अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए शुक्रवार को अपने प्रचार के समापन के साथ 31 से अधिक रैलियों को संबोधित किया और तीन बड़े रोड शो का नेतृत्व किया. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से है. शनिवार प्रचार का आखिरी दिन था। राज्य की 93 सीट के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर को निर्धारित है. वहीं, 89 सीट के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था.
-
WATCH | PM Narendra Modi greeting the public gathered on the streets from his convoy in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/xb5Ak5SPRw
— ANI (@ANI) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">WATCH | PM Narendra Modi greeting the public gathered on the streets from his convoy in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/xb5Ak5SPRw
— ANI (@ANI) December 2, 2022WATCH | PM Narendra Modi greeting the public gathered on the streets from his convoy in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/xb5Ak5SPRw
— ANI (@ANI) December 2, 2022
मोदी के जनसंपर्क का एक प्रमुख आकर्षण बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में उनका रोड शो था, जिसे भाजपा के सूत्रों ने देश में 'सबसे लंबा और सबसे बड़ा' बताया. उन्होंने दावा किया कि यह लगभग 50 किलोमीटर का रोड शो था और शहर की 13 विधानसभा सीट और गांधीनगर की एक विधानसभा सीट से होकर गुजरा.
भाजपा के एक नेता ने दावा किया, 'जनता का उत्साह और स्नेह स्पष्ट था क्योंकि इस दूरी को पार करने में लगभग चार घंटे लग गए. प्रतिक्रिया हमारी अपेक्षाओं से परे थी और हमारा मानना है कि 10 लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हुए.'
ये भी पढ़ें - ईवीएम को दोष देना संकेत है कि कांग्रेस गुजरात चुनाव में हार स्वीकार कर चुकी है : मोदी
(पीटीआई-भाषा)