ETV Bharat / bharat

मांडविया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच व कोविड जांच सुविधा की समीक्षा की - omicron

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ देशों में कोरोना वायरस के केस बढ़ने को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच और कोविड परीक्षण सुविधा का निरीक्षण किया.

Mansukh Mandaviya
मनसुख मांडविया
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन सहित कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच सोमवार को यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच और कोविड परीक्षण सुविधा का जायजा लिया. सरकार ने हर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा, चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिये एक जनवरी से कोविड निगेटिव रिपोर्ट देना अनिवार्य बनाया गया है.

  • Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya reviews COVID-19 testing and screening facility at Delhi's Indira Gandhi International airport pic.twitter.com/S34YbQW5v3

    — ANI (@ANI) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जांच भारत की यात्रा से 72 घंटे पहले तक कराई जानी चाहिये है और प्रस्थान से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. मांडविया ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, 'विदेश से आने वाले यात्रियों के वास्ते एयर सुविधा सिस्टम और आरटी-पीसीआर जांच की सुविधाओं का नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाकर निरीक्षण किया.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है, भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को नागर विमानन सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा कि कुछ देशों, विशेष रूप से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के संदर्भ में दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है, जो एक जनवरी से प्रभाव में आये हैं.

ये भी पढ़ें - केंद्र ने उच्च जोखिम वाले देशों के हवाई यात्रियों के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन सहित कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच सोमवार को यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच और कोविड परीक्षण सुविधा का जायजा लिया. सरकार ने हर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा, चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिये एक जनवरी से कोविड निगेटिव रिपोर्ट देना अनिवार्य बनाया गया है.

  • Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya reviews COVID-19 testing and screening facility at Delhi's Indira Gandhi International airport pic.twitter.com/S34YbQW5v3

    — ANI (@ANI) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जांच भारत की यात्रा से 72 घंटे पहले तक कराई जानी चाहिये है और प्रस्थान से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. मांडविया ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, 'विदेश से आने वाले यात्रियों के वास्ते एयर सुविधा सिस्टम और आरटी-पीसीआर जांच की सुविधाओं का नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाकर निरीक्षण किया.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है, भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को नागर विमानन सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा कि कुछ देशों, विशेष रूप से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के संदर्भ में दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है, जो एक जनवरी से प्रभाव में आये हैं.

ये भी पढ़ें - केंद्र ने उच्च जोखिम वाले देशों के हवाई यात्रियों के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.