ETV Bharat / bharat

MP: सिंधिया समर्थक एमपी के मंत्री ने त्यागे जूते-चप्पल, कहा- जब तक टूटी सड़कें नहीं बनेंगी नंगे पांव ही रहूंगा

मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता और मंत्री इन दिनों अजीबो गरीब हालत से गुजर रहे हैं. एमपी के उर्जा मंत्री और ग्वालियर चंबल के कद्दावर नेता प्रद्युमन सिंह का हाल कुछ ऐसा ही है. वो यूं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खेमे के माने जाते हैं मगर अपनी ही सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकते दिख रहे हैं. उन्होने ऐलान किया है कि अब वो तब तक पांव में जूते चप्पल नहीं पहनेंगे जब तक की ग्वालियर की टूटी सड़कें दुरुस्त नहीं हो जातीं. ग्वालियर में इन दिनों लोग सड़कों की खस्ताहाली से काफी नाराज हैं. कई बार तो विभागीय अधिकारी अपने मंत्री तक के आदेशों को हवा में उड़ा दे रहे हैं. जाहिर है आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है. हालांकि कांग्रेस इसे एक सियासी नौटंकी मान रही ही है. (gwalior pradyuman singh protest) (energy minister gave up shoes and slippers)

energy minister gave up shoes and slippers
सिंधिया समर्थक एमपी के मंत्री ने त्यागे जूते-चप्पल
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:15 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपनी ही विधानसभा की जर्जर सड़कों को नहीं बनवा पा रहे हैं. यही कारण है कि ऊर्जा मंत्री ने जूते-चप्पल त्याग दिए हैं. उन्होंने जनता से वादा किया है, कि जब तक विधानसभा क्षेत्र सड़के नहीं बन जाती तब तक वह नंगे पैर चलेंगे. (energy minister gave up shoes and slippers) भाजपा के मंत्री द्वारा शिवराज सिंह चौहान की सरकार के विरुद्ध मौन विरोध को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस का कहना है कि ऊर्जा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनकी ही बातों को प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है तो फिर आम जनता के कैसे काम होंगे.

शुरू हो गई सियासतः दरअसल उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा में सड़क नहीं बनने से नाराज हो गए हैं. उन्होंने जूते-चप्पल पहने छोड़ दिए. उन्होंने शहर की सड़कें न बन पाने के कारण शहर की जनता से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जब तक सड़के नहीं बन जाती तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. ऊर्जा मंत्री ने अपनी विधानसभा में जर्जर सड़कों का जायजा लिया. सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऊर्जा मंत्री इस तरह का प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. (angry over not being able to built roads in area) (gwalior pradyuman singh protest)

सिंधिया समर्थक एमपी के मंत्री ने त्यागे जूते-चप्पल

फिर दिखा मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अनोखा अंदाज, झूठ बोलने पर नगरपालिका CMO का माला पहनाकर किया स्वागत

अमृत योजना के तहत खोदी गईं सड़केंः शहर की सभी सड़कें बुरी तरह से खुदी पड़ी है. विभिन्न गलियों में अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन को डालने के लिए खोदा गया था. इसके बाद मरम्मत कार्य ना होने से आमजन को निकलने में काफी परेशानी हो रही है. उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कई बार अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, लेकिन अधिकारी उनकी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है. यही कारण है कि तोमर ने नंगे पैर चलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. (gwalior roads dug under amrut scheme) (energy minister gave up shoes and slippers)

कांग्रेस भी कूदी मैदान मेंः अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भी मैदान में आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि क्या आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस विधानसभा में एक मंत्री की अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो आम लोगों के क्या हालात होंगे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपनी ही विधानसभा में काम नहीं कर पा रहे है. इतना ही नहीं उनकी अधिकारी भी उनकी नहीं सुन रहे हैं. ऐसे में ऊर्जा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करना चाहिए. (gwalior congress also jumped in the fray) (gwalior pradyuman singh protest)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपनी ही विधानसभा की जर्जर सड़कों को नहीं बनवा पा रहे हैं. यही कारण है कि ऊर्जा मंत्री ने जूते-चप्पल त्याग दिए हैं. उन्होंने जनता से वादा किया है, कि जब तक विधानसभा क्षेत्र सड़के नहीं बन जाती तब तक वह नंगे पैर चलेंगे. (energy minister gave up shoes and slippers) भाजपा के मंत्री द्वारा शिवराज सिंह चौहान की सरकार के विरुद्ध मौन विरोध को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस का कहना है कि ऊर्जा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनकी ही बातों को प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है तो फिर आम जनता के कैसे काम होंगे.

शुरू हो गई सियासतः दरअसल उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा में सड़क नहीं बनने से नाराज हो गए हैं. उन्होंने जूते-चप्पल पहने छोड़ दिए. उन्होंने शहर की सड़कें न बन पाने के कारण शहर की जनता से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जब तक सड़के नहीं बन जाती तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. ऊर्जा मंत्री ने अपनी विधानसभा में जर्जर सड़कों का जायजा लिया. सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऊर्जा मंत्री इस तरह का प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. (angry over not being able to built roads in area) (gwalior pradyuman singh protest)

सिंधिया समर्थक एमपी के मंत्री ने त्यागे जूते-चप्पल

फिर दिखा मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अनोखा अंदाज, झूठ बोलने पर नगरपालिका CMO का माला पहनाकर किया स्वागत

अमृत योजना के तहत खोदी गईं सड़केंः शहर की सभी सड़कें बुरी तरह से खुदी पड़ी है. विभिन्न गलियों में अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन को डालने के लिए खोदा गया था. इसके बाद मरम्मत कार्य ना होने से आमजन को निकलने में काफी परेशानी हो रही है. उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कई बार अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, लेकिन अधिकारी उनकी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है. यही कारण है कि तोमर ने नंगे पैर चलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. (gwalior roads dug under amrut scheme) (energy minister gave up shoes and slippers)

कांग्रेस भी कूदी मैदान मेंः अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भी मैदान में आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि क्या आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस विधानसभा में एक मंत्री की अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो आम लोगों के क्या हालात होंगे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपनी ही विधानसभा में काम नहीं कर पा रहे है. इतना ही नहीं उनकी अधिकारी भी उनकी नहीं सुन रहे हैं. ऐसे में ऊर्जा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करना चाहिए. (gwalior congress also jumped in the fray) (gwalior pradyuman singh protest)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.