ETV Bharat / bharat

Gwalior Akshara Murder: छात्रा की हत्या मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के मकान पर चली JCB - मुख्य आरोपी का मकान गिराया

ग्वालियर में 2 छात्राओं पर फायरिंग कर एक छात्रा की हत्या (Gwalior Akshara Murder case) और दूसरी को घायल करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 7 बदमाशों को दबोच लिया है. शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपी के मकान पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया. इस मामले में नया खुलासा ये हुआ है कि आरोपियों के टारगेट पर घायल हुई छात्रा थी, लेकिन धोखे से गोली उसकी दोस्त के सीने में मार दी.

Gwalior Akshara Murder Case
छात्रा की हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 2:32 PM IST

छात्रा की हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार

ग्वालियर। छात्रा की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस संगीन मामले में हत्या के 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के मुख्य आरोपी और 30 हजार के इनामी सुमित रावत को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा. बता दें कि 10 जुलाई को रात में लगभग 8 बजे दोनों दोस्त सोनाक्षी शर्मा और अक्षया यादव अपने घर लौट रही थीं. जब ये दोनों छात्राएं सिकंदर कंपू की ओर जा रही थी तो इसी दौरान बाइक पर आए चार बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग करना शुरू कर दी. इससे दोनों छात्राएं जमीन पर गिर पड़ीं.

हत्याकांड में कुल 7 युवक : छात्राओं के जमीन पर गिरने के बाद सुमित ने गोली मारी, जो अक्षया के सीने में लगी. इसके बाद आरोपी सुमित सहित चारों बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल अक्षया यादव को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अक्षया यादव पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन है. वारदात के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि इस हत्याकांड में 7 आरोपी हैं. पुलिस ने हत्या की वारदात के दूसरे दिन एक आरोपी को रात में ही डबरा से गिरफ्तार कर लिया. वहीं गुरुवार को अन्य आरोपियों को दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया.

फरार होने की कोशिश, मुख्य आरोपी घायल : वहीं, गुरुवार रात छात्रा की हत्या का मास्टरमाइंड और शातिर बदमाश सुमित रावत को जब पुलिस महाराष्ट्र से लेकर लौट रही थी तो रास्ते में उसने बाथरूम जाने के लिए कहा. पुलिस ने गाड़ी रोक दी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी रुकी तो बदमाश सुमित ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी के पैर में चोट लग गई.

मृतक छात्रा नहीं थी टारगेट पर : अब इस पूरी घटना में एक नया मोड़ भी सामने आया है. आरोपियों ने जिस छात्रा अक्षया यादव को गोली मारी थी, वह उनका टारगेट नहीं थी. असल में इन आरोपियों का टारगेट अक्षया की दोस्त सोनाक्षी शर्मा थी. सुमित रावत उसको ही गोली मारने आया था लेकिन गलती से यह गोली अक्षया यादव को लगी. इस घटना की चश्मदीद सोनाक्षी शर्मा ने बताया है कि आरोपी सुमित पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था. कभी घर के दरवाजे पर आकर पत्थर मारता तो कभी उसका बाजार में पीछा करता था.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुख्य आरोपी को फांसी देने की मांग : पीड़ित छात्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी सुमित के खिलाफ उसने कई बार थाने में शिकायत भी की. इसके साथ ही सोनाक्षी शर्मा की परिजनों ने आरोपी सुमित रावत के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया था. लेकिन उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अक्षया यादव की मौत के बाद अब सोनाक्षी शर्मा और उसका परिवार सदमे में हैं. ये लोग डर के माहौल में हैं. उनका कहना है कि यह बदमाश अगर जिंदा रहा तो किसी दिन उनको भी मार देंगे. इसलिए उसे फांसी दी जानी चाहिए. इस मामले में एसडीएम विनोद सिंह व सीएमसपी विजय भदौरिया ने बताया कि मुख्य आरोपी के अवैध मकान को गिराया गया है.

छात्रा की हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार

ग्वालियर। छात्रा की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस संगीन मामले में हत्या के 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के मुख्य आरोपी और 30 हजार के इनामी सुमित रावत को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा. बता दें कि 10 जुलाई को रात में लगभग 8 बजे दोनों दोस्त सोनाक्षी शर्मा और अक्षया यादव अपने घर लौट रही थीं. जब ये दोनों छात्राएं सिकंदर कंपू की ओर जा रही थी तो इसी दौरान बाइक पर आए चार बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग करना शुरू कर दी. इससे दोनों छात्राएं जमीन पर गिर पड़ीं.

हत्याकांड में कुल 7 युवक : छात्राओं के जमीन पर गिरने के बाद सुमित ने गोली मारी, जो अक्षया के सीने में लगी. इसके बाद आरोपी सुमित सहित चारों बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल अक्षया यादव को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अक्षया यादव पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन है. वारदात के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि इस हत्याकांड में 7 आरोपी हैं. पुलिस ने हत्या की वारदात के दूसरे दिन एक आरोपी को रात में ही डबरा से गिरफ्तार कर लिया. वहीं गुरुवार को अन्य आरोपियों को दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया.

फरार होने की कोशिश, मुख्य आरोपी घायल : वहीं, गुरुवार रात छात्रा की हत्या का मास्टरमाइंड और शातिर बदमाश सुमित रावत को जब पुलिस महाराष्ट्र से लेकर लौट रही थी तो रास्ते में उसने बाथरूम जाने के लिए कहा. पुलिस ने गाड़ी रोक दी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी रुकी तो बदमाश सुमित ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी के पैर में चोट लग गई.

मृतक छात्रा नहीं थी टारगेट पर : अब इस पूरी घटना में एक नया मोड़ भी सामने आया है. आरोपियों ने जिस छात्रा अक्षया यादव को गोली मारी थी, वह उनका टारगेट नहीं थी. असल में इन आरोपियों का टारगेट अक्षया की दोस्त सोनाक्षी शर्मा थी. सुमित रावत उसको ही गोली मारने आया था लेकिन गलती से यह गोली अक्षया यादव को लगी. इस घटना की चश्मदीद सोनाक्षी शर्मा ने बताया है कि आरोपी सुमित पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था. कभी घर के दरवाजे पर आकर पत्थर मारता तो कभी उसका बाजार में पीछा करता था.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुख्य आरोपी को फांसी देने की मांग : पीड़ित छात्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी सुमित के खिलाफ उसने कई बार थाने में शिकायत भी की. इसके साथ ही सोनाक्षी शर्मा की परिजनों ने आरोपी सुमित रावत के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया था. लेकिन उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अक्षया यादव की मौत के बाद अब सोनाक्षी शर्मा और उसका परिवार सदमे में हैं. ये लोग डर के माहौल में हैं. उनका कहना है कि यह बदमाश अगर जिंदा रहा तो किसी दिन उनको भी मार देंगे. इसलिए उसे फांसी दी जानी चाहिए. इस मामले में एसडीएम विनोद सिंह व सीएमसपी विजय भदौरिया ने बताया कि मुख्य आरोपी के अवैध मकान को गिराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.