सामने आया कि सामान्य आर्थिक स्थिति के संबंध में बेहतर सेंटिमेंट के कारण करेंट सिचुएशन इनडेक्स में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन बाजार में निराशा का माहौल बना है. रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2023 में प्राइवेट कंजम्प्शन के घटकर 8 से 8.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इंडिया रेटिंग ने अपने बयान में कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण उपभोक्ता के सेंटिमेंट में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे कमोडिटी की कीमतें और महंगाई बढ़ रही है. रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर-2022-23 में प्राइवेट फाइनल कंज्पशन एक्सपेंडिचर (PFCE) सेनेरियो एक और दो में क्रमशः 8.1% और 8.0% बढ़ेगा. बता दें कि रेटिंग एजेंसी ने पहले के 9.4% ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था.

भारतीय अर्थव्यवस्था प्राइवेट कंजप्शन के कारण सुस्त नहीं पड़ी है, बल्कि देश जीडीपी ग्रोथ में 27 फीसदी प्रभाव के लिए ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटा इनकम (GFCF) जिम्मेदार है. यह पिछले कई साल से कमजोर रहा है. बड़े कॉरपोरेट्स का प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर की हालत को देखते हुए रेटिंग एजेंसी का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से यह और प्रभावित होगा. इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि कमोडिटी की कीमतों में उछाल और रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधान से ग्रोथ पर असर पड़ेगा. यह युद्ध खत्म होने के बाद ही स्पष्ट होगा.

इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यदि तीन महीने तक तेल की कीमतें इसी स्तर पर रहती हैं तो फाइनेंशियल ईयर 2023 में औसत खुदरा महंगाई दर (Retail inflation Rate) 5.8 फीसदी रह सकती है, जबकि अगर कीमतें छह महीने तक इसी स्तर पर रहेंगी तो खुदरा महंगाई 6.2 फीसदी रह सकती है.

पढ़ें : रूस-यूक्रेन वार्ता सफल होने की उम्मीद के बीच झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 740 अंक चढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.