ग्वालियर। करीब 12 घंटे तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद नेहा शर्मा नामक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार दोपहर को पर्ल्स वैली स्कूल की बस कैंसर पहाड़िया की ढलान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. सड़क पर जा रही महिलाओं को बचाने के फेर में यह बस पलट गई थी, इसमें कुछ बच्चे और सड़क पर जा रही एक महिला घायल हो गई थी. महिला नेहा शर्मा मथुरा की रहने वाली थी और यहां नर्सिंग की परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ आई थी.
Gwalior Bus Accident: ढलान पर पलटी स्कूल बस, 2 बच्चे और 1 महिला घायल, बड़ी दुर्घटना टली
गर्भस्थ शिशु की एक दिन पहले हो गई थी मौत: नेहा 8 महीने की गर्भवती थी, नेहा अपने पति मानवेंद्र और 5 साल की बच्ची के साथ यहां आई थी. जिस समय यह दुर्घटना हुई वह कैंसर पहाड़ी से नीचे उतर रही थी. परिवार के अन्य लोग आगे चल रहे थे. सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर और सड़क पर जा रही महिलाओं को बचाने के लिए स्कूल बस के चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया और बस पलट गई, जिसके कारण बस में सवार तीन बच्चे एवं नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पता चला है कि नेहा के बस की चपेट में आने से उसका यूट्रस फट गया था. नेहा को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद उसे निकालने की कोशिश की और उसका ऑपरेशन किया गया. लेकिन यह ऑपरेशन सफल नहीं हो सका.
ग्वालियर में भीषण हादसा, बेकाबू कार ने लोगों को कंझावला की तरह कई मीटर तक घसीटा, Video
बस चालक के खिलाफ केस दर्ज: मृत बच्चे के जहर फैलने से उसकी मां नेहा की हालत खराब हो गई. इस मामले में स्कूल बस के चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पता यह भी चला है कि डीजल बचाने के चक्कर में पर्ल्स स्कूल की बस को ड्राइवर शॉर्टकट लेता हुआ कैंसर पहाड़िया से मांढरे की माता होते हुए शहर में ला रहा था. बता दें कि इन दिनों नर्सिंग की परीक्षाएं भी चल रही हैं, इसलिए कई छात्राएं बाहर से परीक्षा देने यहां आई हुई हैं. जिसके चलते कैंसर पहाड़ी पर इन दिनों पैदल चलने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई है.